यूं तो कई टीवी सेलेब्स ऐसे हैं जो एक्टिंग के साथ-साथ अपना बिजनेस भी चला रहे हैं। इनके साथ इंडस्ट्री में कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जिन्होंने एक्टिंग को पूरी तरह छोड़कर, बिजनेस करने का मन बनाया हो। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली आशका गोराडिया भी इसी तरह की एक सेलेब हैं। एक्ट्रेस ने एंटरप्रेन्योर बनने के पहले 20 साल टीवी में एक्टिंग किया। लेकिन आज वो एक योग एंथुजिएस्ट के साथ-साथ सफल एंटरप्रेन्योर के रूप में जानी जाती हैं।
1. कुसुम- एक आम लड़की की कहानी

2004 से 2005 तक टीवी पर चले इस शो में आशका के किरदार कुमुद ने एक्ट्रेस को घर-घर लोकप्रियता हासिल कराई। इस शो के कुल 326 एपिसोड ऑन एयर हुए थे और आशका के सबसे पसंदीदा शो में से एक है।
2. अकेला

साल 2006 में आए इस एपिसोड में आशका के साथ सुधांशु पांडे और सुमीत राघवन ने स्क्रीन शेयर किया था। हॉरर जोन के इस शो में आशका के किरदार का नाम किन्नरी था।
3. सिन्दूर तेरे नाम की

साल 2007 में आए इस शो में आशका ने अर्पिता नामक किरदार से लाखों लोगों का दिल जीता था। टीवी पर शो के 88 एपिसोड दिखाए गए थे।
4. भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप

टीवी के सबसे पसंदीदा एतिहासिक धारावाहिकों में से एक भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप में आशका ने रानी धीरबाई भटियाणी की भूमिका निभाई थी। ये शो टीवी पर साल 2014 से लेकर 2015 तक चला था और इसके लगभग 538 एपिसोड ऑन एयर हुए थे।
5. नागिन

साल 2016 से 2017 तक टीआरपी गेम में सबसे आगे रहने वाले सुपरनैचुरल शो नागिन में आशका ने रानी अवंतिका की भूमिका निभाई थी।
6. नच बलिए 8

आशका गोराडिया नच बलिए के 8वें सीजन में उस वक्त अपने मंगेतर और अब पति बन चुके ब्रेंट ग्लोब के साथ आई थी। कुछ एपिसोड के बाद दोनों शो से एलिमिनेट हो गए थे।
7. बिग बॉस 6

आशका ने बिग बॉस के 6वें सीजन में भी बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया था। वो शो में 80 दिनों से अधिक थी। घर से बाहर निकलने के कई साल बाद एक्ट्रेस ने शो के मेकर्स को लेकर नकारात्मक बयान भी दिया था और कहा था कि शो पर उन्हें एक लेस्बियन की तरह दिखाने की कोशिश की गई थी।
8. कर चुकी हैं नकारात्मक किरदार

आशका ने कई शो में नेगेटिव किरदार करके भी अपनी पहचान एक एक्टर के तौर पर बरकरार रखी। उन्होंने सब टीवी के बाल वीर में दुष्ट परी महाविनाशिनी की भूमिका निभाई थी। इसके पहले उन्होंने ज़ी टीवी के सात फेरे, सोनी टीवी के शुभ विवाह और कलर्स टीवी पर कलावती लागी तुझसे लगन[3] में कालिका के रूप में भी देखा गया था और ये सभी नकारात्मक किरदार थे।
पीक करियर में जब एक्ट्रेस ने छोड़ी एक्टिंग
इस खूबसूरत अभिनेत्री ने तब अभिनय छोड़ दिया जब वह अपने करियर के शीर्ष पर थीं और टेलीविजन जगत में अपना दबदबा बना रही थीं। 20 साल से अधिक समय तक टेलीविजन उद्योग का हिस्सा रहने के बाद, आशका ने अप्रैल 2021 में अपने अभिनय करियर को अलविदा कह दिया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि एक्टिंग ने मुझे मेकअप से इंट्रोड्यूस करवाया जिसकी वजह से मैंने इंडस्ट्री में वो किया जो मैं करना चाहती थी। मुझे जिंदगी ने जो कुछ भी दिया, मैं उसके लिए आभारी हूं। मैं जिस रास्ते पर जा रही हूं, वो मेरे जैसों से थोड़ा अलग है, लेकिन मैं अपने सपनों को पूरा करने जा रही हूं।
अब कहां हैं आशका

आशका ने साल 2017 के 1 दिसंबर के दिन ब्रेंट ग्लोब के साथ क्रिश्चियन वेडिंग की थी। इसके बाद उन्होंने 3 दिसंबर के दिन हिन्दू रीति रिवाजों से भी शादी की थी और अब वो गोआ में ही सेटल हो गई हैं। कुछ महीने पहले, मई में उन्होंने अपने फैन्स को सोशल मीडिया पर अपनी प्रेगनेंसी की जानकारी भी दी है।
फिटनेस लवर हैं एक्ट्रेस
आशका फिटनेस फ्रीक हैं और योगा लवर हैं। वो सोशल मीडिया पर अपनी योग करते हुए कई वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। उनके पति ब्रेंट भी फिटनेस ट्रेनर हैं और दोनों साथ में योग करते भी दिखते हैं। योग के अलावा आशका पोल डांसिंग भी करती हैं।
एक्ट्रेस ने शुरु किया अपना कॉस्मेटिक ब्रांड
साल 2019 में एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद आशका ने 2020 में अपना मेकअप और ब्यूटी ब्रांड, रेनी कॉस्मेटिक्स लॉन्च किया था। एक्ट्रेस से इंटरप्रेन्योर बनने के लिए आशका ने अपने कॉलेज के दोस्तों, प्रियांक शाह और आशुतोष वलानी के साथ हाथ मिलाया और इन दोनों के साथ मिलकर उन्होंने रेनी कॉस्मेटिक्स लॉन्च किया।
एक्ट्रेस का कॉस्मेटिक ब्रांड, रेनी कॉस्मेटिक्स मात्र 2 सालों में ही 820 करोड़ की कंपनी बन गया है। इसके पीछे एक तो एक्ट्रेस की लोकप्रियता कारण है, दूसरा आश्का के बिजनेस पार्टनर प्रियांक शाह और आशुतोष वलानी की कॉस्मेटिक ब्रांड बनाने का अनुभव भी कंपनी की सफलता में बहुत बड़ा कारण है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स