पिछले कुछ सालों से हम डेनिम को फैशन की दुनिया से धीरे-धीरे जाते हुए देख रहे हैं क्योंकि रिवेंज ड्रेसिंग के बाद athleisure की लहर आ गई लेकिन इस सीजन के रनवे ने साफ कर दिया है कि डेनिम वापस आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। डेनिम सब जगह है। यह हर शेप और स्टाइल में मौजूद है, चाहे क्रोप फ्लेयर हो या फिर ट्राउजर जीन्स हो। साथ ही यह लेजर प्रिंट डेनिम में भी मौजूद है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि डेनिम वापसी कर रहा है और एक बार फिर स्टाइल की दुनिया पर छाने वाला है।
इस वजह से हम आपके लिए जल्द नेटफ्लिक्स की द आर्चीज से डेब्यू कर रहीं सुहाना खान के कुछ पर्सनल चिक डेनिम लुक्स लेकर आए हैं। एक्ट्रेस जिस तरह से अपने स्टाइल को रिलेटेबल बनाए रखती हैं, यह बहुत ही शानदार है। अगर आप एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम फीड को स्क्रॉल करते हैं तो आपको पता चलेगा कि एक्ट्रेस को डेनिम काफी पसंद है। चाहे ये क्लासिक डेनिम शोर्ट्स हो या फिर डेनिम ड्रेस, सुहाना हमेशा डेनिम की बेस्ट च्वॉइस बनाती आई हैं। इस वजह से हम यहां सुहाना के कुछ डेनिम लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे आप भी इंस्पीरेशन ले सकती हैं।
डबल अप ऑन डेनिम
डेनिम ट्यूब टॉप और डेनिम बॉटम में सुहाना खान इस पोस्ट में दिखाई दे रही हैं, जहां वह अपने भाइयों के साथ पॉज करते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लुक को सिल्वर हूप्स और नैचुरली ब्लॉन बालों के साथ लुक को सिंपल रखा है।
डेनिम विद क्रॉप टॉप
सुहाना खान ने ब्लैक स्लीव क्रॉप टॉप को फ्लेयर्ड लेग जीन्स के साथ पेयर किया है। उन्होंने यह लुक दोस्तों के साथ आउटिंग के वक्त कैरी किया था। साथ ही इस दौरान उन्होंने अपने बालों को बन में बांधे रखा। इससे अपने लुक को उन्होंने लुक को फस-फ्री रखा।
लेयर करें
अपने डेनिम लुक को चिक बनाते हुए एक्ट्रेस ने डेनिम शोर्ट्स को ब्लैक बॉडी सूट के साथ लेयर किया और इसे ऑवरसाइज स्ट्राइप्ड शर्ट के साथ पहना था। एक्ट्रेस ने अपने लुक को लोफर्स और शोल्डर बैग के साथ कंप्लीट किया था।
कूल और क्लासिक
सुहाना खान ने कुछ वक्त पहले खुद की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह डेनिम शोर्ट्स में दिखाई दी थीं। उन्होंने अपने बेसिक लुक को गोल्ड ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया था।
एलिवेटिड बेसिस
डेनिम को नाइट आउट के लिए एक्ट्रेस ने प्रिंटिड एंब्लिश्ड टॉप के साथ कैरी किया था। एक्ट्रेस ने बालों को नैचुरल रखते हुए लुक को पैंडेंट नेकलेस के साथ कंप्लीट किया था।