इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप दुनिया के किस हिस्से में रह रहे हैं क्योंकि कुछ ऐसे स्टीरियोटाइप्स हैं, जो सब जगह एक जैसे ही हैं। उदाहरण के लिए दुनियाभर के सभी हिस्सों में पुरुष को ब्रेडविनर के तौर पर देखा जाता है और महिलाओं से घर की देखभाल करने की उम्मीद रखी जाती है। हालांकि, अब वक्त बदल गया है और इस तरह के स्टीरियोटाइप्स भी बदल रहे हैं। महिलाएं इन पुरानी धारणाओं को बदल रही हैं और वह केवल घर ही नहीं संभाल रहीं बल्कि साथ ही अपने परिवार और खुद के लिए ब्रेडविनर भी बन रही हैं। लेकिन, महिलाओं का अपना पार्टनर से अधिक कमाना आज भी एक ऐसा कॉन्सेप्ट है, जिसे सब लोग एक्सेप्ट नहीं कर पाते हैं। हाल ही मुझे रेडिट थ्रेड मिला जिसमें उन महिलाओं ने अपनी स्टोरी शेयर की जो अपने पति से ज्यादा कमाती हैं और सच कहूं तो यह काफी रिफ्रेशिंग व्यू है।
1. पत्नी ज्यादा कमाती है और मुझे ये पसंद है
”मैं एक डॉक्टर हूं और मेरी पत्नी मुझसे ज्यादा कमाती है क्योंकि वह सॉफ्टवेयर में है। सच कहूं तो मुझे यह उदास करने वाला लगता है कि मैं जितना कमाता हूं उसके लिए मुझे कितनी पढ़ाई करनी पड़ती है। मेरी पत्नी घर से काम करती हैं और मुझसे ज्यादा कमाती हैं। हम इस बारे में कई बार मजाक भी करते हैं लेकिन इससे अलग यह बहुत अच्छा है। हम उनकी सैलरी सेविंग्स में और ईएमआई के लिए रखते हैं और मेरी सैलरी से घर के बिल्स भरते हैं। तो कई बार जब हम बैंक बैलेंस देखते हैं तो मैं उनकी तुलना में गरीब लगता हूं।
हालांकि, यह कभी हमारे बीच नहीं आया और हम एक दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं। हम जो पैसा कमाते हैं वो हम दोनों का है और इसलिए हमारे बीच यह कभी नहीं आता। जब तक आप और आपके पार्टनर के बीच म्यूचुअल रिस्पेक्ट और अंडरस्टैंडिंग है तब तक इससे फर्क नहीं पड़ता है कि कौन कितना कमाता है। हमें केवल अपने फाइनेंस पर काम करना है और उसके मुताबिक खर्चे करने हैं, जैसे कि कौन किस चीज के लिए पे कर रहा है और हम किस तरह से पैसे बचा रहे हैं।”
2. उसे घर साफ रखना पसंद है
”मेरे पति मेंटल हेल्थ इशू के कारण काम नहीं कर सकते हैं और इस वजह से मैं अकेले ही घर के लिए कमाती हूं। तो हमारा सारा पैसा मेरी सैलरी से ही आता है और उनका कोई इन्कम सोर्स नहीं है। यह पूरी तरह सामान्य है। हमने अपने रिश्ते के शुरुआती वक्त में ही तय कर लिया था और तब से यह ऐसा ही है। हमारे वेलबींग के लिए यह अच्छा है। वह घर का सारा काम करते हैं ताकि मैं घर पर रिलैक्स कर सकूं। वह सब चीजें सफाई से रखते हैं। हमारे रिश्ते पर इसका यही असर हुआ है कि – कई बार अनजान लोगों को यह अजीब लगता है लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है, वह बहुत खुश हैं और हमारे बीच में कुछ स्ट्रेस भी नहीं है और हम एक अच्छे साफ फ्लैट में रहते हैं। सब अच्छा है। हम एक इंसान को उनकी जॉब के आधार पर जज नहीं करते हैं।”
3. हमारा गोल साथ में पैसे कमाना है
”मैं अभी अपनी पढ़ाई पूरी कर रहा हूं और मैं किसी तरह का काम नहीं कर रहा हूं। हालांकि, मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरी मंगेतर फिलहाल ग्रोसरी और रेंट का ध्यान रख रही है। हालांकि, मैंने कभी इसे इस तरह से नहीं देखा कि वह ब्रेडविनर हैं। मेरा मानना है कि हमारा गोल साथ में पैसा कमाना है और ये नहीं है कि कौन किससे कितना ज्यादा कमा रहा है। लेकिन अभी वह फाइनेंशियल स्टेबिलिटी ला रही हैं तो मैं भी फैमिली मेंटेनेंस कर रहा हूं। मुझे अपने रिश्ते में काफी यूजफुल महसूस होता है कि क्योंकि मैं इसके काबिल हूं। तो मेरा मानना है कि आपको इसकी कद्र करनी चाहिए कि आपका पार्टनर टेबल पर क्या ला रहा है फिर चाहे वो कुछ काम हो या फिर कंपेनसेशन। टीमवर्क!”
