ADVERTISEMENT
home / Dating
बातचीत आगे बढ़ाने के लिए क्रश से ज़रूर पूछें ये 36 सवाल

बातचीत आगे बढ़ाने के लिए क्रश से ज़रूर पूछें ये 36 सवाल

हम सभी की जिंदगी में एक ऐसा क्रश होता है, जिसके साथ हम भविष्य के सपने संजोने लगते हैं। ऐसे में उसके बारे में सब कुछ जान लेना अच्छा लगता है लेकिन जैसे ही बात आती है अपने क्रश से सवाल पूछने की तो आप खुद को शांत रखना चाहती हैं आैर एक बार में ही सब कुछ नहीं पूछना चाहतीं। आपकी इसी परेशानी को समझते हुए हमने आपके लिए क्रश से पूछे जाने वाले सवालों की एक लिस्ट तैयार की है। इन सवालों को आप रोजाना की बातचीत में पूछ सकती हैं आैर बातचीत के फ्लो को बनाए भी रख सकती हैं। साथ ही सामने वाले को यह भी महसूस नहीं होगा कि आप उतावली हो रही हैं। हालांकि, पूछने के साथ ही आप भी अपनी बातें बताने के लिए तैयार रहें क्योंकि कुछ सवाल आपसे भी पूछे जा सकते हैं। हमारी लिस्ट में शामिल ये सवाल आप दोनों को एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने में मदद करेंगे आैर आपके भविष्य के लिए मजबूत नींव का भी काम करेंगे।

जानें उसका परिवार

उसके परिवार के बारे में सवाल पूछकर आप यह जान सकेंगी कि वह घर पर किस तरह से रहता है आैर किस तरह के परिवार से है। वह जिनसे प्यार करता है, उनके बारे में कभी भी सवाल पूछे जा सकते हैं।

1. क्या तुम अपने पेरेंट्स के करीब हो?

2. क्या तुम्हारे भाई- बहन हैं?

ADVERTISEMENT

3. क्या तुम्हें लगता है कि तुम हमेशा अपने फैमिली होम में रहोगे?

4. तुम्हारे मम्मी-पापा किस तरह मिले थे?

5. तुम्हें लोग घर में किस नाम से पुकारते हैं?

6. तुम अपनी एक्सटेंडेड फैमिली से कितने दिनों में मिलते हो, क्या वे लोग इंडिया में ही रहते हैं?

ADVERTISEMENT

 questions-family

टाइम पास

उसकी हॉबीज के बारे में जानकर आपको यह पता चलेगा कि आप दोनों में क्या कॉमन है! साथ ही आप हल्के तौर पर उसके आैर उसकी चीजों के बारे में भी जान सकेंगी।

7. मूवी या टीवी शो में से तुम्हारा फेवरिट कोट क्या है?

8. क्या तुम्हें गेम्स खेलना पसंद है?

ADVERTISEMENT

9. तुम किस तरह का म्यूज़िक सुनना पसंद करते हो?

10. तुमने अंतिम बार कौन सी किताब पढ़ी थी आैर क्या तुम्हें वह अच्छी लगी थी?

11. तुम्हारा बर्थडे कब आता है? तुम्हें अपने सन साइन के बारे में क्या पता है?

12. अपनी किन उपलब्धियों पर तुम गर्व महसूस करते हो?

ADVERTISEMENT

 questions-time-pass

लव इज़ इन द एयर

इनमें से कुछ सवालों के जवाब जानने के लिए आप पागल हो रही होंगी क्योंकि इन सवालों के जवाब से आपको पता चल जाएगा कि आपको इस रिश्ते से क्या मिलेगा आैर क्या नहीं, साथ ही उसके पहले के रिश्तों के बारे में भी पता चल जाएगा। लेकिन पहले के रिश्तों के बारे में मिली जानकारी में ज्यादा दिमाग मत लगाइए, बल्कि आगे देखिए आैर उसके रोमैंटिक साइड को लेकर उसे सराहिए।

13. तुमने अब तक की सबसे रोमैंटिक चीज़ क्या की है?

