ADVERTISEMENT
home / Love

Boyfriend Vs Family! ये 7 signs कहते हैं सभी को पसंद है ‘वो’

आप अपने boyfriend के साथ लंबे वक्त से committed हैं और फिर आप ने हिम्मत जुटा कर अपने घरवालों को उसके बारे में बता भी दिया। क्या करतीं! साथ जीने-मरने की कसमें जो खाई थीं। आपके पैरेंट्स उससे मिले भी, और फिर नया सिलसिला शुरू हो गया..पर आपको समझ नहीं आ रहा कि आपकी फैमिली के मन में क्या चल रहा है? वो लोग उसे पसंद करते भी हैं या नहीं? आपकी ये confusion दूर करने के लिए हम लाए हैं कुछ आसान टिप्स, इन signs से आप अंदाज़ा लगा सकती हैं कि आपका Guy आपकी फैमिली के कितने करीब है।

1. आपकी मम्मी दिन-रात उसी का नाम जपती हैं

उन्हें आप दोनों के बारे में पता चला और वो उससे मिलीं। उसके बाद तो मम्मी चुप होने का नाम ही नहीं ले रहीं…वैभव ऐसा है, वैभव वैसा है। उसकी स्माइल बहुत अच्छी है, बातों में तो कोई उससे जीत ही नहीं सकता, बहुत खुशमिजाज़ इंसान है..वगैरह-वगैरह। मतलब मम्मी की तरफ से काम हो गया!

1

 

ADVERTISEMENT

2. आपकी फैमिली उसे आये दिन घर पर बुलाती है

और आपको लगता है कि ये आपको घर में कैद रखने का नया तरीका है, जबकि आपकी फैमिली उसे वाकई अपनाने लगी है।

2

3. आपके भाई-बहन की भी उससे खूब बनती है

उनके बीच काफी अच्छी understanding है, वो एक-साथ खूब मस्ती करते हैं और आपकी टांग-खींचाई भी। 😛 यहां तक कि अगर आप उसके साथ कहीं घूमने का प्लान बनाती हैं तो भी आपके siblings आपके साथ आने की पूरी कोशिश करते हैं।

3

ADVERTISEMENT

 

4. आपके घर में कोई भी function और वो न आए!

अगर घर की किसी भी शादी या function में आपके पैरेंट्स उसे इनवाइट कर रहे हैं तो इसलिए क्योंकि वो अभी से उसे अपने घर का मेंबर मानने लगे हैं। कुछ समझीं आप!

4

 

ADVERTISEMENT

5. अब तो डैडी भी उसकी तारीफ़ करने लगे हैं

डैडी को मनाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है क्योंकि उन्हें लगता ही नहीं कि कोई उनकी परी के लिए इतना पर्फेक्ट हो सकता है जिसे वो आसानी से accept कर लें। तो अगर डैडी उसकी तारीफ़ करें, थोङी-सी ही सही तो समझ लेना कि मामला सेट है। 😀

5

 

6. आपके ट्रिप के plans तभी approve होते हैं जब वो आपके साथ हो

आप अपने दोस्तों के साथ बाहर जाना चाहती हैं, तो मम्मी का पहला सवाल कि वो जा रहा है या नहीं? क्योंकि आपके पैरेंट्स को लगता है कि आप बच्ची हैं और आपका ख्याल रखने के लिए कोई तो होना चाहिए। इतना….विश्वास!!! कुछ समझ में आया?

ADVERTISEMENT

6

 

7. अब बात आप दोनों की फैमिली तक पहुंच चुकी है

आप दोनों के पैरेंट्स भी आपस में घुलने-मिलने लगे हैं। मतलब आप दोनों के साथ दोनों फैमिलीज़ भी खुश हैं। आप दोनों की मम्मी साथ में बहुत कुछ प्लान भी करती हैं। दोनों काफी करीब आ गई हैं।

7

ADVERTISEMENT

 

 

GIFs: tumblr.com giphy.com

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT