home / फैशन
इन 5 कारणों की वजह से आपको भी हाई-वेस्ट जीन्स में करना चाहिए इंवेस्ट

इन 5 कारणों की वजह से आपको भी हाई-वेस्ट जीन्स में करना चाहिए इंवेस्ट

एक समय था जब लॉ-राइज जीन्स काफी फैशन और ट्रेंड में थी और इसे स्टाइलिश लुक में काउंट किया जाता था। लेकिन मुझे खुशी है कि अब आखिरकार वो समय बीत गया है और वो ट्रेंड भी चला गया है और इसी के साथ हाई-वेस्ट जीन्स एक बार फिर से फैशन वर्ल्ड में छा गई हैं और इसके पीछे कई अच्छे कारण हैं। इन्ही में से 5 कारण हम आपको यहां बताने वाले हैं, जिन्हें जानने के बाद आप भी अपनी वॉरड्रोब में हाई-वेस्ट जीन्स को एड कर लेंगी।

क्रॉप टॉप के हैं परफेक्ट पार्टनर

आप हाई-वेस्ट डेनिम जीन्स के साथ किसी भी तरह के क्रॉप टॉप को पहन सकती हैं और अच्छी लग सकती हैं। यह बहुत ही अच्छा कॉम्बिनेशन है। क्रॉप टॉप कई सारे अलग-अलग कलर्स और पैटर्न्स में आते हैं, जिसमें बेसिक पेस्टल से लेकर आई-कैचिंग पैटर्न तक तो आपको अपने स्टाइल को मैच करने के लिए भी कोई न कोई क्रॉप टॉप मिल ही जाएगा। क्रॉप टॉप और हाई-वेस्ट जीन्स एक बहुत ही अच्छा अटायर बनता है।

पेट को छिपाने में मदद करता है

हाई-वेस्ट जीन्स का ये बेस्ट फायदा है। आप इसे किसी भी तरह के टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं और ये हमेशा कॉम्फी लगेगी और साथ ही आपके पेट को छिपाने में मदद करेगी। इस वजह से अगर आप किसी स्टाइलिश आउटफिट में कॉन्फिडेंट लगना चाहती हैं तोत आपको अपने लिए हाई-वेस्ट जीन्स खरीदनी चाहिए। हालांकि, इस तरह की जीन्स को पहनते हुए आपको वेस्टबैंड पर दो उंगलियों का स्पेस छोड़ना चाहिए। इस तरह से आपकी जीन्स बहुत टाइट नहीं होगी और आप ग्रेसफुली स्टाइलिश लग पाएंगी।

आपको स्लिम दिखाती है

हाई-वेस्ट जीन्स को अगर आप सही तरीके से पहनती हैं तो आपको अपने लुक को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये आपको स्लिम दिखाने में मदद करती है। ये ट्रिक इसलिए काम करती है क्योंकि हाई-राइज डेनिम जीन्स आपकी लॉवर बॉडी को लैंथ देती है और आपको स्लिमर फिगर का इल्यूजन देती है।

ADVERTISEMENT

पैंटी लाइन नहीं दिखती

हाई-वेस्ट जीन्स की बेस्ट चीज ये है कि इसमें आपकी पैंटी लाइन या फिर पैंटी दिखाई नहीं देती है, चाहे आप कितना भी नीचे क्यों ना झुकें। ऐसा इसलिए क्योंकि ये हाई-वेस्ट जीन्स है और पैंटी से काफी ऊपर होती है। इस वजह से ये कॉन्फिडेंट वॉरड्रोब च्वॉइस है और आप इसमें आसानी से चल, बैठ सकती हैं और आपको किसी चीज की फिक्र करने की भी जरूरत नहीं है।

आप स्टाइलिश लगते हैं

हाई वेस्ट जीन्स रोजाना में पहनने के लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। ये आपके कर्व्स को अच्छे से डिफाइन करती है। इस समय इस तरह की जीन्स काफी पॉपुलर हैं और इस साथ ही ये क्रॉप या फिर टकइन टॉप्स के साथ काफी अच्छी लगती है। ये एक क्लासिक फैशन ऑप्शन है जो कभी स्टाइल से आउट नहीं होता है।

आप चाहें तो अपनी हाई-वेस्ट जीन्स को स्वेटशर्ट के साथ भी पहन सकती हैं और साथ में स्नीकर के साथ अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। आप चाहें तो बटन-डाउन शर्ट के साथ भी हाई-वेस्ट जीन्स कैरी कर सकती हैं। इस तरह की जीन्स को आप टैंक टॉप के साथ भी पहन सकती हैं। ये हर पेयर के साथ चल जाती हैं और बहुत ही कूल आउटफिट च्वॉइस बनती हैं।

04 Mar 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text