4. हम दोनों कंफर्टेबिली रहते हैं
मैं सुपरलकी हूं क्योंकि मेरे लिए यह कभी परेशानी नहीं रहा है। मेरे पार्टनर ने कभी मुझसे पैसे नहीं मांगे न ही इसका फायदा उठाया लेकिन वह मुझेस तब बहस जरूर करते हैं जब मैं कहीं कुछ एक्स्ट्रा बिल देती हूं या फिर एक्स्ट्रा खर्चा करती हूं। हम दोनों ही एम्बीशियस हैं और अपने करियर की शुरुआती स्टेज पर हैं। सच कहूं तो मैं जिस लाइन में हूं उस लाइन में पैसा ज्यादा है और कुछ वक्त पहले परिस्थिति अलग थी। लेकिन हम में से कोई भी लंबे वक्त तक इसी पॉजिशन में नहीं रहने वाला है। हो सकता है कि वह जल्द ही फिर से मुझसे ज्यादा कमाने लग जाएं। किसे पता है और किसे फर्क पड़ता है? हम दोनों कंफर्टेबिली रह रहे हैं और खुश हैं।
5. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है
”मैं हमेशा से ही मेरे पति से ज्यादा कमा रही हूं। ऐसा नहीं है कि दोनों की सैलरी में ज्यादा अंतर है लेकिन हमारी शादी के 26 सालों में हां। लेकिन हम में से किसी को फर्क नहीं पड़ता है। मतलब मैं कैसी इंसान हूं अगर मैं अपने पति को बोलूं कि मेरी नौकरी से ज्यादा पैसा आता है? और फिर वह किस तरह का इंसान है? हम दोनों की सैलरी एक ही जगह जाती है। हम उस पैसे से अपने बिल भरते हैं, एक दूसरे के लिए तोहफे लेते हैं। और हम दोनों में से किसी को इससे कोई परेशानी नहीं है। हम दोनों के पास ही एक फन मनी का अमाउंट भी रहता है, जिसे हम अपनी मर्जी से बिना किसी से पूछे खर्च रते हैं। सच कहूं तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।”
6. यह कोई परेशानी की बात नहीं
”मेरी इनकम 3-4 गुना ज्यादा है और इसमें कोई परेशानी नहीं है। मेरे लिए पैसा अहमियत नहीं रखता है, मैं इसे खर्च करके एन्जॉय करना पसंद करूंगी। वहीं दूसरी ओर मेरा पार्टनर पैसा बचाना पसंद करता है और इस वजह से हम दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है क्योंकि वह मेरी इंपल्स स्पेंडिंग को कम करने में मदद करते हैं और मैं रेगुलर आउटिंग्स और एक्टिविटीज को फंड करती हूं। यह देखना दिलचस्प होगा कि कुछ महीनों में क्या होता है क्योंकि मैं हमारे लिए घर खरीद रही हूं और हम दोनों घर के खर्चे साथ में मैनेज करेंगे।”
7. उन्हें मुझ पर गर्व है
”मैं मेरे पति से अधिक कमाती हूं और उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है। उन्हें मुझ पर गर्व है और जब से मुझे यह पॉजिशन मिला है तब से वह काफी सपोर्टिव भी हैं। हम दोनों के फाइनेंस अलग हैं। वह पारंपरिक तरीके से घर के अधिकतर बिल्स देते हैं और मेरी सैलरी घर का सामान लाने और फन एक्टिविटी आदि के लिए इस्तेमाल होता है। हम मजाक करते हैं कि मैं शुगर ममा हूं। मैं उन्हें एक्स्ट्रा कैश देती हूं ताकि उनके पास पैसे रहें क्योंकि वह अधिकतर बिल्स और रेंट आदि देते हैं।”
इन कहानियों को पढ़कर मैं तो बहुत खुश हूं। यह सही में काफी रिफ्रेशिंग है कि आखिरकार लोग इस बदलाव को एक्सेप्ट कर रहे हैं।