हम सब जानते हैं कि 2020 में सभी लोगों का चेहरा मास्क से छिपा रहा है और शायद 2021 भी कुछ अलग नहीं होने वाला है लेकिन फिर भी हम सभी ने मास्क के साथ नए नॉर्मल में जीना सीख लिया है। इसी का नतीजा है कि लिपस्टिक एक बार फिर बिजनेस में लौट आई है और हमने इसे मास्क के नीचे लगाए रखने का भी तरीका खोज लिया है। हालांकि, अब वक्त है अपनी लिपस्टिक किट को अपडेट करने का।
दरअसल, हम सब जब भी लिपस्टिक (Lipstick) के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहले रेड और पिंक शेड ही आते हैं? अगर आप अभी भी इस सेफ जोन में फंसी हुई हैं तो 2021 में आपको इस जोन से बाहर निकलने की जरूरत है।
लिपस्टिक का सही शेड इस लुक को ब्रेक करने में आपकी मदद कर सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप एजियर और बोल्ड च्वॉइस लें। आप इस साल कुछ डीप कलर स्पेक्ट्रम या फिर ब्राउन के वार्म शेड्स को चुनें। आप चाहें तो वाइन, प्लम या फिर पर्पल आदि कलर्स के साथ शुरुआत कर सकती हैं। वहीं अगर आप एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो इलेक्ट्रिक ब्लू या फिर चारकोल ग्रे या ब्लैक जैसे कलर्स का चुनाव कर सकती हैं।
अगर आपको बोल्ड शेड्स (Bold Lipstick Shades) को लेकर शुरुआत करने के लिए इंस्पिरेशन चाहिए तो हम यहां आपके लिए कुछ लुक्स लेकर आए हैं, जो हमेशा सेफ प्ले नहीं करते हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं कुछ सेलेब्स की बोल्ड लिपस्टिक के साथ ये शानदार पिक्स।
2021 में ट्राई करें ये बोल्ड लिप लुक्स- 5 Bold Lipstick Shades you Should Try in 2021 in Hindi
ये एक बहुत ही बोल्ड शेड है और इसे आप रोजाना नहीं लगा सकती हैं लेकिन अगर आप अपनी गर्ल गैंग के साथ हैंगआउट कर रहे हैं या फिर कहीं बाहर जा रही हैं तो आप इस लुक को जरूर ट्राई कर सकती हैं।
यह कॉमन नहीं है लेकिन ये कलर पूरी तरह से रेड भी नहीं है। शायद ये बोल्ड लिपस्टिक है, जिसे भारतीय महिलाएं पसंद करती हैं। साथ ही ये बहुत वर्सेटाइल भी है। ये किसी भी आउटफिट के साथ पहनी जा सकती है और हर तरह के दिन या लुक के लिए परफेक्ट है।
इस कलर को सॉफ्ट लिलैक के साथ मिक्स ना करें क्योंकि ये शेड काफी ब्राइट और पेपी है। ये काफी हद तक नियॉन पर्पल है। साथ ही ये उन महिलाओं के लिए बिलकुल नहीं है जिन्हें सेफ मेकअप गेम पसंद है।
ये मिनेनियल स्टार हमेशा ही स्पॉलाइट ग्रैब कर लेती है और कलर्स से कभी नहीं डरती। ब्लू से लेकर पर्पल तक या फिर महागोनी वह हर तरह के बोल्ड शेड में दिखाई देती हैं। अगर सारा बोल्ड शेड्स को कॉन्फिडेंटली पहन सकती हैं तो आप क्यों नहीं।