ADVERTISEMENT
अभिषेक बच्चन की फिल्म The Big Bull का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखा उनका दमदार अंदाज
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म द बिग बुल (The Big Bull) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन स्टॉक ट्रेडर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे और भारत के सबसे अमीर आदमी बनते हुए दिखेंगे। ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है।
इस फिल्म में अभिषेक बच्चन स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता का किरदार निभाएंगे। पिछले साल फिल्ममेकर हंसल मेहता ने स्कैम 1992 पर वेब सीरीज बनाई थी। इस कहानी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। ये शो बहुत ही पसंद किया गया था।
अभिषेक बच्चन की फिल्म का ट्रेलर काफी हद तक हर्षद मेहता की कहानी से मिलता है। हालांकि, डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने इस ट्रेलर को बॉलीवुड फ्लेवर दिया है। फिल्म में हाई स्पीड कार सीक्वेंस हैं और स्टाइलिश डायलॉग हैं। यहां तक कि इसमें एक दो रोमांटिक गाने भी हैं।
इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज भी अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा निकिता दत्ता और सोहम शाह भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म को अजय देवगन और आनंद पंडित ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 8 अप्रैल 2021 को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
कुछ समय पहले ही फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें अजय का वॉइस ऑवर सुनाई दिया था। इसमें अजय कहते हुए दिखे थे कि, छोटे घरों में पैदा होने वालों को अक्सर, बड़े सपने देखने से मना कर देती है दुनिया। इसलिए उसने अपनी दुनिया खड़ी कर दी।
गौरतलब है कि पहले इस फिल्म को पिछले साल अक्टूबर में रिलीज किया जाना था लेकिन कोविड-19 को देखते हुए फिल्म की रिलीज हो लेट कर दिया गया। इसके बाद फिल्म के मेकर्स ने इसे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया।
अभिषेक बच्चन पिछले साल नेटफ्लिक्स की फिल्म लूडो और अमेजन प्राइम की सीरीज ब्रीथ में दिखाई दिए थे।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
19 Mar 2021
ADVERTISEMENT