बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन की नातिन और अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वह अपनी मां के साथ कई कार्यक्रमों में नजर आ चुकी हैं। साथ ही आराध्या को अक्सर उनके लुक्स की वजह से ट्रोल किया जाता है। लेकिन आराध्या इस समय एक अलग ही वजह से चर्चा में हैं। आराध्या ने एक यूट्यूब टैब्लॉइड के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है।
जी हां, आराध्या ने दिल्ली हाई कोर्ट में 2 यूट्यूब चैनल और एक वेबसाइट के खिलाफ याचिका दायर की है. इस मामले में आज 20 अप्रैल को सुनवाई होनी है। मामला आराध्या के नाम कुछ यूट्यूब चैनल पर फर्जी जानकारी प्रसारित करने से जुड़ा है।

ये है पूरा मामला
दरअसल, आराध्या बच्चन की तरफ से कहा गया है कि उनकी हेल्थ को लेकर इन चैनल पर कुछ फर्जी जानकारी दी गई जो बेहद आपत्तिजनक है। साथ ही स्टार किड ने यूट्यूब चैनल पर रोक लगाने की मांग की है। आराध्या ने पहली बार फेक न्यूज बताने वालों को लेकर एक्शन लिया है। आराध्या की याचिका पर गुरुवार, 20 अप्रैल को सुनवाई होनी है और अब देखना आखिर क्या फैसला आता है।

आराध्या बच्चन हमेशा मीडिया में चर्चा का विषय रहती हैं। लेकिन वह अपने लुक्स को लेकर ट्रोल हो जाती हैं। इससे नाराज अभिषेक ने उन ट्रोलर्स की आलोचना की जो हमेशा उनकी बेटी को निशाना बनाते हैं। वहीं ऐश्वर्या अपनी बेटी की सिक्योरिटी को लेकर अक्सर पजेसिव भी दिखती हैं। वो हमेशा आराध्या का हाथ पकड़े रहती हैं जिसके लिए एक्ट्रेस को कई बार ट्रोल किया जा चुका है।
ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की अचानक हुई थी सगाई, एक्ट्रेस को नहीं पता था क्या होता है रोका
बता दें, ऐश्वर्या और उनके पति अभिषेक बच्चन 20 अप्रैल, 2007 को शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के चार साल बाद ये कपल 16 नवंबर, 2011 को एक बेटी आराध्या के माता-पिता बना।
हालांकि सोशल मीडिया में ट्रोल करने का ट्रेंड हो चुका है। लेकिन ये बहुत गलत तरीका है, खासतौर पर स्टारकिड्स को आपत्तिजनक बातें कहना। हम भी उन लोगों से अनुरोध करना चाहेंगे जो बेवजह सेलेब्स की फोटो को ट्रोल करते हैं और भद्दे कमेंट करते है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स