ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
जरूरत से ज्यादा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा को होते हैं ये 5 नुकसान, जानें

जरूरत से ज्यादा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा को होते हैं ये 5 नुकसान, जानें

मोबाइल फोन (Mobile Phone) हमारी जिंदगी का बहुत ही अहम हिस्सा बन गया है। भले ही हम आज के समय में अपने फोन को इग्नोर नहीं कर सकते हैं लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप लंबे समय तक केवल अपने मोबाइल फोन को ही देखते रहें। पिछले कुछ सालों से वैज्ञानिक मोबाइल फोन से निकलने वाली रैडिएशन (Radiation) के बारे में चिंता जाहिर कर रहे हैं, जो हमें नुकसान पहुंचा रही है और हमारे शरीर के अलग-अलग ऑर्गन को भी नुकसान पहुंचा रही है, जिसमें हमारी त्वचा भी शामिल है।
मोबाइल फोन से विकिरण गैर-आयनीकरण विकिरण या रेडियोफ्रीक्वेंसी ऊर्जा निकलती है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि मोबाइल फोन के कारण त्वचा से संबंधित कैंसर हो सकता है या नहीं। केवल एक कारण जिसकी वजह से त्वचा को नुकसान पहुंचता है वो है इससे निकलने वाली विकिरण गैर-आयनीकरण विकिरण या रेडियोफ्रीक्वेंसी ऊर्जा। इस वजह से हम आज आपको कुछ ऐसे अफेक्ट बताने वाले हैं, जो आप मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के बाद अपनी त्वचा पर देख सकते हैं। 

डर्माटाइट्स

ये एक जेनेटिक टर्म है, जो त्वचा पर होने वाले इंफ्लामेशन को दिखाता है। इससे त्वचा पर रेडनेस या फिर खुजली होना, या फिर त्वचा पर जलन आदि हो सकती है। 

https://hindi.popxo.com/article/5-effective-and-cheap-sunscreen-like-coconut-oil-shea-butter-aloevera-in-hindi

क्रो फीट और फ्राउन लाइन

नियमित रूप से फोन की स्क्रीन पर देखने के कारण आपके चेहरे पर झुर्रियां और लाइन्स दिखाई देने लग सकती हैं। यह तब अधिक होता है जब दृष्टि खराब होती है जिसके परिणामस्वरूप स्क्रीन को देखते समय आंखें सिहर जाती हैं।

https://hindi.popxo.com/article/this-is-kriti-sanon-current-favorite-lipstick-shade-you-can-also-try-her-this-make-up-look-in-hindi

काले घेरे

उपकरणों द्वारा उत्सर्जित नीली रोशनी त्वचा की रंजकता का कारण बन सकती है। रात में उपकरणों को देखने से रात की अच्छी नींद पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जिससे आंखों और आंखों के चारों ओर काले घेरे शुरू हो जाते हैं।

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/diy-litchi-face-pack-for-glowing-and-wrinkle-free-skin-in-hindi

स्किन इंफेक्शन

मोबाइल फोन में कई बग हो सकते हैं जो वह पर्यावरण से उठाता है। ये कीड़े तब त्वचा में स्थानांतरित हो सकते हैं, जब आप इसका इस्तेमाल कर रहे होते हैं, जिससे कुछ त्वचा संक्रमण हो सकते हैं।

https://hindi.popxo.com/article/5-ways-to-use-one-eyeshadow-in-hindi

गले पर झुर्रियां होना

लंबे समय तक मोबाइल फोन का उपयोग करने से गर्दन में झुर्रियां पड़ सकती हैं और गर्दन की त्वचा खुरदरी और मोटी दिखाई दे सकती है।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

16 Jun 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT
good points logo

good points text