14. तुम्हारा ब्रेकअप क्यों हुआ था?

ADVERTISEMENT

15. क्या तुमने पहले कभी प्यार किया है?

16. पहली बार जब हम मिले थे, तुमने मेरे बारे में क्या सोचा था?

17. परफेक्ट डेट नाइट के बारे में तुम क्या सोचते हो?

18. क्या तुम्हें सोल मेट्स के आइडिया पर यकीन है?

ADVERTISEMENT

 questions-love

सपने आैर ख्वाहिशें

इन सवालों के जरिए आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि आपका होने वाला पार्टनर क्या बनना चाहता है। उसके लक्ष्य आैर ख्वाहिशों को जानने का यह बेहतरीन तरीका है, साथ ही यह भी जानने का कि आपको अपनी जिंदगी से कुछ ऐसा ही चाहिए या नहीं।

19. अगर एक दिन के लिए तुम्हें कुछ बनने का मौका मिला तो तुम क्या बनोगे?

20. अपनी जिंदगी में तुम क्या एक चीज़ पाना चाहते हो?

ADVERTISEMENT

21. अगर एक लाइन में तुम्हें जिंदगी की फिलॉसफी बतानी हो तो वह क्या होगी?

22. अगर तुम्हें अपने पसंद के शहर में रहने का मौका मिले तो वह शहर कौन सा होगा?

23. अगर एक जिन्न तुम्हारी तीन इच्छाएं पूरी करने को तैयार हो तो तुम क्या मांगोगे?

24. अगर तुम्हें अपने रोजाना के रूटीन से छह महीने की छुट्टी मिले तो तुम उस समय क्या करोगे?

ADVERTISEMENT

 questions-dreams

मेमोरी बॉक्स

किसी के पास्ट के बारे में जानने का मतलब है, उन्हें आपके सवालों का जवाब देने के लिए पुरानी बातें याद करनी होंगी। यह आप दोनों को जोड़ने वाली एक्सरसाइज की तरह काम करेगा आैर आपसी विश्वास की नींव बनेगा।

25. तुम कहां बड़े हुए?

26. क्या तुम अपने स्कूल फ्रेंड्स से बातचीत करते हो?

ADVERTISEMENT

27. तुम्हारे बचपन की पहली याद क्या है?

28. अपने बचपन की किसी शरारत के बारे में बताओ।

29. क्या तुमने कभी सोचा है कि तुम्हें कोई चीज़ अलग तरीके से करनी चाहिए थी?

30. अगर तुम समय को वापस मोड़ सको आैर तुम्हें जीवन के किसी एक फेज में जाने की इजाजत मिले तो वह कौन सा फेज होगा?

ADVERTISEMENT

 questions-memories

रोजाना की कशमकश

कुछ सवाल ऐसे होते हैं, जिन्हें पूछकर आप अपने क्रश को सोचने आैर फिर जवाब देने का मौका देंगी। आपको भी उसके विचारों के बारे में जानने का मौका मिलेगा आैर इस तरह से किसी भी मुद्दे पर आप दोनों की अच्छी बातचीत हो सकेगी।

31. क्या तुम्हें कुत्ते-बिल्लियां पसंद हैं?

32. तुम्हें अमीर बनना पसंद है या नाम कमाना?

ADVERTISEMENT

33. तुम्हें माफी मांगना पसंद है या इजाजत लेना?

34. यदि तुमने लॉटरी जीत ली तो उस रुपये से सबसे पहले क्या खरीदोगे?

35. तुम्हें क्या लगता है कि भविष्य कैसा होगा?

36. तुम्हें क्या लगता है, मुर्गी पहले आई या अण्डा?

ADVERTISEMENT

questions-dilemas

बिना देर किए अब अपने क्रश से ये सवाल करिए। इनके जवाबों के आधार पर ही पता चलेगा कि आपका क्रश कभी भविष्य में आपका प्यार बन सकेगा या नहीं।

16 Feb 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT