ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
आमिर खान ने किरण राव को शादी के 15 साल बाद दिया तलाक, पोस्ट शेयर कर की घोषणा

आमिर खान ने किरण राव को शादी के 15 साल बाद दिया तलाक, पोस्ट शेयर कर की घोषणा

एक्टर आमिर खान और फिल्ममेकर किरण राव ने हाल ही में अपनी 15 साल की शादी को खत्म करने की घोषणा की है। दोनों ने इसके तहत एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी कर एक दूसरे को तलाक (Divorce) देने की जानकारी दी है। कपल ने कहा कि वो अपने बेटे आज़ाद राव खान का एक-साथ पालन पोषण करेंगे और पानी फाउंडेशन के साथ उनकी प्रोफेशनल पार्टनरशिप को जारी रखेंगे और अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी साथ में काम करते रहेंगे। 
आमिर खान (Aamir khan) और किरण राव (Kiran Rao) द्वारा जारी की गई स्टेटमेंट में लिखा है, इन 15 सालों में हमने खुशी, हंसी जैसी कई चीजें साथ में एक्सपीरियंस की और इस दौरान एक दूसरे के प्रति हमारा प्यार, ट्रस्ट और रिस्पेक्ट बढ़ी है। अब हम अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करना चाहते हैं, जिसमें हम एक दूसरे के पति और पत्नी ना हों लेकिन एक परिवार और माता-पिता के रूप में वैसे ही हैं। 

https://hindi.popxo.com/article/top-10-entertaining-movies-and-short-film-list-on-disney-hotstar-in-hindi

स्टेटमेंट में दोनों ने यह भी कहा है कि दोनों एक दूसरे से कुछ समय पहले ही अलग हो गए थे और अलग-अलग रहने लगे थे और अब हम इसे लेकर सहज हैं और आगे लीगल तैयारी कर सकते हैं और साथ ही हम एक्सटर्नल परिवार के तौर पर एक-दूसरे के साथ खड़े रहने के लिए भी तैयार हैं।

https://hindi.popxo.com/article/actress-lisa-haydon-gave-birth-to-her-third-baby-in-hindi-956529
उन्होंने अपनी स्टेटमेंट में अपने परिवार और दोस्तों का भी शुक्रियाअदा किया है। उन्होंने कहा कि हम दोस्तों और परिवार के सपोर्ट के बिना इतना बड़ा फैसला नहीं ले पाते। हम अपने चाहने वालों से उनकी ब्लेसिंग्स की उम्मीद करते हैं और हमारी तरह आप भी समझ जाएंगे कि किसी चीज का अंत नहीं है बल्कि, नई जर्नी की शुरुआत है। 
गौरतलब है कि आमिर खान फिल्म लगान की शूटिंग के दौरान मिले थे। इस फिल्म में आमिर लीड किरदार में थे और किरण राव असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। दोनों ने 2005 में शादी की थी। इससे पहले आमिर ने रीना दत्ता से शादी की थी और उनसे उनका एक बेटा और बेटी है।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
03 Jul 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT