कई बार रिश्तों में ऐसा होता है कि चीजें बहुत ही खराब होने लगती हैं या फिर आपका रिश्ता मुश्किल वक्त का सामना कर रहा होता है। हां, इसमें कोई दोराय नहीं है कि शुरुआत में आपको सब बहुत ही अच्छा लगता है और आपको लगता है कि आप इससे अधिक खुश नहीं रह सकते हैं। लेकिन फिर
लेकिन जरूरी ये समझना होता है कि मुश्किल वक्त में आप किस तरह से चीजों को लेते हैं और देखते हैं कि क्या वो केवल आपके रिश्ते का बुरा वक्त था और आप सही में उससे बाहर निकल गए। इस वजह से यदि आप को विश्वास नहीं है कि आपका रिश्ता कैसा चल रहा है तो ये 4 साइन आपको इसे समझने में मदद करेंगे और आपको पता चलेगा कि आपका रिश्ता (Relationship) किस मोड़ पर है।
आप अपने पार्टनर से इरिटेट हो रहे हैं
आपके पार्टनर की जो आदतें आपको कुछ समय पहले अच्छी लगती थीं, अब वो ही आदतें आपको बुरी लगने लगी हैं और आप उनसे इरिटेट होने लगे हो। अब आप उनकी क्यूट लगने वाली आदतों से परेशान होने लगे हो। अगर आपको उनकी ऐसी आदतों से परेशानी होने लगी है तो इसका मतलब है कि आपका रिश्ता मुश्किल समय से गुजर रहा है।
जब भी आप अपने पार्टनर (Partner) से बात करते हैं तो आप दोनों एक दूसरे के प्वाइंट से सहमत नहीं होते या फिर हर बात पर आप दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है। आप एक ही बात पर सहमति नहीं दे पाते हैं और इस वजह से अंत में दोनों की लड़ाई हो जाती है। वैसे तो लड़ना-झगड़ना एक स्वस्थ रिश्ते को दर्शाते हैं और इसे मजबूत बनाने में भी मदद करते हैं।
आप दोनों अब पहले की तरह बहुत अधिक समय तक एक दूसरे से बात नहीं करते हैं। जब हम यहां कम्यूनिकेशन कम होने की बात करते हैं तो इसका मतलब है कि स्ट्रेस, बिजी रूटीन और हेक्टिक लाइफस्टाइल के कारण एक दूसरे को अधिक समय ना दे पाना।
एक बार आपके रिश्ते का हनीमून पीरियड खत्म हो जाता है तो आपको रिश्ते में बोरियत महसूस होने लगती हैं। आपको लगता है कि आपका रिश्ता आगे नहीं बढ़ रहा है या फिर आपको सब कुछ मोनोटोनस लगता है। ये बिल्कुल सामान्य है और ये दर्शाता है कि आपका रिश्ता मुश्किल समय से गुजर रहा है। साथ ही ये आपको बताता है कि आपको अपने रिश्ते में स्पार्क वापस लाने की जरूरत है।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!