ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
इन कारणों से क्ले मास्क होता है स्किन के लिए बेस्ट, जानें इसके 4 फायदे

इन कारणों से क्ले मास्क होता है स्किन के लिए बेस्ट, जानें इसके 4 फायदे

यह एक क्लासिक ब्यूटी प्रोडक्च है जिससे आपको क्लीन, स्मूथ और ब्राइटनिंग बाल और स्किन मिलते हैं। इनका इस्तेमाल आमतौर पर एक्सेस ऑयल को कम करने के लिए किया जाता है। साथ ही इससे क्लोग पोर्स भी खुल जाते हैं। क्ले मास्क ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन के लिए बहुत ही अच्छा हो जाता है। अलग-अलग स्किन टाइप के लिए अलग-अलग क्ले मास्क काम आते हैं। क्ले मास्क अलग-अलग क्ले से बनाए जाते हैं जो ऑयल और बैक्टीरिया को दूर करता है और क्लीन स्किन देता है। जिन क्ले मास्क का इस्तेमाल किया जाता है उनका पीएच थोड़ा नेगेटिव होता है और हमारी स्किन का पीएच थोड़ा पॉजिटिव होता है। यहां हम आपके लिए क्ले मास्क इस्तेमाल करने के कुछ फायदों के बारे में बताने वाले हैं-

एक्ने से लड़े

एक्ने के कारण रेडनेस, डलनेस और स्किन पर इरिटेशन हो सकती है। ऐसे में क्ले मास्क का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को सूथिंग और अच्छा महसूस होता है। साथ ही स्किन पर दोबारा एक्ने की दिक्कत नहीं होती है। क्ले मास्क आपके पोर्स को डिटॉक्स करता है और साथ ही बैक्टीरिया भी दूर करता है और स्किन के सरफेस को क्लीन रखने में मदद करता है।

ऑयल को करे एब्जॉर्ब

क्ले मास्क से हर तरह की स्किन को फायदा मिलता है। इसमें तेल को सोखने की क्षमता होती है और इस वजह से ये ग्रीसी स्किन के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। अगर आप किसी क्ले मास्क को टेस्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आप व्हाइट क्ले या फिर काओलिन क्ले का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सर्कुलेशन को करे बूस्ट

तुलसी के फायदे चेहरे के लिए

क्ले मास्क, खासकर वो जो बेन्टोनाइट क्ले से बनते हैं, स्किन सेल्स में ऑक्सिजन के फ्लो को बढ़ाने में मदद करते हैं। इससे कोलाजन का प्रोडक्शन बढ़ता है और स्किन का रीजनरेशन होता है जिससे आपक रैडिएंट और यूथफुल अपीयरेंस मिलता है।

ADVERTISEMENT

त्वचा की अशुद्धियों को दूर करे

आपकी त्वचा रोजाना धूल, मिट्टी और कई अन्य अशुद्धियों के संपर्क में आती है और इसकी वजह से स्किन डल हो जती है। ऐसे में क्ले मास्क आपकी स्किन में मौजूद टॉक्सिन को दूर करने में मदद करते हैं। हालांकि, आपको याद रखना चाहिए कि आप अपनी स्किन टाइप के मुताबिक ही क्ले मास्क का चुनाव करें और इसके लिए आप डर्माटॉलोजिस्ट से संपर्क कर सकती हैं।

30 Sep 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT