आमिर खान और करीना कपूर खान अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। बहुत हार्ड वर्क, खून और पसीना बहाने के बाद अब आखिरकार फिल्म दर्शकों के देखने के लिए तैयार है। वैसे तो फैंस आमिर और बेबो को ऑनस्क्रीन देखने के लिए बेसब्र हैं लेकिन इसी बीच पीके एक्टर ने फिल्म से जुड़ी एक बहुत ही एक्साइटिंग अपडेट दी है जिसकी वजह से हम अभी ही फिल्म को देखना चाहते हैं।
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया है कि फिल्म में शाहरुख खान cameo देते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियल अडेप्टेशन है। ऑरिजनल फिल्म में सिंगर एल्विस प्रिसले ने cameo किया था और गंप फैमिली के बेड एंड ब्रेकफास्ट के समय दिखाई दिए थे। इस दौरान वह युवा फॉरेस्ट गंप के साथ गिटार बजाते हुए नजर आए थे।
एक जर्नलिस्ट से बात करते हुए आमिर ने कहा, शाहरुख खान दोस्त हैं और मैंने उन्हें बताया कि मुझे कोई चाहिए जो एल्विस को रिप्रिजेंट कर सकें। मैं भारत का सबसे बड़ा आइकन चाहता हूं और इस वजह से मैं आपके पास आया हूं। वह बहुत ही स्वीट हैं और उन्होंने इसके लिए मुझे हां बोल दिया था। हालांकि, शाहरुख और लाल सिंह चड्ढा की टीम ने इस बारे में ज्यादा बात नहीं की है लेकिन फैंस इस वक्त चांद पर हैं।
भले ही वह फिल्म में कुछ मिनट के लिए ही दिखाई देंगे लेकिन शाहरुख का करिजमा किसी भी फिल्म में inevitable है। इस अनाउंसमेंट ने हमारी एक्साइटमेंट को दूसरे लेवल पर बढ़ा दिया है और हम दोनों खान को एक साथ स्क्रीन पर देखने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।