स्टार प्लस पर आने वाला सीरियल “कुल्फी कुमार बाजेवाला” अपने शुरूआती दिनों से ही टीआरपी चार्ट की टॉप 10 लिस्ट में शामिल है। इस म्यूजिकल- ड्रामा शो में सिकंदर और कुल्फी की बॉन्डिंग दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। बता दें कि सिर्फ सीरियल में ही नहीं बल्कि असल ज़िन्दगी में भी एक्टर मोहित मलिक के साथ कुल्फी का किरदार निभाने वाली आकृति शर्मा की बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग है। सिर्फ मोहित मलिक ही नहीं, ये नन्ही सी आकृति शर्मा सीरियल के सेट पर सभी एक्टर्स की फेवरिट हैं। सीरियल में अपनी बड़ी- बड़ी बातों से सभी को चूरन चटा देने वाली कुल्फी असल ज़िन्दगी में भी काफी चुलबुली और नटखट है। सेट पर कुल्फी यानि आकृति शर्मा की शैतानियों से सभी का मन लगा रहता है। चलिए आपको भी दिखाते हैं कुल्फी की कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो जिन्हें देखकर आपको भी आकृति शर्मा से प्यार हो जायेगा।
“ये रिश्ता क्या कहलाता है” की ‘कीर्ति’ मोहिना कुमारी का कीमती सामान हुआ चोरी, फैंस से की ये अपील
सीरियल में अपनी दुष्ट मामी से डरी सहमी रहने वाली कुल्फी असल ज़िन्दगी में उनसे अपने पैर दबवाकर हाथ भी जुड़वा लेती है। साथ ही उन्हें ठीक से पैर दबाने की हिदायत भी दे देती है। देखें ये वीडियो…
View this post on Instagram
सीरियल में इंग्लिश न समझ पाने वाली कुल्फी शूटिंग का जल्दी पैकअप हो जाने पर खुशी से नाचना नहीं भूलती, वो भी इंग्लिश गाने पर।
View this post on Instagram
दिव्यांका त्रिपाठी के बाद जेनिफर विंगेट बनी फैंस की पहली पसंद, डांस कर जताई खुशी
सीरियल “कुल्फी कुमार बाजेवाले” में लवली कुल्फी से जितनी नफरत करती है, असल ज़िन्दगी में आकृति शर्मा से उतना ही ज्यादा प्यार करती हैं। दोनों अक्सर सेट पर मस्ती करते पाए जाते हैं।
सिर्फ लवली ही नहीं, बल्कि तेवर की भी दुलारी हैं आकृति शर्मा।
कसौटी ज़िन्दगी की 2 : कोमोलिका के बाद अब है मिस्टर बजाज का इंतज़ार, ये एक्टर निभाएंगे किरदार
सीरियल में महंगे- महंगे कपड़ों को देखकर उन्हें फिजूल खर्च बताने वाली कुल्फी यानि आकृति शर्मा असल ज़िन्दगी में अभी से ही काफी फैशनबल हैं। स्टार परिवार अवाॅर्ड्स में भी आकृति काफी बन- ठन कर आई थीं और किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही थीं।
मिलिए टीवी की फेमस चाइल्ड एक्ट्रेसेज़ से जो अब हो चुकी हैं बेहद हॉट एंड ग्लैमरस
सीरियल “कुल्फी कुमार बाजेवाला” की बात करें तो दर्शकों को अभी पिता और बेटी के मिलन का और ज्यादा इंतज़ार करना पड़ेगा। इसके अलावा कुल्फी अब आपको स्कूल जाती हुई नजर आएंगी। कुछ समय पहले ही स्टार प्लस ने स्कूल जाती कुल्फी का वीडियो शेयर किया था। आप भी देखें ये वीडियो…
View this post on Instagram
श्वेता तिवारी के बेटे रेयांश अपनी बहन पलक को कर रहे हैं योगा में काॅपी, देखें ये क्यूट वीडियो
इमेज सोर्सः Instagram