ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
व्हाइटहेड्स से छुटकारा पाने के लिए आप भी ट्राई करें शहद के ये 5 Homemade Face Masks

व्हाइटहेड्स से छुटकारा पाने के लिए आप भी ट्राई करें शहद के ये 5 Homemade Face Masks

व्हाइटहेड्स (Whiteheads) एक ऐसी समस्या है, जिसे हर एक लड़की डर्माटोलॉजिस्ट या फिर सलून पर छोड़ देती है। लेकिन इसके बारे में थोड़ा बहुत जो हम जानते हैं, उसके अनुसार आप इनसे घर पर भी आसानी से छुटकारा पा सकती हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा। शहद इसके लिए एकदम परफेक्ट इलाज है और ये आपके चेहरे पर होने वाले व्हाइटहेड्स को दूर करने में मदद करता है। 
शहद (Honey) में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टी होती हैं, जो आपकी त्वचा को डीप क्लींज करती हैं और साथ ही आपकी स्किन को व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स से भी बचाए रखती है। इस वजह से आज हम आपके लिए 5 Homemade Face Mask लाए हैं, जिनकी मदद से आप व्हाइटहेड्स को हमेशा के लिए बाय-बाय कह सकते हैं। 

शहद, नींबू और चीनी

सफेद चीनी में डीप क्लींजिंग प्रॉपर्टी होती है और नींबू को भी बहुत ही अच्छा एंटीमाइक्रोबायल एजेंट माना जाता है, जो व्हाइटहेड्स को बाहर निकालने में मदद करता है। वहीं शहद आपकी त्वचा को नरिश और मॉइश्चराइज करता है। 
ऐसे बनाएं मास्क
एक चम्मच चीनी और एक चम्मच शहद को साथ में मिला लें। अब इसमें कुछ बूंदे नींबू के रस की डालें और इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं। कम से कम 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर अपने चेहरे को सामान्य पानी से धो लें।
https://hindi.popxo.com/article/how-to-do-foot-therapy-easily-at-home-in-hindi

ओटमील

ओटमील में एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टी होती हैं, वहीं शहद अपनी सूदिंग और मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी के लिए जाना जाता है, जिससे आपकी स्किन हाइड्रेट होगी और आपको स्मूद, रैडिएंट, ग्लोइंग स्किन मिलेगी। 
ऐसे बनाएं मास्क
एक टेबलस्पून ओटमील पाउडर को 2 टेबलस्पून शहद मिलाएं और इसे अपने व्हाइटहेड्स पर लगाएं। कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए इसको अपने चेहरे पर लगाएं रखें। इससे आपको स्मूद, क्लियर स्किन मिलेगी।
https://hindi.popxo.com/article/right-order-to-apply-hair-care-products-in-hindi

हल्दी

हल्दी केवल एक काम का मसाला ही नहीं बल्कि स्किन प्रोबल्म को दूर करने के लिए भी ये बेहद ही लाभकारी है। ये डेड स्किन सेल्स को भी हटाता है और साथ ही बैक्टीरिया भी हटाता है। 
ऐसे बनाएं मास्क
आधे चम्मच हल्दी पाउडर को 1 टीस्पून हल्दी के साथ मिला लें। इस मिक्सचर को अपने चेहरे पर लगाएं और इस दौरान आंखों के पास ना लगाएं। साथ ही इसे 15 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर हल्के गर्म पानी से अपना चेहरा धो लें। 
https://hindi.popxo.com/article/how-to-make-homemade-mascara-step-by-step-in-hindi

एग व्हाइट और शहद

अंडा केवल एक स्वादिष्ट और सेहत के लिए अच्छा ब्रेकफास्ट ही नहीं होता है बल्कि साथ ही ये आपकी त्वचा के लिए भी बहुत ही अच्छा होता है। ये व्हाइटहेड्स को त्वचा से हटाने में मदद करता है। 
ऐसे बनाएं मास्क
अंडे के सफेद हिस्से को अच्छे से शहद के साथ मिला लें। इसे अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं रखें और फिर सामान्य पानी से धो लें। 
https://hindi.popxo.com/article/celeb-nutritionist-rujuta-diwekar-shares-bel-ka-sharbat-to-stop-hair-fall-tips-in-hindi-956138

ब्राउन शुगर और शहद

ब्राउन शुगर डेड स्किन सेल्स को एक्सफोलिएट करती है और साथ ही आपके पोर्स को अनलॉग करती है। वहीं शहद आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट करता है। 
ऐसे बनाएं मास्क
एक टेबलस्पून ब्राउन शुगर को 2 टेबलस्पून शहद के साथ मिला कर पेस्ट बना लें और इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं। 10 से 15 मिनट तक लगाएं रखें और फिर सामान्य पानी से मुंह धो लें। 
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का खास ख्याल।
08 Jul 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT