ADVERTISEMENT
home / फैशन
इस सीजन में आप भी इन 5 तरीकों से कैरी कर सकती हैं बूटकट पैंट्स

इस सीजन में आप भी इन 5 तरीकों से कैरी कर सकती हैं बूटकट पैंट्स

इन दिनों वाइड लैग जीन्स या फिर बूटकट जीन्स काफी मशहूर है और इस वजह से ये जीन्स आजकल काफी ट्रेंडिंग भी हैं। यहां तक कि आपके और मेरे हम सबके क्लोसेट में ये जीन्स होगी। मुझे फ्लेयर्ड एंड वाली डेनिम जीन्स काफी पसंद है क्योंकि यह हमारे लुक को अलग बनाता है और स्टाइल देता है और साथ ही इन्हें हम कई तरीकों से स्टाइल कर सकते हैं। हालांकि, फ्लेयर्ड जीन्स लुक को नेल करना थोड़ा ट्रिकी है लेकिन जब आप इसे अच्छे से स्टाइल करते हैं ये आपको इंप्रेस करने में फेल नहीं होती है। 

और जब बात स्टाइलिंग इंस्पीरेशन की आती है, तो बॉलीवुड सेलेब्स की बात आती ही है। इस वजह से हम आपके लिए कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस के फ्लेयर्ड जीन्स लुक लाए हैं, जिनसे आप भी इंस्पीरेशन ले सकती हैं।

Instagram

भूमि पेडनेकर का यह मोनोटोन लुक बहुत ही अच्छा लग रहा है और अपने लुक को उन्होंने ल्यूसाइट हिल्स के साथ पेयर किया है। ऑल ब्लैक एक वाइब है और भूमि इस लुक को बिल्कुल सही तरीके से कैरी कर रही हैं और उनकी हाई-वेस्ट ब्लैक फ्लेयर्ड जीन्स उनके इस लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रही है।

Instagram

अगर आपको लग रहा है कि भूमि पेडनेकर का लुक बहुत कैजुअल है तो फिर आप अपने अटायर को शरवरी की तरह साटिन शर्ट के साथ पेयर करके चिक लुक भी दे सकती हैं और अपने लुक को सिल्वर ज्वेलरी के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।

ADVERTISEMENT
Instagram

ऐसा कैसे हो सकता है कि हम वैकेशन पर जा रहे हैं और बूटकट्स को पैक नहीं कर रहे हैं? तमन्ना भाटिया इस लुक में हमें मेजर वैकेशन वॉरड्रोब इंस्पीरेशन देते हुए दिखाई दे रही हैं और बता रही हैं कि किस तरह से डेनिम बूटकट को ब्रालेट और हाफ जैकेट के साथ कैरी करना चाहिए।

Instagram

ऐसा कुछ नहीं है, जिसके लिए हम सोनम कपूर से इंफॉर्मेशन नहीं ले सकते हैं। उन्होंने अपने इस लुक लूज डेनिम और ओवरसाइज टॉप के साथ कंप्लीट किया है। उनके लुक की वाइब भी कंफर्टेबल है और उनका लुक बहुत ही स्टाइलिश लग रहा है। 

Instagram

अनुष्का शर्मा के इस लुक में हमारी दो चीजें कंबाइन हैं जिन्हें हम एक डेनिम में देखते हैं। दअसल, उनकी डेनिम घुटनों से टैटर्ड है और साथ ही फ्लेयर्ड भी है। साथ ही जिस तरह से उन्होंने इस हुडी के साथ पहना है वो बहुत ही अच्छा लग रहा है। 

यह भी पढ़ें:
दीपिका पादुकोण मिस-मैच्ड पंप्स के साथ वाइब्रेंट एथलेजर में आईं नजर, देखें Pics
पार्टी सीजन के लिए परफेक्ट है प्रियंका चोपड़ा का ये आउटफिट, देखें Pics
आपके पास भी है इस तरह की ब्रा तो आज से ही उसे पहनना बंद कर दें, हो सकते हैं ये नुकसान

ADVERTISEMENT

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।

15 Nov 2021
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT