सर्दियों में ट्रेंच कोट (Trench Coat) किसी भी महिला की वॉरड्रोब का एक बहुत ही एहम हिस्सा होता है क्योंकि इसे वो ड्रेस, स्वेटर, बूट्स या ट्राउजर किसी के भी साथ पेयर कर सकती हैं और ये पहना हुआ भी बहुत ही खूबसूरत लगता है। पूरी सर्दियां आप अलग-अलग कपड़ों और तरीकों से अपने ट्रेंच कोट को स्टाइल कर सकती हैं।
एक परफेक्ट ट्रेंच कोट (Trench Coat Styling Tips in Hindi) आपको क्लासी, चिक, फैशनेबल, स्टाइल लुक तो देगा ही लेकिन साथ ही आपको ठंड से भी बचा कर रखेगा। आप इसे अपने ऑफिस के फॉर्मल के साथ स्टाइल कर सकती हैं या फिर कैजुअल डेट या क्लासिक डेट नाइट पर। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको 5 अलग तरीकों से ट्रेंच कोट 9Trench Coat Styling Tips) स्टाइल करना बताते हैं।
सर्दियों में इन 5 तरीकों से ट्रेंच कोट को करें स्टाइल- 5 Ways to Style Trench Coat in Winters in Hindi
ट्राउजर के साथ ट्रेंच कोट
अपने फर्स्ट लुक के लिए आप अपने ट्रेंच कोट लुक को सिंपल और मिनिमल रख सकती हैं। इसके लिए आप ट्रेंच कोट को डेनिम पैंट या ट्राउजर और टरटल्स नेक स्वेटशर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं। आप चाहें तो इसके नीचे हील्स या बूट्स पहन सकती हैं और स्कार्फ के साथ पेयर कर सकती हैं।
टॉल बूट्स के साथ ट्रेंच कोट
अधिक क्लासिक और चिक लुक के लिए आप अपनी हील्स को टॉल या फिर हाई बूट्स के साथ बदल सकते हैं। आप चाहें तो ब्लैक टॉल बूट्स और स्किनी जीन्स पहन सकती हैं। इसके साथ आप ब्लैक कश्मीरी स्वेटर भी पहन सकती हैं और बस आप कहीं भी जाने के लिए तैयार हैं।
ऑल ब्लैक
अगर आपको ब्लैक कलर बहुत ज्यादा पसंद है तो सर्दियों में ये लुक आपका फेवरेट लुक होने वाला है। आप बिल्कुल नाइटेंगल की तरह दिख सकती हैं वो भी ब्लैक जीन्स, ट्राउजर या फिर ब्लैक ड्रेस और ट्रेंच कोट में। इसके साथ अपने अपने लुक को ब्लैक पंप्स या फिर बूट्स के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।
ADVERTISEMENT
ड्रेस के साथ ट्रेंच कोट
आप अपनी गर्मियों की माइल्ड या फिर समर ड्रेस को क्लासी ट्रेंच कोट के साथ पेयर कर सकती हैं। इसके साथ बूट्स या स्नीकर्स पहन सकती हैं और अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
मिनिमल लुक
इस लुक के लिए ब्राउन ट्रेंच कोट (Brown Trench Coat) एक दम परफेक्ट है, जिसे आप ब्राउन पैंट्स या फिर ट्राउजर के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ आप व्हाइट पंप या स्नीकर्स या फिर बूट्स कैरी कर सकती हैं।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!