ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
‘रामायण’ में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर्स, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे

‘रामायण’ में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर्स, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे

इन दिनों दूरदर्शन पर रामानंद सागर की ‘रामायण’ का पुनः प्रसारण हो रहा है। लॉकडाउन के बीच घर बैठे लोगों का मनोरंजन करने के उद्देश्य से दूरदर्शन ने 33 साल बाद एक बार फिर इसे चैनल पर दिखाने का फैसला लिया। दूरदर्शन का किया गया यह प्रयोग इतना ज्यादा सफल हुआ कि रातों-रात एक बार फिर चैनल की टीआरपी आसमान छूने लगी। घर पर बच्चे और बुज़ुर्ग एक साथ बैठकर इसका आनंद ले रहे हैं। आलम तो यह है कि ‘रामायण’ के प्रसारण में दूरदर्शन की छोटी सी चूक भी इसे ट्विटर पर ट्रोल कर देती है। कहना गलत नहीं होगा कि इतने सालों बाद भी ‘रामायण’ की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।   
https://hindi.popxo.com/article/corona-tracking-aarogya-setu-app-in-hindi-885917

‘रामायण’ के एक्टर्स, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे

सालों पहले ‘रामायण’ के टीवी पर आते ही सड़कें सुनसान हो जाया करती थीं। सभी टकटकी लगाए टीवी पर ‘रामायण’ का हर एपिसोड बड़े ध्यान से देखा करते थे। इतना ही नहीं ‘रामायण’ में राम-सीता का किरदार निभाने वाले एक्टर्स को असल ज़िंदगी में भी भगवान सा दर्जा प्राप्त हो गया था। वहीं हर एक्टर अपने असली नाम से कम और निभाए गए किरदार के नाम से ज्यादा पहचाना जाने लगा था। फिर चाहे वो रावण हो या फिर भरत व विभीषण।

But with time, all these stars went fading away in the sky of popularity. People started forgetting them. In such a situation, when TV’s ‘Ramayana’ started airing again after so many years, everyone became curious to know that what all these actors have said now and what are they doing? Recently, Ram-Laxman and Sita came on Kapil Sharma’s show but many big actors were missing here too. You will be sad to know that many actors who played important roles in ‘Ramayana’ are no longer in this world. We are talking about some such actors here.  

हनुमान- दारा सिंह 

बिना हनुमान जी के ‘रामायण’ अधूरी है। श्री राम के सेवक, पवन पुत्र हनुमान का किरदार निभाना कोई आसान बात नहीं है। ‘रामायण’ में इस किरदार को सफलतापूर्वक निभाया था दिवंगत एक्टर दारा सिंह ने। दारा सिंह न सिर्फ एक जाने-माने रेसलर थे बल्कि बेहतरीन एक्टर भी थे। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। आखिर बार उन्होंने फिल्म ‘जब वी मेट’ में करीना कपूर के दादा का रोल किया था। साल 2012 में हार्ट अटैक के बाद ब्रेन डैमेज के चलते दारा सिंह ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। आज भी जब टीवी के सबसे लोकप्रिय हनुमान का ज़िक्र होता है तो ज़ेहन में सबसे पहले दारा सिंह का चेहरा ही उभरकर आता है।

भरत- संजय जोग 

‘रामायण’ में जब भरत अपने भाई राम को वनवास से वापस अयोध्या ले जाने आते हैं तो उस सीन को देखकर सभी की आंखें नम हो जाती हैं। भरत का किरदार निभाने वाले एक्टर संजय जोग ने उस किरादर में मानों जान फूंक दी हो। आपको जानकर दुख होगा कि संजय जोग भी अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। उन्होंने मात्र 40 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। भरत के किरदार ने संजय जोग को उस समय काफी लोकप्रियता दी। इसी के चलते उन्हें कुछ बॉलीवुड फिल्में जैसे- हमशक्ल, जिगरवाला और बेटा हो तो ऐसा में काम भी किया। मगर साल 1995 में लीवर फेल होने की वजह से उनका निधन हो गया। 

