ब्लश (Blush) मेकअप (Makeup) की दुनिया का एक ऐसा शानदार प्रोडक्ट है, जो तुरंत ही आपके मेकअप गेम को अप कर देता है और आपको अधिक खूबसूरत गुलाबी निखार देता है। खासतौर पर अगर आपको सेल्फी लेना पसंद है तो आपके लिए तो ब्लश एक दम परफेक्ट मेकअप प्रोडक्ट है। ब्लश (Blush) की सबसे अच्छी बात है कि ये लाइट होता है और ये आपको जरूरी कलर और फीचर्स को बेहतर दिखाता है। आप चाहें तो क्रीम, जेल, लिक्विड या फिर पाउडर फोम में ब्लश ले सकती हैं।
हालांकि, इन सभी तरीकों के ब्लश (3 Ways to Use Blush in Hindi) की फिनिशिंग अलग हो सकती है। वैसे तो आप इन अलग तरीकों के ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं लेकिन ब्लश लगाने के तरीके के बारे में सोचा आपने? वैसे तो मुख्य रूप से ब्लश को गालों पर लगाया जाता है लेकिन फिर भी आप इसका कई अन्य तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए आपको ब्लश का इस्तेमाल करने के तीन तरीके बताते हैं।
इन तीन तरीकों से अपने ब्लश गेम को बनाएं स्ट्रॉन्ग- 3 Ways to Slay your Blush Game in Hindi
क्लासिक ब्लश
ब्लश लगाने का सबसे आम तरीका या फिर नियम होता है अपने गालों पर इसे बाहर की तरफ ब्लेंड करना। ये अधिकतर फेस शेप के लिए काम करता है और उन्हें गुलाबी फ्रेश निखार देता है। इस तरीके से आप किसी भी तरह का ब्लश लगा सकती हैं।
चीकबोन्स
अगर आपको स्ट्रॉन्ग बोन स्ट्रक्चर पसंद है तो आप ब्लश को अपनी चीकबोन पर लगा सकती हैं। इस टैक्नीक को फॉलो करने के लिए आपको अपने मुंह को थोड़ा खोलकर चीकबोन पर ब्लश लगाना चाहिए। वहीं चीकबोन के लिए अधिक गुलाबी और अर्थियर लुक ब्लश बेस्ट होता है। ये आपके वाइसेज को सॉफ्ट स्क्लप्टिंग देता है।
नाक और चेहरे के अन्य हिस्से
ये ब्लश लगाने की सबसे अधिक आकर्षित करने वाली टैक्नीक है। इसमें आप ब्लश को अपने गालों पर लगाते हैं और थोड़ा सा ब्लश अपनी नाक पर भी डैब करते हैं। इससे आपके चेहरे पर बहुत ही खूबसूरत ग्लो आता है, जो इंस्टा सेल्फी के लिए एक दम परफेक्ट है। इसके लिए फ्रूटी ब्लश या फिर रोजी ब्लश दोनों ही अच्छे लगते हैं।
POPxo की सलाह: अगर आप अपने लिए परफेक्ट ब्लश ढूंढ रही हैं तो आपको MyGlamm की K PLay रेंज का ब्लश ट्राई करना है। आपको MyGlamm का यह ब्लश काफी पसंद आएगा और ये आपके ब्यूटी गेम को भी अप कर देगा।