कोई भी मौका हो लेकिन साड़ी पहनने का मतलब है कि बहुत सारी तस्वीरें लेना। खासकर वो लोग जो केवल किसी खास मौके पर ही साड़ी पहनते हैं, वो कोशिश करते हैं कि उस दिन का पूरा फायदा उठाया जाए और ज्यादा से ज्यादा तस्वीरें ली जाएं ताकि वो समय-समय पर उन्हें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर सकें। जिन दिनों पर आप सही में साड़ी पहनते हैं, उन मौकों पर अगर आप अपने लिए बेस्ट पोज चाहते हैं तो ये पोजिंग गाइड आपके बहुत काम आने वाली है। सस्ती साड़ी ऑनलाइन
सुप्रियॉरिटी कॉम्पलैक्स लुक
किसी खास मौके पर ही साड़ी पहनने में कोई बुराई नहीं है और अगर साड़ी पहनकर आपको सही में बहुत अच्छा लगता है तो उसमें भी कोई बुराई नहीं है। ऐसे में आप इस तरह का पोज भी कर सकती हैं। इसके लिए एकदम सीधे खड़े हों, अपने सिर को ऊंचा रखें और अपनी आंखों को भी ऊपर की तरफ रखें और ऐसा लगना चाहिए कि आप नीचे देखना ही नहीं चाहती हैं। ये थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है लेकिन जब आप ऐसे पोज करेंगी तो आपको खुद की बहुत ही कॉन्फिडेंट तस्वीर मिलेगी।
साड़ी को फिक्स करते हुए
यह बहुत ही कॉमन और खूबसूरत पोज है। इसके लिए आपको नीचे अपनी साड़ी की प्लेट्स को देखते हुए हल्का सा मुस्कुराना है और ऐसा लगना चाहिए कि जैसे आप अपनी साड़ी को फिक्स कर रही हैं। ये आपकी तस्वीर को वाइब्रेंट और चर्पी लुक देगा और बहुत से मौकों के लिए ये पोज एकदम परफेक्ट है।
साइड प्रोफाइल
साइड प्रोफाइल होना तो बहुत ही जरूरी है। जब आप साड़ी पहने तो अपने सभी बालों को एक साइड कर लें। इसके बाद आपको लगता है कि आपकी जो भी साइड प्रोफाइल अधिक अच्छी लगती है, उस साइड प्रोफाइल के साथ एक तस्वीर जरूर लें। इस दौरान ध्यान रखें कि आप सीधे खड़े हों और आपकी बॉडी स्ट्रेट हो। हम सलाह देंगे कि आप कैमरा उस तरफ रखें, जिस तरफ आपकी साड़ी का पल्लू हो ताकि आपको अपने हाथ को लेकर अनकॉन्शियस महसूस ना हो। इस पोज में आपकी हाइट भी लंबी लगेगी क्योंकि ये एक साइड पोज है।
शाई आई पोज
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप शर्म ही औरत का गेहना है लाइन का कितना मजाक उड़ाती हैं लेकिन जब बात साड़ी में तस्वीर खिंचवाने की आती है तो ये पोज बहुत ही अच्छे से काम करता है और बेहद ही खूबसूरत लगता है। इसके लिए आपको सीधे खड़ा होना और नीचे देखते हुए हंसना है।
बैक पोज
ये पोज तो बहुत ही आसान है और इसे तो आपको जरूर ही ट्राई करना चाहिए और अगर आपके ब्लाउज का बैक डिजाइनर है तो फिर तो आापको ये पोज ट्राई करना ही चाहिए। इसके लिए कैमरे की तरफ अपनी बैक करके खड़े हों और अपने बालों को आगे की साइड कर लें और फिर अपने चैहरे को कैमरे की तरफ घुमाएं। इस तरह आपका चेहरा और बैक दोनों ही तस्वीर में दिखाई देंगे।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।