ADVERTISEMENT
home / फैशन
आप भी इन 5 क्रिएटिव तरीकों से चोकर सेट को कर सकती हैं स्टाइल

आप भी इन 5 क्रिएटिव तरीकों से चोकर सेट को कर सकती हैं स्टाइल

चोकर नेकलेस बहुत ही मशहूर ज्वेलरी आइटम में से एक है और यह हर एक स्टाइल में आसानी से मिल जाता है चाहे बोहो इंस्पायर्ड, एजी, पेंडेंट फॉर पर्ल आदि होते हैं और यह मिनिमलिस्ट लुक भी देते हैं। अगर आपने अभी तक भी चोकर नेकलेस ट्राई नहीं किया है तो अब आप इसे जरूर ट्राई करना चाहेंगी और अगर इसके लिए आपको इंस्पीरेशन चाहिए तो हम यहां आपके लिए कुछ क्रिएटिव आइडिजा लेकर आए हैं, जिन्हें आप जरूर ट्राई करना चाहेंगी और इन्हें स्टाइल करना काफी आसान भी है।

बीडीड चोकर नेकलेस

अगर आप अपने लिए कुछ लेड बैक, लेयर अ कूप बोहेमियन चोकर लेकलेस, जिसमें सैंड बीड्स हों तो आपके लिए एथनिक इंस्पायर्ड चोकर सेट लेकर आए हैं, जिसे आप बिकिनी से लेकर विंटेज शर्ट्स और मैक्सी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं और यह आपके लुक में पोप ऑफ कलर एड करता है।

थिक चोकर नेकलेस

थिक ब्लैक चोकर सेट को आप व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू ड्रेस आदि के साथ स्टाइल कर सकते हैं। यह कंट्रास्ट ड्रमैटिक और लेड-बैक लुक देता है। इसके अलावा आप कॉजी स्वेटर को भी थिक, ब्लैक चोकर नेकलेस के साथ पेयर कर सकती हैं। इसे पहनने का एक अन्य तरीका है कि आप इसे पेल डिस्ट्रेस्ट्ड डेनिम के साथ पेयर करें, जो आपको शानदार स्टाइलिश और रिलैक्स्ड लुक देता है।

कैजुअल अटायर के साथ चोकर

चोकर नेकलेस को पेयर करने के लिए इससे अच्छा तरीका और कोई नहीं हो सकता है। आप कलरफुल चोकर को पैंडेंट नेकलेस या फिर पतली गोल्ड चेन के साथ भी पहन सकते हैं। आप इसे बटन-डाउन शर्ट के साथ पहन सकती हैं और एव्रीडे लुक क्रिएट कर सकती हैं।

ADVERTISEMENT

व्हाइट टॉप के साथ लेयर्ड चोकर नेकलेस

वीकेंड स्टाइल हो सकता है कि पर्सनल च्वॉइस का सवाल हो लेकिन हम यहां आपके एक सेफ ऑप्शन बता रहे हैं जो कभी स्टाइल से बाहर नहीं जाता है। आप चाहें तो इसे वीकेंड यूनिफॉर्म भी कर सकती हैं और इसके लिए आपको ब्लू डेनिम को व्हाइट शर्ट के साथ पेयर करना है और अपने इस आइउटफिट के साथ लेयर्ड चोकर नेकपीस पहनें और हम गारंटी दे सकते हैं कि इस लुक में आप बहुत ही अच्छी लगेंगी।

पर्ल चोकर नेकपीस विद क्लासी स्टाइल

अगर आपको पर्ल ज्वेलरी पसंद है और आप इन्हें स्टाइल करने के हमेशा अलग-अलग तरीकें खोजती रहती हैं हम यहां आपके लिए इसे स्टाइल करने का तरीका लेकर आए हैं। इस तरह के पर्ल चोकर नेकलेस को आप हमेशा अलग-अलग तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं। आप इसे डार्क कलर शोर्ट ड्रेस या फिर ट्रेडिशनल साड़ी आदि तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

20 Jun 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT