ADVERTISEMENT
बॉलीवुड में स्टार किड्स का अपना अलग ही जलवा है। मीडिया की निगाहें हर समय इन स्टार किड्स पर टिकी रहती हैं। फिर चाहे तैमूर हों, सुहाना खान हों, न्यासा देवगन हों या फिर और कोई फेमस स्टार किड, मगर इन सब के बीच बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की बेटी इरा खान थोड़ी अलग हैं। इरा खान मीडिया की नज़रों में कम ही आती हैं और सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं रहतीं। इस समय उनके चर्चा में आने की वजह ये है कि हाल ही में इरा खान ने एक बेहद हॉट फोटोशूट करवाया है, जिसके बाद से वे सोशल मीडिया में छाई हुई हैं।
आमिर खान की बेटी इरा खान ने बाकी स्टार किड्स की तरह एक्टिंग को बतौर करियर न चुनते हुए डायरेक्शन की राह पकड़ी। बता दें कि अपने डायरेक्शन की शुरुआत उन्होंने किसी फिल्म से नहीं, बल्कि एक ग्रीक प्ले के साथ करने का फैसला किया। इस प्ले का नाम है ‘यूरिपिड्स मेडिया’, जिसका प्रमोशन भी खुद इरा खान ही कर रही हैं।
इस ग्रीक प्ले से पहले इरा खान ने हाल ही में एक हॉट फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में इरा खान को पहचानना भी मुश्किल है। तस्वीरों में उनका हॉट और स्टाइलिश अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
रेड कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में आमिर खान की बेटी इरा खान काफी बोल्ड नज़र आ रही हैं। अपने लुक को सिंपली हॉट रखने के लिए इरा खान ने रेड लिपस्टिक के साथ न के बराबर मेकअप यूज़ किया है।
वहीं ब्लैक और गोल्डन कलर के इस आउटफिट में इरा खान का स्टाइल देखने लायक है।
फोटोशूट के दौरान इरा खान ब्लू गाउन में भी नज़र आईं। इस ब्लू गाउन में इरा खान काफी हॉट एंड सेक्सी लग रही हैं।
ऐसा पहली बार नहीं है, जब इरा खान ने कोई बोल्ड फोटोशूट करवाया हो। इससे पहले भी वे रेड हॉट ड्रेस पहनकर, हाथ में रेड वाइन का ग्लास लेकर एक फोटोशूट करवा चुकी हैं।
बता दें कि इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेज़ल कीच और इरा खान काफी अच्छी दोस्त हैं। यही वजह है कि इरा खान के ग्रीक प्ले ‘यूरिपिड्स मेडिया’ से हेज़ल कीच का नाम भी जुड़ चुका है। चर्चा है कि हेज़ल कीच इस प्ले में मुख्य किरदार निभाती हुई नज़र आएंगी। इस शो का प्रीमियर 20 नवंबर, रात 8 बजे बांद्रा, मुंबई के एक थिएटर में किया जाएगा।
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वह भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।)
14 Nov 2019
ADVERTISEMENT