ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
सलमान खान ने सिर्फ 2 मिनट में बनाई शानदार पेंटिंग, वायरल हुआ वीडियो

सलमान खान ने सिर्फ 2 मिनट में बनाई शानदार पेंटिंग, वायरल हुआ वीडियो

देशभर में फैल रहे कोरोना वायरस कोविड-19 (coronavirus covid-19) के खतरे के चलते ज्यादातर लोग घरों में कैद हैं यानि कि सेल्फ आइसोलेशन में हैं। बॉलीवुड जगत की बात करें तो इन दिनों ज्यादातर सेलेब्स शूटिंग कैंसिल हो जाने की वजह से छुट्टी पर चल रहे हैं। इन दिनों कोई होम वर्कआउट कर वीडियो शेयर कर रहा है तो कोई अपने परिवार वालों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहा है। इसी के चलते बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी इस समय का सही इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं। 
दरअसल, सलमान खान  (Salman Khan) ने हाल ही में एक पेंटिंग बनाई है जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है। सलमान खान भी इन दिनों कोरोना वायरस के चलते छुट्टी पर चल रहे हैं। क्योंकि उनकी आने वाली फिल्म राधे की शूटिंग और विदेशों में होने वाले कई शोज भी टल गये हैं। ऐसे में सलमान ने घर पर रहकर टाइम पास करने का सबसे बेहतर आईडिया निकाला है। सभी जानते हैं कि उन्हें फिल्मों के अलावा पेंटिंग करने भी बहुत शौक है। सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर  पेंटिंग करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। 

इस वीडियो में सलमान खान एक ब्लैक एंड व्हाइट ड्राइंग करते दिख रहे हैं। वो एक सफेद पेपर पर काले रंग से ड्राइंग करते हैं और चंद ही मिनटों में उससे दो महिलाओं के सुंदर स्केच बना लेते हैं। उनकी इस 2 मिनट वाली पेटिंग की फैंस खूब तारीफें कर रह हैं। सलमान ने इस पेटिंग के जरिए देश में एकता और सौहार्द का संदेश दिया है।

https://hindi.popxo.com/article/anup-jalota-in-isolation-due-to-coronavirus-latest-update-in-hindi-881537

यूं तो सलमान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं लेकिन एक्टिंग के अलावा उन्हें पेंटिंग का भी शौक है। सलमान अपनी क्रिएटिविटी को कैनवास पर जब उतारते हैं तो सारे देखने वाले यही कहते हैं कि जरूर ये किसी एक्सपर्ट का काम है। जी हां वो अपनी ज्यादातर पेंटिंग्स इंक, चारकोल और एक्रेलिक के इस्तेमाल से बनाते हैं और यही उनकी खासियत है। आपको बता दें कि उनकी कई पेंटिंग्स को नीलाम किया जा चुका है और कुछ उनके घर की दीवारों पर भी लगी हैं।

https://hindi.popxo.com/article/big-budget-bollywood-films-release-date-postpone-due-to-coronavirus-in-hindi-881308

आपको बता दें कि जल्द ही सलमान खान फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा सलमान कभी ‘ईद कभी दिवाली’ में भी मुख्य भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म में उनके साथ बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट और फर्स्ट रनरअप आसिम रियाज भी नजर आ सकते हैं।

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/coronavirus-checklist-things-to-do-and-avoid-during-self-isolation-in-hindi-881409
19 Mar 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT