ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
स्मूद और सपल स्किन के लिए आप भी ट्राई करें ये 4 DIY मिल्क पाउडर फेस पैक्स

स्मूद और सपल स्किन के लिए आप भी ट्राई करें ये 4 DIY मिल्क पाउडर फेस पैक्स

मिल्क पाउडर (Milk Powder) एक ऐसी सामग्री है, जिसका कई भारतीय घरों में इस्तेमाल किया जाता है। चाय बनाने के अलावा इसका इस्तेमाल कई तरह की डिश बनाने में भी किया जाता है और इसमें काफी सारे विटामिन्स होते हैं जो त्वचा पर जादू की तरह काम करते हैं। मुहांसों को दूर करने से लेकर त्वचा को जवां बनाने तक मिल्क पाउडर के बहुत से ब्यूटी फायदे होते हैं। ये  लैक्टिक एसिड का भी अच्छा स्रोत होता है, जो नैचुरल क्लींजर का काम करता है। साथ ही इसमें काफी अधिक मात्रा में विटामिन बी पाया जाता है जो नए सेल्स के बनने में मदद करता है। 
इस वजह से आज हम आपके लिए मिल्क पाउडर के 4 DIY फेस पैक (Milk Powder DIY Face Mask) लेकर आए हैं, जिन्हें आप आसानी से घर पर बना सकती हैं और इस्तेमाल कर सकती हैं।

मिल्क पाउडर के 4 DIY फेस मास्क – 4 DIY Milk Powder Face Pack and its benefits in Hindi

Milk Powder Face Mask

मुंहासों के लिए

नींबू ब्लेमिश और डार्क स्पॉट को घटाने में मदद करता है और वहीं मिल्क पाउडर त्वचा की रंगत को हल्का करता है और मुंहासों को दूर करता है। जब आप दोनों को दही के साथ मिलाकर फेस मास्क बनाते हैं तो आपको स्मूद, सपल और फ्लॉलेस स्किन मिलती है। 
आपको चाहिए
– 2 टेबलस्पून मिल्क पाउडर
– 2 टेबलस्पून दही
– आधा टीस्पून नींबू का रस
ऐसे करें इस्तेमाल
– सारी चीजों को एक बाउल में मिलाकर मोटी पेस्ट बना लें। अब अपने चेहरे को स्टीम दें ताकि आपके पोर्स खुल जाएं और फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गले पर लगा लें। कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।
https://hindi.popxo.com/article/bentonite-clay-benefits-for-skin-and-how-to-make-bentonite-clay-face-mask-at-home-in-hindi

झुर्रियों के लिए

यदि आप फाइन लाइन्स और झुर्रियों को भगाना चाहती हैं तो ये फेस पैक आपके बहुत काम आएगा। इन दोनों चीजों में एंटी-एजिंग प्रोपर्टी होती हैं, जो झुर्रियों को रोकते हैं और आपको जवां निखरी त्वचा देते हैं।
आपको चाहिए
– 1 टेबलस्पून हल्दी
– 2 टेबलस्पून मिल्क पाउडर
– 1 टेबलस्पून शहद
ऐसे करें इस्तेमाल 
सारी चीजों को एक बाउल में डालकर अच्छे से मिला लें और पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को क्लींज की हुई त्वचा पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें या फिर तब तक जब तक ये सूख नहीं जाती। इसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
https://hindi.popxo.com/article/best-flowers-for-skin-care-in-hindi

चेहरे की रंगत हल्की करने के लिए

– ओटमील आपकी त्वचा से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं। वहीं मिल्क पाउडर आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट करता है और आपको सॉफ्ट और ग्लोइंग लुक देता है। 
आपको चाहिए
– 2 टेबलस्पून ऑरेंज जूस
– 1 टेबलस्पून ओटमील पाउडर
– 1 टेबलस्पून मिल्क पाउडर
ऐसे करें इस्तेमाल
सारी चीजों को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद अपने चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करें और कुछ मिनटों बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। 
https://hindi.popxo.com/article/diy-saffron-face-pack-home-remedy-in-hindi

ऑयली स्किन के लिए

मुल्तानी मिट्टी और मिल्क पाउडर एक्सेस ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं।
आपको चाहिए
– 1 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी
– 1 टेबलस्पून मिल्क पाउडर
ऐसे करें इस्तेमाल
दोनों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। आप चाहें तो इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदे भी डाल सकते हैं। आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट या फिर इसके सूखने तक लगा रहने दें। इसके बाद अपने चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो लें। आपको महीने में दो बार इस फेस पैक को लगाना चाहिए। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
29 Jun 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT
good points logo

good points text