इन वजहों से करें Lip Crayon का इस्तेमाल – 7 Reasons to use Lip Crayon in Hindi
लंबे समय तक टिके रहते हैं लिप क्रेयॉन
अन्य लिपस्टिक फॉर्मुला के मुकाबले लिप क्रेयॉन अधिक समय तक टिके रहते हैं। जैसा कि हमने पहले ही आपको बताया, लिप क्रेयॉन, लिपस्टिक, लिपलाइनर और लिप बाम का कॉम्बिनेशन है। इस वजह से ये बहुत ही अधिक पिगमेंटेड होते हैं। यहां तक कि यदि आप हैवी मील भी लेते हैं तो भी लिप क्रेयॉन आपके लिप्स पर टिका रहता है। हां आपके लिप क्रेयॉन का कलर थोड़ा हल्का जरूर हो सकता है लेकिन ये पूरी तरह से हटता नहीं है।
ये ड्राई नहीं होता
लिप क्रेयॉन सामान्य लिपस्टिक के मुकाबले काफी स्मूद होते हैं, खासतौर पर मेट लिपस्टिक के मुकाबले। इनमें मॉइश्चराइजिंग इंग्रीडिएंट्स होते हैं जैसे कि विटामिन ई और शिया बटर, जो आपके होंठों को स्मूद रखने में मदद करते हैं। साथ ही यदि आप लिप क्रेयॉन को दोबारा से अपने होंठों पर लगाते हैं तो भी आपको अपने होंठ ड्राई नहीं लगेंगे।
बिना शार्पनर के भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
जब आपके पास लिप क्रेयॉन हो तो आपको इसे बार-बार शार्प करने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप केवल क्रेयॉन को ट्विस्ट करें और बस हो गया।
इस्तेमाल करना है आसान
लिप क्रेयॉन से आपको चुटकियों में परफेक्ट पाउट मिल सकता है। इसे लगाने के लिए आपको लिप लाइनर या फिर लिप बाम की जरूरत नहीं है। आप केवल अपने बैग में लिप क्रेयॉन रख सकती हैं। साथ ही आप इसका कहीं पर भी और किसी भी समय इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका फॉर्मुला बहुत ही स्मूद होता है और इस वजह से आपको लिप बाम की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
ये बहुत मेहंगे नहीं होते
सामान्य लिपस्टिक और लिप टिंट के मुकाबले लिप क्रेयॉन काफी सस्ते होते हैं। आप आसानी से 250 रुपये तक में अच्छी क्वालिटी का लिप क्रेयॉन खरीद सकती हैं। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि ये लिपस्टिक के मुकाबले अधिक समय तक टिका रहता है।
आप इसका लेयरिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं
यदि आपके लिप क्रेयॉन का कलर रिच है तो आप इसे अपने लिप ग्लॉस के नीचे भी लगा सकती हैं। लिप क्रेयॉन, हाइली पिगमेंटेंड होते हैं और ये अधिक समय टिके रहते हैं। यदि आप इसे लेयरिंग के लिए लगाते हैं तो ये आपको अच्छा कलर देता है और अधिक समय तक टिका रहता है।