आज के वक्त में डेनिम (Denim) जैसे हर एक महिला और पुरुष की क्लोसेट का बहुत ही अहम हिस्सा बन गया है। फिर चाहे डेनिम जीन्स हो, शर्ट हो या फिर डेनिम जैकेट, हर किसी को इन्हें पहनना बहुत ही पसंद है। साथ ही ये बहुत ही कंफर्टेबल भी होती है। इसके अलावा डेनिम की सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसे किसी भी या भी कई सारे तरीकों से स्टाइल कर सकते हैं। हालांकि, इस आर्टिकल में हम केवल डेनिम जैकेट की बात करें। डेनिम जैकेट इतनी वर्सटाइल होती है कि ये बहुत से डिजाइन और स्टाइल में आसानी से मार्केट में मिल जाती है।
इसके अलावा आप इन्हें किसी भी सीजन या मौसम में आसानी से पहन सकते हैं। ऐसे में हम आपके लिए डेनिम जैकेट (denim jacket) स्टाइल करने की कुछ बहुत ही शानदार टिप्स लेकर आए हैं और ये सभी टिप्स सेलेब अप्रूव्ड हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप किन तरीकों से अपनी डेनिम जैकेट को सेलेब्स की तरह स्टाइल (Denim Jacket Style) कर सकती हैं।
इन 5 तरीकों से डेनिम जैकेट को सेलेब्स की तरह करें स्टाइल – 5 Ways to Style your Denim Jacket like Celebs in Hindi
बैड गर्ल डेनिम जैकेट लुक
Katrina Kaif Look
ADVERTISEMENT
यदि आप एक ही वक्त पर ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं और अपने लुक को कैजुअल भी रखना चाहती हैं तो कैटरीना कैफ का ये लुक आपके लिए एक दम परफेक्ट है। आप अपनी शिमरी ड्रेस को इस तरह की ओवरसाइज डेनिम जैकेट के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं और अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।
अगर आपके पास क्रॉप डेनिम जैकेट है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि इसे कैसे स्टाइल करें तो आप श्रद्धा कपूर के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आप भी अपनी ब्लैक या फिर किसी अन्य टू पीस ड्रेस के साथ इस तरह से डेनिम जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आप कोई विदआउट स्लीव साटिन ड्रेस पहन रही हैं तो आप अपने अटायर को दिशा पाटनी की तरह स्टाइल कर सकती हैं। आप दिशा की तरह ओवरसाइज डेनिम जैकेट कैरी कर सकती हैं।
लाइट डैनिम जैकेट लुक
ADVERTISEMENT
Jaqueline Denim Look
अगर आपके पास लाइट कलर की डेनिम जैकेट है तो आप उसे जैकलीन फर्नांडीस की तरह स्टाइल कर सकती हैं। आप इसे टाइट स्किन फिट या फिर लेदर जीन्स और बूट्स और व्हाइट शर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं।
ADVERTISEMENT
पैच डेनिम जैकेट लुक
Anushka Denim Look
ADVERTISEMENT
अगर आपके पास एंब्रोइडर्ड या फिर पैच वर्क वाली डेनिम जैकेट है तो आप इसे अनुष्का शर्मा की तरह कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा भी आप कई तरह से अपनी पैच वर्क डेनिम जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं।