Hui hai #BalikaVadhu ki journey ek baar fir se start. 😍
— COLORS (@ColorsTV) April 14, 2020
Dekhiye Mon-Fri at 6 PM, only on #Colors.#AvikaGor
Anytime on @justvoot pic.twitter.com/cXrNgYrpTM
इस धरावाहिक की कहानी ग्रामीण राजस्थान में स्थापित एक बाल दुल्हन के जीवन के चारों ओर घूमती है। शो का हर एपिसोड काफी पसंद किया गया था। इसकी कहानी के लीड रोल में अविका गौर और अविनाश मुखर्जी शामिल थे। उन्होंने आनंदी और जगदीश के बचपन का रोल प्ले किया था। वहीं प्रत्युषा बनर्जी और शशांक व्यास ने आनंदी-जगदीश के यंग कैरेक्टर्स को प्ले किया था। साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला, स्मिता बंसल, तोरल रासपुत्रा और सुरेखा सिकरी भी शो का अहम हिस्सा थे।
Balika Vadhu comes back @ColorsTV from today ,Monday to Friday at 6pm.
— Annup Sonii (@soniiannup) April 13, 2020
Was lucky to be part of this iconic show…😊@BansalSmita_ @shasha303 @avika_n_joy @rajcheerfull #SurekhaSikriJi @sidharth_shukla #Sidharthsengupta #purnendushekhar @LataShreedhar #sphereorigin @sritianne pic.twitter.com/1tRYYTFCE5
इस शो का अहम हिस्सा रह चुके एक्टर अनूप सोनी (Anup Soni) ने ट्वीट कर फैंस को ये जानकारी दी कि ‘बालिका वधू’ ने एक बार फिर से टीवी पर वापसी कर ली है। बता दें, अनूप सोनी ने बालिका वधू ने भैरों धर्मवीर सिंह का रोल प्ले किया था। उन्होंने बालिका वधू शो से जुड़ी कई तस्वीरें साझा कर लिखा, ”बालिका वधू ने कलर्स पर कमबैक कर लिया है।देखें सोमवार से शुक्रवार शाम 6 बजे। मैं इस आइकॉनिक शो का हिस्सा बनकर खुद को लकी समझता हूं।’
लेकिन क्या आपको पता है कि इस शो में भैरव का किरदार निभाने वाले अनूप सोनी इस शो को करने से तीन बार रिजेक्ट कर चुके थे। जी हां, खुद अनूप सोनी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था वो इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे। अनूप सोनी ने बताया, उस वक्त मेरा सीआईडी स्पेशल ब्यूरो खत्म हो गया था और मैं एक ब्रेक लेना चाहता था। इसके अलावा, कलर्स ने उस समय शो लॉन्च नहीं किया था, इसलिए मैं शो को लेकर मेरी दिलचस्पी कम थी। मुझे प्रोडक्शन हाउस और लेखकों से बहुत सारे फोन आए लेकिन मैंने दो-तीन बार शो के लिए मना कर दिया क्योंकि मैं एक ब्रेक लेना चाहता था। जैसा कि कहते हैं जो होना तय है, वो होगा, इसलिए मैंने शो किया और ये आइकॉनिक हो गया।’
बता दें यह धारावाहिक टीवी पर सबसे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाला पहला शो था। साल 2008 से शुरू हुए इस धारावाहिक ने साल 2016 तक टीवी पर दो हजार से ज्यादा एपिसोड पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।