सुग्रीव- श्याम सुंदर कलानी

ADVERTISEMENT
‘रामायण’ में श्री राम ने किष्किंधा नरेश सुग्रीव की सहायता से ही लंका पर आक्रमण किया था। बाकी सभी किरदारों की तरह सुग्रीव भी ‘रामायण’ के अहम किरदारों में से एक है। सीरियल में ‘सुग्रीव’ का किरदार दिवंगत एक्टर श्याम सुंदर कलानी ने निभाया था। इस किरदार को निभाकर वे घर-घर सुग्रीव नाम से लोकप्रिय हो गए थे। कुछ दिनों पहले ही हरियाणा स्थित कालका के पास पिंजौर नामक जगह पर उन्होंने अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से एंटरटेनमेंट की दुनिया और सुर्खियों से काफी दूर थे। खबरों की मानें तो एक्टर श्याम सुंदर कलानी कैंसर से पीड़ित थे, काफी दिनों से उनकी हालत ठीक नहीं थी और उसी के चलते उनका निधन हो गया। अब इसे इत्तेफाक कहें या कुछ और लेकिन जब उनका निधन हुआ, उन्हीं दिनों ‘रामायण’ में सुग्रीव-बाली युद्ध के एपिसोड का प्रसारण किया जा रहा था। 

मंथरा- ललिता पवार 

Lalitha Pawar, who plays Manthara in ‘Ramayana’, was a popular actress of the past and was well known for the negative characters she played. In his film career, he worked in more than 700 films including Hindi, Marathi and Gujrati cinema. Lalita Pawar was also awarded the ‘First Lady of Indian Cinema’ by the Government of India for her work. After ‘Ramayana’, many people came to know him by the name of Manthara. Lalita Pawar took her last breath in 1998 at Aundh in Pune. 

विभीषण- मुकेश रावल 

रामानंद सागर की ‘रामायण’ में विभीषण का किरदार निभाने वाले एक्टर मुकेश रावल भी अब इस दुनिया में नहीं रहे। साल 2016 में एक ट्रेन एक्सीडेंट के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस दुनिया को अलविदा कहने से पहले मुकेश रावल कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नज़र आ चुके हैं। फिल्मों की बात करें तो वे ज़िद (1994), यह मझधार (1996), लहू के दो रंग (1997), सत्ता (2003), औज़ार (1997), मृत्युदाता (1997) और कसक (2005) जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके थे। वहीं ‘रामायण’ के अलावा मुकेश रावल ने ‘आहा’, हसरतें, और बींद बनूंगा घोड़ी चढ़ूंगा’ जैसे सीरियल्स में भी काम किया था। इसके अलावा वे गुजरती फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी सक्रिय थे। 

इंद्रजीत- विजय अरोड़ा 

Vijay Arora, who played Ravana’s son Indrajit in ‘Ramayana’, was a well-known Bollywood actor from the 70s and 80s. He acted in more than 40 films in Bollywood. He has also worked in the film ‘Naseeb’ with Hema Malini, ‘Nishan’ with Rajesh Khanna and ‘100 Days’ with Madhuri Dixit. He gained the most popularity from the film ‘Yaadon Ki Baaraat’. In 2007, he died of stomach cancer and at the age of 62, Vijay Arora said goodbye to this world. 

कौशल्या- जयश्री गड़कर 

ADVERTISEMENT
Actress Jayashree, who plays the character of Kaushalya, the wife of King Dasharatha and the mother of King Rama, in Ramanand Sagar’s Ramayana, is no longer in the world. Jayashree Ghadkar was a famous Marathi actress. Let me tell you that not only in serial but also in real life, he married actor Bal Dhuri, who plays Dasharatha. Bal Dhuri is also a famous Marathi actor. In his career Jayashree Ghadkar acted in more than 250 films. In the year 2008, Jayashree Ghadkar said goodbye to this world. 
https://hindi.popxo.com/article/actor-anoop-soni-reveals-about-balika-vadhu-tv-serial-in-hindi-885945
 
14 Apr 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT