ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
घर से बाहर निकलते समय इन 5 नेचुरल चीजों का बतौर सनस्क्रीन इस्तेमाल कर सकते हैं आप

घर से बाहर निकलते समय इन 5 नेचुरल चीजों का बतौर सनस्क्रीन इस्तेमाल कर सकते हैं आप

सनस्क्रीन (Sunscreen) एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो शायद अधिकतर महिलाओं की ब्यूटी किट (Beauty Kit) का सबसे अधिक अहम हिस्सा है और बहुत लंबे समय से उनकी ब्यूटी किट का हिस्सा है। हमेशा ही हम सभी गर्मी या सर्दी दोनों ही मौसम में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं ताकि हम अपनी त्वचा को टैन होने से बचा सकें। हालांकि, इस दौरान हमने शायद ही ऐसा सोचा है कि क्या सही में सनस्क्रीन हमारी त्वचा के लिए अच्छी है?
मार्केट में आज के समय में बहुत सी सनस्क्रीन मौजूद हैं, जिनमें ऐसी चीजें होती हैं जो आपकी त्वचा को लंबे समय में नुकसान पहुंचाती हैं। ऐसे में यदि आप अपनी खूबसूरत त्वचा को केमिकल से भरपूर सनस्क्रीन से बचाना चाहते हैं तो ये समय है कि आप सूरज की हानिकारक किरणों से अपनी त्वचा को बचाने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें। इस वजह से हम यहां आपके लिए 5 ऐसे नेचुरल चीजें लाए हैं, जिनको आप अपनी सनस्क्रीन की जगह लगा सकती हैं। 

धूप में बाहर निकलने से पहले त्वचा पर लगाएं ये 5 नेचुरल सनस्क्रीन – 5 Natural Sunscreen for Skin in Hindi

नारियल का तेल

क्या आप जानते हैं कि नारियल का तेल बहुत ही अच्छे सनब्लॉक का काम करता है? दरअसल, नारियल का तेल 20 प्रतिशत तक सूरज की किरणों को शरीर पर पड़ने से रोक सकता है। यह 20 प्रतिशत आपके लिए उन परिस्थितियों में काम कर सकता है, जब आपको कुछ समय के लिए धूप में निकलना हो। हालांकि, आप इसे दोबारा से लगा सकते हैं। नारियल का तेल केवल आपकी त्वचा को सन डैमेज से ही नहीं बचाता बल्कि इसके अतिरिक्त भी नारियल के तेल के कई फायदे हैं, जैसे कि यह आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और इंफ्लामेशन को घटाता है, ब्लेमिश को स्मूथ करता है और लंबे समय तक आपकी त्वचा को सॉफ्ट बनाए रखने में मदद करता है। 

https://hindi.popxo.com/article/how-hard-water-effect-our-skin-and-tips-to-get-rid-of-it-in-hindi

एलोवेरा

आमतौर पर एलोवेरा का इस्तेमाल सूरज के संपर्क में आने के बाद त्वचा के इलाज के लिए किया जाता है। एलोवेरा सनबर्न, इंफ्लामेशन और रेडनेस को दूर करने में काफी लाभकारी होता है। हालांकि, कई लोग ये नहीं जानते हैं कि एलोवेरा का इस्तेमाल सनब्लॉक के तौर पर भी किया जा सकता है। ये सूरज के संपर्क में आने पर 20 प्रतिशत आपकी त्वचा को ब्लॉक करके प्रोटेक्ट करने में मदद करता है। हालांकि, यह भी अधिक समय तक काम नहीं करता है लेकिन आप इसके लिए इसे दोबारा लगा सकती हैं। इतना ही नहीं एलोवेरा के त्वचा के लिए और भी कई फायदे होते हैं। जैसे, त्वचा को मॉइश्चराइज करना, स्किन एजिंग से बचाना, इंफेक्शन को कम करना, ब्लेमिश को हल्का करना आदि।

https://hindi.popxo.com/article/how-hard-water-effect-our-skin-and-tips-to-get-rid-of-it-in-hindi

तिल का तेल

घर से बाहर निकलने से पहले अपनी त्वचा पर तिल का तेल लगाने से आपकी त्वचा सनबर्न से बची रहती है। तिल का तेल सूरज की हानिकारक किरणों के 30 प्रतिशत तो रोक सकता है। और यदि आप लंबे समय तक धूप में रहती हैं तो आप इसे अपनी त्वचा पर दोबारा से लगा सकती हैं। तिल का तेल आपकी त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। इसमें विटामिन ई होता है, जो त्वचा को प्रोटेक्ट करता है। इतना ही नहीं ये आपके सूरज की हानिकारक किरणों से और प्रदूषित हवा से भी बचाता है। 

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/how-to-remove-pimples-overnight-in-hindi

शिया बटर

वैसे तो शिया बटर का एसपीएफ लेवल काफी कम होता है लेकिन आप यदि सूरज में कम देर के लिए बाहर निकलती हैं तो इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। यह त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होता है और इसमें विटामिन ए और ई होता है, जो कई तरह से त्वचा के लिए लाभकारी होता है। शिया बटर में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को डैमेज होने से बचाते हैं। यदि आप शिया बटर की मोटी लेयर अपनी त्वचा पर लगाते हैं तो ये कुछ समय के लिए सनब्लॉक का काम करता है। 

https://hindi.popxo.com/article/lemon-liquid-face-packs-diy-recipe-in-hindi

बादाम का तेल या फिर जैतून का तेल

दोनों ही तेल आसानी से घर की रसोई में आपको मिल जाएंगे। केवल बादाम ही नहीं ब्लकि जैतून के तेल का इस्तेमाल भी त्वचा और बालों के लिए किया जाता है। बादाम और जैतून के तेल में विटामिन ई होता है, जो आपकी त्वचा को बेहतर बनाता है। यदि आप इन दोनों तेल को मिला लें तो आपकी सनस्क्रीन तैयार है। इसके लिए आप ग्लास जार में बादाम का तेल, जैतून का तेल, नारियल का तले और बीवैक्स डालें और इसे गर्म पानी में रख दें। अब इसमें जिंक ऑक्साइड डालें और अच्छे से मिला लें और बस आपकी सनस्क्रीन तैयार है। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
13 Jun 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT