इन दिनों वाइड लैग जीन्स या फिर बूटकट जीन्स काफी मशहूर है और इस वजह से ये जीन्स आजकल काफी ट्रेंडिंग भी हैं। यहां तक कि आपके और मेरे हम सबके क्लोसेट में ये जीन्स होगी। मुझे फ्लेयर्ड एंड वाली डेनिम जीन्स काफी पसंद है क्योंकि यह हमारे लुक को अलग बनाता है और स्टाइल देता है और साथ ही इन्हें हम कई तरीकों से स्टाइल कर सकते हैं। हालांकि, फ्लेयर्ड जीन्स लुक को नेल करना थोड़ा ट्रिकी है लेकिन जब आप इसे अच्छे से स्टाइल करते हैं ये आपको इंप्रेस करने में फेल नहीं होती है।
और जब बात स्टाइलिंग इंस्पीरेशन की आती है, तो बॉलीवुड सेलेब्स की बात आती ही है। इस वजह से हम आपके लिए कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस के फ्लेयर्ड जीन्स लुक लाए हैं, जिनसे आप भी इंस्पीरेशन ले सकती हैं।
भूमि पेडनेकर का यह मोनोटोन लुक बहुत ही अच्छा लग रहा है और अपने लुक को उन्होंने ल्यूसाइट हिल्स के साथ पेयर किया है। ऑल ब्लैक एक वाइब है और भूमि इस लुक को बिल्कुल सही तरीके से कैरी कर रही हैं और उनकी हाई-वेस्ट ब्लैक फ्लेयर्ड जीन्स उनके इस लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रही है।
अगर आपको लग रहा है कि भूमि पेडनेकर का लुक बहुत कैजुअल है तो फिर आप अपने अटायर को शरवरी की तरह साटिन शर्ट के साथ पेयर करके चिक लुक भी दे सकती हैं और अपने लुक को सिल्वर ज्वेलरी के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।
ऐसा कैसे हो सकता है कि हम वैकेशन पर जा रहे हैं और बूटकट्स को पैक नहीं कर रहे हैं? तमन्ना भाटिया इस लुक में हमें मेजर वैकेशन वॉरड्रोब इंस्पीरेशन देते हुए दिखाई दे रही हैं और बता रही हैं कि किस तरह से डेनिम बूटकट को ब्रालेट और हाफ जैकेट के साथ कैरी करना चाहिए।
ऐसा कुछ नहीं है, जिसके लिए हम सोनम कपूर से इंफॉर्मेशन नहीं ले सकते हैं। उन्होंने अपने इस लुक लूज डेनिम और ओवरसाइज टॉप के साथ कंप्लीट किया है। उनके लुक की वाइब भी कंफर्टेबल है और उनका लुक बहुत ही स्टाइलिश लग रहा है।
अनुष्का शर्मा के इस लुक में हमारी दो चीजें कंबाइन हैं जिन्हें हम एक डेनिम में देखते हैं। दअसल, उनकी डेनिम घुटनों से टैटर्ड है और साथ ही फ्लेयर्ड भी है। साथ ही जिस तरह से उन्होंने इस हुडी के साथ पहना है वो बहुत ही अच्छा लग रहा है।
यह भी पढ़ें:
दीपिका पादुकोण मिस-मैच्ड पंप्स के साथ वाइब्रेंट एथलेजर में आईं नजर, देखें Pics
पार्टी सीजन के लिए परफेक्ट है प्रियंका चोपड़ा का ये आउटफिट, देखें Pics
आपके पास भी है इस तरह की ब्रा तो आज से ही उसे पहनना बंद कर दें, हो सकते हैं ये नुकसान
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।