स्किनकेयर (Skincare) के मार्केट में दिन पर दिन नए प्रोडक्ट्स आते जा रह हैं। इनमें से बहुत से प्रोडक्ट्स नए फॉर्मुलेशन के साथ आ रहे हैं और ऐसे में खुद के लिए सही स्किनकेयर प्रोडक्ट का चुनाव कर पाना काफी मुश्किल हो गया है। हालांकि, फिर भी आपको ये तो पता होना ही चाहिए कि कौन से स्किनकेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल दिन के वक्त किया जाना चाहिए और कौन से प्रोडक्ट का इस्तेमाल रात के वक्त करना अच्छा होता है। वैसे कई प्रोडक्ट ऐसे भी होते हैं, जिन्हें आप किसी भी वक्त अपनी त्वचा पर लगा सकती हैं। जैसे हाईएल्यूरोनिक एसिड, सेरामाइड्स और पेप्टिड्स लेकिन इससे अलग कई प्रोडक्ट्स ऐसे भी होते हैं, जो रात के अलावा किसी दूसरे वक्त लगाने से आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि किन प्रोडक्ट्स (Skincare Products to use at Night) का इस्तेमाल आपको केवल रात के वक्त ही अपनी त्वचा पर करना चाहिए।
त्वचा पर रात के वक्त ही करें इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल – 4 Skincare Products You Should Use only at Night in Hindi
रेटिनॉल
एसिड्स
आज के वक्त में महिलाओं द्वारा एसिड (Acid) पील्स अधिक पसंद किए जा रहे हैं क्योंकि ये आपकी त्वचा के टेक्सचर को स्मूथ करते हैं और ज्यादा अच्छे से एक्सफोलिएट करते हैं। ये पील्स AHAs, BHAs और PHAs आधारित होते हैं, जो सेल्यूलर एडहेशन्स को तोड़ते हैं और स्किन को बेहतर करने में मदद करते हैं। इस वजह से जो आपकी नई स्किन होती है वो अधिक सेंसिटिव होती है और इस वजह से अगर आप सन प्रोटेक्शन का इस्तेमाल नहीं करती हैं तो आपकी स्किन डैमेज हो सकती है।
एसेंशियल ऑयल
कुछ एसेंशियल ऑयल (Essential Oils) सीबम प्रोडक्शन को कंट्रोल करते हैं, त्वचा की हीलिंग कैपेसिटी को बेहतर करते हैं और मुंहासों से भी लड़ते हैं। लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो इनमें से अधिकतर फोटोसेंसिटाइजिंग होते हैं, जिसका मतलब है कि अगर ये धूप के संपर्क में आए तो आपकी त्वचा पर इरिटेशन, रेडनेस या फिर रैश आदि की समस्या हो सकती है।