अगर आपको पौधों से प्यार है तो हम आपके पौधों के कलेक्शन में एक एड करने के लिए एक नया पौधा लेकर आए हैं और इसका नाम है स्पाइडर प्लांट। स्पाइडर प्लांट एक खूबसूरत इंडोर प्लांट है और यह साउथ अफ्रिका के ट्रॉपिकल हिस्सों में पाया जाता है। इसे स्पाइडर प्लांट इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसकी पत्तियां स्पाइडर जैसी होती हैं। इसकी पत्तियां काफी पतली होती हैं और यह सफेद और हरे पत्तियों का मिक्स होता है।
साथ ही स्पाइडर प्लांट रखने के बहुत से फायदे भी होते हैं। स्पाइडर प्लांट बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। वो तुरंत आपके होम डिकोर को कॉम्प्लिमेंट कर देते हैं। स्पाइडर प्लांट को आप अपने लिविंग रूम में हैंगिग या फिर बेडरूम में टेबल डेकोर के रूप में लगा सकते हैं।
स्पाइडर प्लांट के कई सारे हेल्थ बेनेफिट्स भी होते हैं और हम यहां आपको इन्हें घर में लगाने के 5 कारण बताने वाले हैं।
हवा को साफ करता है
स्पाइडर प्लांट हवा को साफ करने में मदद करता है। यदि आप इस प्लांट को अपने घर में रखते हैं तो इससे घर में मौजूद हवा में हानिकारक केमिकल जैसे कि टोल्युएंस, कार्बन मोनोऑक्साइड, जीलीन, फॉर्मलडीहाइड आदि दूर होते हैं। NASA की रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पाइडर प्लांट हानिकारक केमिकल को घर से दूर करने में जादू की तरह काम करता है।
ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाता है
यदि आप घर में स्पाइडर प्लांट रखते हैं तो इससे आपकी ब्रीथिंग भी बेहतर होगी। यह घर के अंदर ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाता है और साथ ही आपके लिए सांस लेना आसान बनाता है।
यह थेराप्यूटिक होता है
हम सभी चाहते हैं कि हमारा घर स्ट्रेस फ्री हो, सकारात्मक वाइब और आखिरकार हम घर में ही सबसे अधिक समय बिताते हैं। हालांकि, कई बार घर में भी एन्जाइटी और टेंशन का माहौल होता है। यदि आप घर में स्पाइडर प्लांट रखते हैं तो ये आपकी कई तरीकों से मदद करता है। कई स्टडी में पाया गया है कि स्पाइडर प्लांट स्ट्रेस लेवल को घटाने में मदद करता है। साथ ही ये भी माना जाता है कि ये आपके मूड को बेहतर बनाए रखने में मदद करता है।
स्पाइडर प्लांट काफी थेराप्यूटिक होते हैं क्योंकि ये आपके गुस्से, एन्जाइटी, टेंशन और डिप्रेशन आदि को दूर करने में मदद करते हैं। ये प्लांट घर में स्वस्थ माहौल बनाने में मदद करते हैं।
पेट्स के लिए भी सुरक्षित
अगर आपके पास पेट्स हैं तो आप अपने घर के लिए ऐसे ही पौधों की तलाश में होंगे जो हानिकारक टॉक्सिन्स एमिट ना करते हों। इस वजह से स्पाइडर प्लांट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। स्पाइडर प्लांट हानिकारक टॉक्सिन को एमिट नहीं करता है और पेट्स के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। साथ ही ये ऑक्सीजन को बढ़ाता है और इस वजह से पेट्स के लिए बेहतर वातावरण देता है।
इन्हें अधिक देखभाल की जरूरत नहीं है
हम सभी उन तरह के पौधों को तलाशते हैं जिन्हें कम देखभाल की जरूरत होती है। स्पाइडर प्लांट भी इन्ही में से एक है और ये सभी तरह की क्लाइमेंट स्थितियों में आसानी से रह सकता है। साथ ही आप इसे अधिक पानी देकर या फिर कम पानी देकर मार नहीं सकते हैं। साथ ही ये कम सनलाइट और डायरेक्ट सनलाइट की स्थिति में भी जीवित रह सकता है। इस वजह से पौधा हर तरह की परिस्थिति के लिए अच्छा ऑप्शन है।
जल्दी स्वस्थ होने का इशारा करते हैं
क्या आपने कभी अस्पतालों में स्पाइडर प्लांट को नॉटिस किया है। दरअसल, स्पाइडर प्लांट को अस्पतालों में मरीजों के कमरों में रखा जाता है क्योंकि ये जल्दी स्वस्थ होने का इशारा करते हैं। माना जाता है कि यदि आप स्पाइडर प्लाटं को मरीज के कमेरे में रखते हैं तो इससे उसका ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट और एन्जाइटी में सुधार होता है।
यह भी पढ़ें:
एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल
अपने किचन को स्टाइलिश लुक देना चाहते हैं तो अपनाएं ये कुछ खास Tips
दिवाली की सफाई के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, न ही लगेगी ज्यादा मेहनत और न बहुत समय