अभिषेक बच्चन ने शेयर की ऐश्वर्या राय की खूबसूरत Unseen Pic, एक्टर ने अपनी वाइफ के लिए लिखी ये बात
अभिषेक बच्चन जितना एक्टिव सोशल मीडिया पर रहते हैें, उनकी बेटर हाफ, मिस वर्ल्ड रह चुकी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय उतना ही सोशल मीडिया को लेकर चूजी हैं। ऐश्वर्या सिर्फ लाइफ के खास मौकों पर ही फैन्स के साथ कुछ अपडेट शेयर करती हैं, वो भी काफी कम ही होते हैं। एक्ट्रेस के 49वें जन्मदिन पर उनके पति और एक्टर अभिषेक बच्चन ने बेहद प्यारे अंदाज में पत्नी को जन्मदिन की बधाई दी और साथ में एक्ट्रेस के फैन्स के लिए उनकी नई तस्वीर भी शेयर की है। अभिषेक ने ऐश्वर्या की जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी एक ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी वाली तस्वीर शेयर की है जिसमें वो सूती साड़ी पहनी हुई हैं और बालों में गजर लगाते हुए मुस्कुरा रही हैं।

इस तस्वीर के साथ एक्टर ने लिखा है, हप्पी बर्थडे वाइफी, लव, लाइट, पीस और एटरनल सक्सेस।अभिषेक के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने एक्ट्रेस को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इनमें ईषा देओल, जोया अख्तर, सोनाली बेंद्रे, अनुपम खेर समेक कई सेलेब्स ने कमेंट में एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दी है। ऐश्वर्या और अभिषेक ने साल 2007 में शादी की थी।
दोनों ने इसी साल की शुरूआत में पहले अपना इंगेजमेंट अनाउंस किया था, फिर अप्रैल में इस कपल ने खूब धूम धाम से शादी की थी। शादी के पहले 2006 में इन दोनों की तीन फिल्में रिलीज हुई थी जिसमें धूम 2, गुरु और उमरैव जान शामिल है। दोनों ने एक दूसरे को धूम 2 के सेट पर पसंद करना शुरू किया था।