ओवरऑल वेलबींग के लिए कई जगहों पर एसेंशियल ऑयल बेस्ड परफ्यूम का भी इस्तेमाल किया जाता है। हर एक एसेंशियल ऑयल में उसका खुद का एक अरोमा और पर्सनेलिटी होती है फिर चाहे वो स्पाइसी हो, फ्लावरी हो, वुडी हो या फिर फ्रूटी हो। ऐसे में अगर नैचुरल और आर्टिफिशल सेंट्स की बात करें तो मार्केट में आपको बहुत सारे सस्ते और आर्टिफिशल सेंट्स आसानी से मिल जाएंगे। नैचुरल परफ्यूम का अपना एक डिस्टिंक्ट एसेंस होता है और ये अनअल्डरेटिड होते हैं। आर्टिफिशल की जगह नैचुरल परफ्यूम की ओर जाने का मतलब बिल्कुल अपनी खाने की आदतों को बदलने जैसा ही है। प्योर एसेंशियल ऑयल आपके परफ्यूम के एक्सपीरियंस को पूरी तरह से बदल देंगे और इस वजह से हम यहां आपको ऐसे 5 एसेंशियल ऑयल के बारे में बताने वाले हैं, जिनका आप परफ्यूम की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
नेरोली
नेरोली एसेंशियल ऑयल की डेलिकेट स्वीट फ्लोरल स्मेल होती है, जिसमें अंडरटोन आपको सिट्रिस की भी खुशबू आती है। इसकी सेंट रिफ्रेशिंग और हनीड फ्लावरी है। मोर्डन फ्रेगरेंस में इसका काफी इस्तेमाल किया जाता है। इस तेल की खूबसूरत फ्लोरल स्मेल से आपका कॉन्फिडेंस बढ़ता है, रिलेक्सिंग लगता है और आपकी स्पिरिट लिफ्ट होती है।
लैवेंडर
लैवेंडर एसेंशियल ऑयल का अरोमा बहुत ही शानदार होता है और ये आपको रिलेक्स करने में मदद करता है। इसकी खुशबू एन्जाइटी, उदासी और कॉन्फ्लिक्ट के लेवल को कम करने में मदद करती है। इसका अरोमा आपके मूड को अच्छा करता है और आपके नर्वस सिस्टम को calm down करने में भी मदद करता है। लैवेंडर में एंटी-इंफ्लामेटरी प्रोपर्टी होती हैं और सूदिंग क्वालिटी भी होती हैं, जो सिर दर्द और माइग्रेन को कम करने में मदद करता है।
Ylang-Ylang
Ylang-Ylang एसेंशियल ऑयल का सेंट एफ्रोडायसिएक के तौर पर काम करता है। इस हर्ब की बहुत सारी प्रोपर्टीज मेंटल स्ट्रेस और एन्जाइटी को कम करने में मदद करती हैं और साथ ही ये हार्मोन को स्टिम्यूलाइज करता है, जो पुरुष और महिला दोनों की डिजायर को बढ़ाने में मदद करता है। ये मूड को अपलिफ्ट करने में मदद करता है और साथ ही आपको खुशनुमा और अच्छा महसूस करवाता है।
गुलाब
गुलाब का एसेंशियल ऑयल आपके मूड को स्टिम्यूलेट करता है और आपको अपलिफ्ट करने में मदद करता है और इसकी फ्लोरल सेंट आपको अच्छा महसूस करवाती है। ये आपको शांत करने में मदद करता है। गुलाब के एसेंशियल ऑयल से आपको एनर्जाइज महसूस होता है और अच्छा भी लगता है।
चंदन
चंदन के तेल में एक ग्राउंडिंग, संतुलित खुशबू होती है जो आपको शांत करने और रिलेक्सन करने में मदद करती है। यह सुखदायक और सुकून देने वाला है, और यह ध्यान और चक्रों को खोलने में भी मदद करता है।
यह भी पढ़ें:
अगर आपने बनवाया है Tattoo तो स्किन का ध्यान रखने के लिए जरूर फॉलो करें ये टिप्स
अधिक तनाव लेने से आपकी त्वचा और बालों पर होते हैं ये नकारात्मक प्रभाव