टीवी शो गुम है किसी के प्यार में पिछले दो सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है और टीआरपी गेम में ये शो अकसर नम्बर दो पर बना ही रहता है। इस शो के मुख्य कलाकार आयशा सिंह, नील भट्ट और एश्वर्या शर्मा आज घर-घर अपने किरदार की वजह से जाने जाते हैं। इन तीनों के लव ट्रायंगल पर आधारित इस शो में एश्वर्या शर्मा पाखी का किरदार कर रही हैं जो कि शो के शुरू से ही काफी ग्रे शेड वाला कैरेक्टर रहा है और अब कहानी में पाखी को पॉजिटिव लाइट में दिखाना शुरू किया गया है। पाखी के रूप में ऐश्वर्या की लोकप्रियता का अंदाजा भी इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर ऐसे कई लोग हैं जो शो में दिखाए पाखी की चालबाजियों के लिए एश्वर्या को खरी खोटी सुनाते रहते हैं।
अपने इस किरदार के बारे में ऐश्वर्या ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि शुरू में उन्हें पाखी की भूमिका निभाने में अपना मेंटल हेल्थ प्रभावित होता दिख रहा था। ऐश्वर्या बताती हैं कि शुरू में जब पाखी को जलन होती थी तो उन्हें समझ नहीं आता था। उन्हें लगता था कि पाखी को आगे बढ़ जाना चाहिए क्योंकि ये बहुत क्लियर था कि विराट उसे प्यार नहीं करता है।
ऐश्वर्या के मन में ये ख्याल आते थे कि क्यों पाखी को विराट के पीछे जाना है, जब वो खुद एक ट्रैवल ब्लॉगर है। उसे करियर ओरिएंटेड होना चाहिए। वो इस बारे में नील से भी बात करती थी।
नील ने दी ऐश्वर्या को सलाह
शो में विराट की भूमिका निभा रहे एक्टर नील भट्ट, जो कि ऐश्वर्या के रियल लाइफ पार्टनर भी हैं, ने इस मामले में एक्ट्रेस को सबसे कीमती सलाह दी थी और इसी सलाह की वजह से ऐश्वर्या अब तक इस शो में अच्छा काम कर रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि नील ने ही उन्हें समझाया था कि ये टीवी की कहानी है और इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। ऐश्वर्या बताती हैं कि वो नील की इसी बात को गांठ बांधकर अपने काम को शो में अच्छे से करती जा रही हैं।