वास्तव में, बहुत सी महिलाएं कुछ फुटवियर्स तो सिर्फ इसलिए खरीद लेती हैं क्योंकि वो ट्रेंड में होती है और कुछ बहुत सुंदर दिख रही होती हैं, लेकिन समय के साथ उन्हें एहसास होता है कि यह सिर्फ उनकी एक सनक थी। वार्डरोब और लुक बिना फुटवेयर के पूरे नहीं हो सकते। ऐसे में आपको जरूरत होती है कुछ ऐसे फुटवियर्स की जो आपके ड्रेस के साथ भी मैच करें, ट्रेंडी भी और साथ ही सबसे जरूरी कंफर्टेबल भी। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर हमने आपके लिए ऐसी ही मस्ट हैव फुटवियर की लिस्ट तैयार की है, जोकि आपके बहुत काम की हो सकती है।
हर लड़की के पास होनी चाहिए इस तरह की फुटवियर | 5 Types of Footwear Every Woman Must Have in Hindi
आपके दिमाग में अगर ये सवाल उठता है कि आपको किस तरह की फुटवियर खरीदनी चाहिए? तो इसका सीधा और सबसे पहला जवाब है कि आपको वही फुटवेयर खरीदने चाहिए, जिनमें आप कंफर्टेबल हो, जिसमें पैरों को आराम मिले, आप वही खरीदें। इस बात की चिंता न करें कि ये आपके आउटफिट पर जंचेगा या नहीं। इसी बात को ध्यान में रखर हम आपको यहां बता रहे हैं उन 5 फुटवेयर टाइप्स (Must Have Footwear) के बारे में, जो आपके जरूर से होनी चाहिए –
1. प्लेटफॉर्म हील्स फुटवियर platform heel sandals

अगर आपको लंबा दिखना और आप पेंसिल हील्स वाली फुटवियर में कंफर्टेबल नहीं होतीं तो उसकी जगह प्लेटफॉर्म हील्स चुन सकती हैं। प्लेटफॉर्म हील्स में एड़ी से नीचे दी गई हील और पैरों की उंगलियों के पास वाला टो एरिया एक सामान मोटा होता है, जिससे बार-बार डिसबैलेंस होने का झंझट खत्म हो जाता है और इसे पहनकर ट्रेवल पर भी आराम से जा सकती हैं। वैसे आपको इसमें ढेरो वैराइटी भी मिल जायेगी।
2 . बैले फ्लैट्स या बैलेरिनास Ballet Flats or Ballerinas

ट्रंडिशनल तौर पर बैले डांस के समय प्रयोग में लाये जाने वाले बैले फ्लैट्स (या ‘बैलेरिनास’) फैशनेबल और स्टाइलिश होने के कारण फुटवियर लवर्सके बीच लोकप्रियता में बढ़ गए हैं। उनका आरामदायक डिज़ाइन और एलिगेंट लुक लगभग सभी आउटफिट के साथ मैच करता है। वैसे ये कैज़ुअल वियर के लिए सबसे बेस्ट लगते हैं, हालांकि न्यूड या बेज बैलेरीना आपके फुटवियर कलेक्शन में चार-चांद लगा सकती हैं, खासतौर पर जब आपको एलिगेंट और डिसेंट पार्टियों में जाना पसंद हो।
3. न्यूड हील्स वाली फुटवियर Nude Heels

जब आपको ये समझ न आ रहा हो कि आपने सिंपल आउटफिट को इंहेंस कैसे करें तो न्यूड पेंसिल हील्स वाली फुटवियर ही काफी होगी। चाहे वह बॉडीकॉन ड्रेस हो, मिनी-स्कर्ट हो, कैज़ुअल जींस हो या फिर जंपसूट हो, या यहां तक कि कोई एथनीक ड्रेस हो, ये आपके लुक को कॉम्पलीमेंट ही करेगी। चाहे वह राउंड-टो, पीप-टो, या ओपन-टो हो, न्यूड कलर की हील्स वाली फुटवियर आपके लगभग हर आउटफिट से मेल खाएगी।
4. बोहेमियन फ्लैट फुटवियर Boho Style Flat Sandals

डेली लाइफ की बात करें तो हर किसी की पहली पसंद फ्लैट्स ही होते हैं। अगर आपको लगता है कि फ्लैट फुटवियर लुक को इंहेंस नहीं करती हैं तो आप गलत हैं। क्योंकि आजकल मार्केट में फ्लैट फुटवियर की एक-दो नहीं बल्कि ढेरों वैराइटी मौजूद हैं। अगर कुछ नया और हटके ट्राय करने के मूड में हैं तो ये बोहेमियन लुक वाले टाई-अप फ्लैट्स आपको ज़रूर पसंद आएंगे। इसे आप जींस, शॉर्ट ड्रेसेज़, स्कर्ट्स और और शॉर्ट पैंट सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। आपके वॉडरोब में इस तरह की फ्लैट फुटवियर जरूर होनी चाहिए।
5. स्नीकर्स Sneakers

अगर आपने अभी तक अपने फुटवियर कलेक्शन में स्नीकर्स ऐड नहीं किया है तो जल्द कर लें। क्योंकि आज के समय में स्नीकर्स फुटवियर के मामले में टॉप पर है। वजह है कि स्नीकर्स किसी भी आउटफिट में एक स्पोर्टी, शानदार एलिमेंट जोड़ देता है। तेज़ चलने, दौड़ने और ट्रेवल के लिए तो ये बेस्ट फुटवियर है। ये आपके पैरों के सबसे अच्छे दोस्त हैं क्योंकि ये बहुत लाइटवेटेड और आरामदायक होते हैं। आप इन्हें शॉर्ट्स, स्कर्ट, डंगरी, कैज़ुअल/टी-शर्ट ड्रेस, जींस, बेल-बॉटम और लगभग हर तरह की कैजुअल लुक के साथ पेयर कर सकती हैं। हम आपसे ये नहीं कह रहे हैं कि आप व्हाइट स्नीकर्स ही लें, इसकी जगह आप ब्लू, पिंक या फिर मल्टीकलर वाले स्नीकर्स ट्राई कर सकते हैं।