क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपको अचानक ही सशक्त और मजबूत महसूस करने लगे हो? या फिर ऐसा लगा हो कि आप जीवन में आगे बढ़ रहे हैं और छोटे-छोटे कदम चलते हुए एक मनुष्य के रूप में नई-नई चीजें सीख रहे हैं। अब आपको अकेले कमजोर महसूस नहीं होता है या फिर अकेलापन भी महसूस नहीं होता है।
दरअसल, स्वास्थ्य, करियर, फाइनेंस आदि के संदर्भ में जीवन में आगे बढ़ना आसान है लेकिन एक मनुष्य के रूप में आगे बढ़ना और खुद में बेहतर इंसान (Human) बनना मुश्किल है। तो अगर आप नहीं जानते हैं कि एक मनुष्य के रूप में आप वाकई कितना आगे बढ़े (Evolving as an Individual) हैं या फिर बढ़े भी हैं कि नहीं तो ये 4 बातें आपके बहुत काम आएंगी। साथ ही इन बातों को जानने के बाद आप खुद का बेहतर वर्जन बन पाएंगे।
इन बातों से जानें कि इंंसान के रूप में बेहतर हो रहे हैं आप – 4 Signs you are Evolving as an Individual in Hindi
आप काबू में हैं
आप काबू में हैं से हमारा मतलब है कि अब आप जिंदगी में अपने गोल्स को लेकर पहले के मुकाबले काफी क्लीयर हैं। अब आपको अपने जीवन में क्या करना है ये सोचते हुए क्लूलेस या फिर लोस्ट नहीं महसूस होता है। साथ ही जीवन की परिस्थितियां और अन्य चीजें भी आपके नियंत्रण में रहने लगी हैं। आप अपनी जिंदगी के इंचार्ज बन गए हैं और अब आपके दिमाग में ये साफ है कि आप इससे क्या चाहते हैं।
आप खुद के साथ ईमानदार रहते हैं
आप खुद के सबसे ज्यादा ईमानदार आलोचक हो। आप अपनी कमजोरी और ताकत को अच्छे से जानते हैं और आप इसके साथ खुश और शांत हो। आप जानते हैं कि कुछ परिस्थितियों में अपने पोटेंशियल को पूरा इस्तेमाल करने की बजाए शांत रहना और परिस्थिति को सही करने की कोशिश करते हैं।
आप अपनी जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीते हैं
आप अब सोसाइटी के अनुसार अपने निर्णय नहीं लेते हैं या फिर सोसाइटी के मुताबिक अपनी सक्सेस को परिभाषित नहीं करते हैं। उसकी जगह आप अपनी शर्तों पर जीने लगे हैं। आप ऐसी चीजें करते हैं जिसमें आपको खुशी मिलती है और लोग क्या सोचेंगे इससे आपको अब कोई फर्क नहीं पड़ता है।
ADVERTISEMENT
कभी भी खुद पर काम करना ना बंद करें
आप कभी खुद पर काम करना बंद ना करें और कभी भी आत्मसंतुष्ट ना हों। इसकी बजाए आप हमेशा कोशिश करते रहें और खुद में सुधार करते रहें। नई चीजें सीखते रहें और अपनी क्षमताओं को बढ़ाते रहें।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!