आज भी बहुत से लोग भारत में अपने माता-पिता की मर्जी के मुताबिक ही शादी करते हैं। फिर चाहे आप हाल ही में किसी से मिले हों या फिर आप किसी को बहुत प्यार करते हों लेकिन हो सकता है कि आप अपने माता-पिता को मनाने से डर रहे हों और इस वजह से आप इस बारे में घर पर कुछ बता ना रहे हों। इस वजह से आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अपने पेरेंट्स को मना सकते हैं।
आप अपने पार्टनर से इसलिए प्यार करते हैं क्योंकि वो अच्छे होते हैं और आप दोनों एक दूसरे को समझते हैं। हालांकि, लेकिन आप जितना अपने पार्टनर को जानते हैं, उतना आपके पेरेंट्स नहीं जानते हैं। आप इसे बदल सकते हैं और अपने पेरेंट्स को समझा सकते हैं कि आपका पार्टनर आपके लिए परफेक्ट क्यों है। उनकी बेस्ट क्वालिटी और नेचर दिखाएं, उनकी कुकिंग स्किल और वो फाइनेंशियल कितने स्टेबल हैं आदि और इसकी मदद से आप अपने पेरेंट्स को मना सकते हैं।
अक्सर ऐसा होता है कि आपके माता-पिता आपकी जिंदगी के बड़े फैसले लेने की कोशिश करते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्हें लगता है कि आप छोटे हैं और खुद के लिए सही फैसले नहीं ले सकते हैं। इस वजह से ये जरूरी है कि आप अपने माता-पिता को साबित करें कि आप सही फैसले ले सकते हैं और इसके लिए आप अतीत के अपने फैसलों का उदाहरण दे सकते हैं। फिर चाहे अपना करियर पाथ चुनना हो और इसमें सफल होना हो या फिर दूसरे शहर में अकेले रह कर बिना किसी की मदद के अपनी पढ़ाई पूरी करनी हो।
हो सकता है कि वो आपकी बात आसानी से ना सुनें, आपके माता-पिता अपने स्वयं के मित्रों या रिश्तेदारों से सलाह लेने के लिए अधिक इच्छुक हो सकते हैं। इसलिए, उन रिश्तेदारों की तलाश करें जिन्होंने लव मैरिज की है और उनके रूप में अपने माता-पिता को इसके लाभों के बारे में बताएं और समझाने की कोशिश करें। आप मिलनसार चाचाओं और मौसी से भी संपर्क कर सकते हैं और उन्हें अपने माता-पिता के साथ अपना पक्ष रखने के लिए कह सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
क्या आप सही में प्यार करते हैं या फिर सिर्फ हैं Attracted? इन तरीकों से करें पता
अरेंज मैरिज कर रहे हैं तो ससुराल वालों के साथ घुलने-मिलने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
इन 3 कारणों की वजह से रिलेशनशिप में आने के 3 साल बाद अधिकतर कपल्स का हो जाता है ब्रेकअप