ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
अजीब कारणों की वजह से भारत में बैन हैं ये 6 फिल्में, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

अजीब कारणों की वजह से भारत में बैन हैं ये 6 फिल्में, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

ओम रौत का एपिक ड्रामा आदिपुरुष रिलीज होने के बाद से सुर्खियों में है लेकिन अच्छे वे में नहीं। फैंस को फिल्म का वीएक्स, डिपिक्शन और बेकार डायलॉग बिल्कुल पसंद नहीं आए। इतना ही नहीं फैंस का कहना है कि फिल्म को बैन कर दिया जाए लेकिन शुक्र है कि अभी तक ऐसा नहीं हुआ है और फिल्म को बैन नहीं किया गया है। हालांकि, कुछ फिल्मों का लक इतना अच्छा नहीं रहा और उन्हें सच में बैन कर दिया गया है। इसका कारण फिल्म के प्लॉट से लेकर फिल्म का सेंसिटिव टॉपिक या फिर बहुत अधिक न्यूडिटी का होना है जो देसी ऑडियंस के लिए बहुत ज्यादा है। तो चलिए आपको बताते हैं कि भारत में कौन सी फिल्में बैन हो गई हैं और क्यों।

पांच

दरअसल, अनुराग कश्यप 2001 में फिल्म पांच से बॉलीवुड में बड़ा डेब्यू करने वाले थे। हालांकि, उनके लिए चीजें काम नहीं की। 1977 जोशी-अभ्यंकर सीरियल मर्डर जो पूणे में हुआ था उस पर आधारित इस फिल्म को सेंसर ने बैन कर दिया था क्योंकि इसमें ड्रग और वॉयलेंस दिखाया गया था। कुछ कट्स के बाद में जब फिल्म को रिलीज करने की तैयारी की गई तो प्रोड्यूसर के बीच में कुछ इशू हो गया और इस वजह से फिल्म को कभी भी भारत में रिलीज नहीं किया गया। हालांकि, फिल्म की कई फिल्म फेस्टिवल्स में स्क्रीनिंग की गई है।

कामा सूत्र : अ टेल ऑफ लव

मीरा नायर की फिल्म कामा सूत्र एरोटिक रोमांटिक फिल्म है जो 1996 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी 16 सेंचुरी पर आधारित थी और कहानी दो महिलाओं की थी। इनका नाम तारा और माया थो जो बहुत अच्छी दोस्त से दुश्मन बन गई थीं। वैसे तो फिल्म की कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग हुई और इसे अवॉर्ड्स के लिए भी नॉमिनेट किया गया था लेकिन भारत में फिल्म को सेंसर बोर्ड ने इसके सेक्शुअल कॉन्टेंट के कारण बैन कर दिया था। जब्कि कामा सुत्रा को भारत में ही लिखा गया है।

गांडू

2010 में रिलीज हुई फिल्म गांड़ू एक ब्लैक एंड व्हाइट ड्रामा है जिसे कुआशिक मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था। इसे क्रिटिक्स के बहुत अच्छे रिव्यू मिले थे और इसे कई फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया था। हालांकि, फिल्म को इसके सेक्स सीन और न्यूडी के कारण बैन कर दिया गया था। इतना ही नहीं इस वजह से 2012 में फिल्म की पब्लिक स्क्रीनिंग भी नहीं की गई थी लेकिन आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

ADVERTISEMENT

द पिंक मिरर

द पिंक मिरर या फिर गुलाबी आयना पहली ऐसी फिल्म है जो ट्रांससेक्शुअल पर आधारित है। इसमें ट्रांससेक्शुएलिटी के सब्जेक्ट को दिखाया गया है। फिल्म की कहानी दो ट्रांससेक्शुअल और एक गे टीनेजर की है जो एक स्ट्रेट मेन को सिड्यूस करने की कोशिश करते हैं। फिल्म को श्रीधर रंगायन ने डायरेक्ट किया है लेकिन सेंसर बोर्ड को फिल्म वल्गर और ऑफेंसिव लगी और इस वजह से इसे बैन कर दिया गया। हालांकि, फिल्म को कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया है और फिल्म ने अपने नाम कई अवॉर्ड भी किए हैं।

अनफ्रीडम

राज अमित कुमार द्वारा डायरेक्टिड फिल्म अनफ्रीडम एक मोर्डन डे थ्रिलर फिल्म है। फिल्म की कहानी लेसबियन लव स्टोरी है और साथ ही इसमें आतंकवाद से जुड़ा एंगल भी है। फिल्म को इसके लव मेकिंग और न्युडिटी सीन के कारण बैंग कर दिया गया था। इतना ही नहीं सेंसर बोर्ड का कहना था कि फिल्म में कुछ कट्स किए जाएं और उसके बाद फिल्म को रिलीज किया जाए लेकिन डायरेक्टर ने ऐसा करने से मना कर दिया था और उसके बाद से ये फिल्म भारत में बैन है।

द गर्ल विद ड्रैगन टैटू

हॉलीवुड फिल्म द गर्ल विद ड्रैगन टैटू एक थ्रिलर मूवी है जिसे डैविड फिंचर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी बेस्ट सेलिंग स्वीडिश बुक पर आधारित है, जिसमें एक लड़की को 40 साल से खोजा जा रहा होता है। वैसे तो ये सब्जेक्ट काफी आम है लेकिन फिल्म में कुछ रेप और टॉर्चर के सीन दिखाए गए हैं। सीबीएफसी बोर्ड को ये सही नहीं लगा था और उन्होंने डायरेक्टर को कट्स के लिए कहा था। हालांकि, उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था और इस वजह से ये फिल्म कभी भारत में रिलीज नहीं की गई थी।

30 Jun 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT