ADVERTISEMENT
home / DIY ब्यूटी
Blind Pimple: इन 5 घरेलू नुस्खों की मदद से ब्लाइंड पिंपल से पाएं छुटकारा

Blind Pimple: इन 5 घरेलू नुस्खों की मदद से ब्लाइंड पिंपल से पाएं छुटकारा

हमारी त्वचा दर्शाती है कि हम किस तरह से अपने शरीर को मैंटेन करते हैं। इसमें हमारी खाने की आदतें, रहने का तरीका और खुद की देखभाल करने का तरीका शामिल  है। ऐसी बहुत सी स्किन प्रोबल्म होती हैं, जो चेहरे पर नजर नहीं आती लेकिन हम जानते हैं कि वो वहां हैं। ब्लाइंड पिपंल भी ऐसे ही होते हैं और ये एक प्रकार के मुहांसे (Pimples) होते हैं, जो त्वचा के सरफेस के नीचे होते हैं।
इस तरह की त्वचा संबंधी परेशानी का हल निकाल पाना थोड़ा मुश्किल होता है। अगर आपको इस तरह की अधिक परेशानी होती है तो आपको डर्माटोलोजिस्ट से संपर्क करना चाहिए। वहीं यदि आपके चेहरे पर थोड़े बहुत ब्लाइंड पिंपल (Blind Pimples in Hindi) हैं तो आप कुछ घरेलू नुस्खों से इन्हें दूर कर सकते हैं।

इन 5 तरीकों से ब्लाइंड पिंपल को हटाएं- 5 Ways to Get Rid of Blind Pimples in Hindi

Blind Pimples in Hindi

टी ट्री ऑयल

ये अपनी त्वचा संबंधी फायदों के लिए मशहूर है और इसे कई सालों से कई महिलाओं द्वारा त्वचा संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें एंटी इंफ्लामेटरी और एंटीमाइक्रोबायल प्रोपर्टी होती हैं, जो ब्लाइंड पिपंल जैसी समस्या को दूर करने में मदद करती हैं।
स्टेप्स
– दरअसल, इसे आप सीधे अपनी त्वचा पर नहीं लगा सकती हैं और इस वजह से आपको इसे 1 टीस्पून बादाम के तेल में मिला कर लगाना चाहिए।
– एक बाउल में 1-2 टीस्पून टी ट्री ऑयल  लें।
– अब कॉटन बॉल की मदद से इसे प्रभावित हिस्से में लगाएं। अगले दिन सुबह अपने चेहरे को सामान्य पानी से धो लें।
https://hindi.popxo.com/article/daad-ka-gharelu-ilaj-khujli-ki-dawa-in-hindi

शहद

शहद आपकी त्वचा और स्वास्थ्य दोनों के लिए ही बहुत लाभकारी होता है। साथ ही ये आसानी से सभी भारतीय घरों में भी मिल जाता है। शहद में एंटीमाइक्रोबायल प्रोपर्टी होती हैं, जो इंफ्लामेशन को कम करती है और प्रभावित क्षेत्र से पिंपल्स को दूर करने में मदद करती है।
स्टेप्स
– आपको 2 टेबलस्पून शहद की जरूरत है।
– अब रुई को शहद में डिप करें और अपने पिंपल्स पर लगाएं।
– कम से कम 30 मिनट के लिए लगाए रखें और फिर अपने चेहरे को धो लें।
https://hindi.popxo.com/article/chehre-par-chamak-lane-ke-ghrelu-upay-in-hindi

एलोवेरा

एलोवेरा हर तरह की त्वचा संबंधी परेशानी को दूर करता है। ये आमतौर पर बर्निंग सेंसेशन को दूर करता है और इसमें काफी अधिक मात्रा में एंटी-इंफ्लामेटरी और हीलिंग प्रोपर्टी होती हैं।
स्टेप्स
– एलोवेरा के पेड़ से इसकी पत्ती को काटें।
– अब इसमें से जेल निकाल लें और सीधे अपने चेहरे के प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
– रातभर लगा रहने दें और सुबह मुंह धो लें।
https://hindi.popxo.com/article/lucky-signs-on-hand-according-to-palmistry-in-hindi

ग्रीन टी

ग्रीन टी आमतौर पर वजन घटाने के लिए लाभकारी होती है। ये आपके शरीर से टॉक्सिन्स को निकालती है। साथ ही इसमें एंटीमाइक्रोबायल और एंटी-इंफ्लामेटरी प्रोपर्टी होती हैं, जो आपको ब्लाइंड पिंपल की समस्या से बचाती है।
स्टेप्स
– 1-2 ग्रीन टी बैग लें और उन्हें फ्रिज में रख कर ठंडा कर लें।
– अब इसे ब्लाइंड पिंपल पर कम से कम 30 मिनट के लिए लगाए रखें।
– बेहतरीन नतीजों के लिए कम से कम एक हफ्ते के लिए लगाए।
https://hindi.popxo.com/article/take-care-of-these-things-brides-on-wedding-day-tips-in-hindi

दालचीनी का तेल

स्वस्थ त्वचा आपका निखार बढ़ा देती है और आपको अधिक खूबसूरत दिखाती है। दालचीनी इसके लिए बेस्ट है क्योंकि ये बैक्टीरिया से लड़ता है और आपकी त्वचा को स्वस्थ बनाता है।
स्टेप्स
– दालचीनी के तेल की 1-2 बूंद को अपनी पसंद के सामान्य तेल में मिला लें।
– आप चाहें तो नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
– इसे प्रभावित हिस्सों पर रातभर लगा कर सो जाएं।
– अगले दिन सुबह सामान्य पानी से अपना मुंह धो लें।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
17 Jan 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT