ADVERTISEMENT
home / रिलेशनशिप
प्रेगनेंसी के दौरान अपनी वाइफ को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो ये 3 टिप्स करें फॉलो

प्रेगनेंसी के दौरान अपनी वाइफ को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो ये 3 टिप्स करें फॉलो

प्रेगनेंसी और चाइल्ड बर्थ पति और पत्नी दोनों के लिए ही बहुत ही स्पेशल जर्नी होती है। कई कपल्स को अपने होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य और सुरक्षा की चिंता प्रेगनेंसी के समय से ही होने लग जाती है वहीं अन्य के लिए ये चिंता का विषय बन जाता है कि बच्चे के आने के बाद उनकी जिंदगी किस तरह से बदल जाएगी। अगर आप अपनी प्रेगनेंट पत्नी के साथ डीपर लेवल पर कनेक्ट करने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो आपको और कहीं जाने की जरूरत नहीं है। हम यहां आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लाए हैं, जिनकी मदद से आप प्रेगनेंसी के 9 महीनों के दौरान अपनी पत्नी को स्पेशल फील करवा सकते हैं।

फुट रब्स

दरअसल, प्रेगनेंसी के दौरान कई महिलाओं के पैर सूजने लग जाते हैं। साथ ही उनके पैर काफी अधिक वजन उठाते हैं क्योंकि वह चलते हुए अपने साथ-साथ अपने बच्चे का भी वजन उठा रही होती हैं। ऐसे में उनके पैरों में काफी दर्द हो सकता है और इस वजह से आप अपनी पार्टनर को पैंपर करने के लिए उनके पैरों की मसाज कर सकते हैं। इसके लिए आप एसेंशियल ऑयल या फिर नरिशिंग लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और बैकग्राउंड में सॉफ्ट म्यूजिक बजा सकते हैं। आपके द्वारा मिलने वाली ये अटेंशन उन्हें वाकई काफी पसंद आएगी।

बेबीमून पर जाएं

कई कपल्स शादी के बाद हनीमून पर जाते हैं और उसी तरह से जब दोनों पार्टनर पेरेंटिंग के फेज में एंटर करने वाले होते हैं तो वो बेबीमून पर जाते हैं। इस दौरान वो अपने पुराने दिनों को याद करते हैं और साथ ही अपने जीवन में आने वाले इस नए फेस को लेकर नई यादें बनाते हैं। साथ ही जल्द ही दोनों की जिंदगी पूरी तरह से बदलने वाली होती है और इस वजह से आप इस वैकेशन को रोमांटिक गेटअवे भी बना सकते हैं ताकि आप अपनी पत्नी को बता सकें कि वो हमेशा आपके लिए उतनी ही अहमियत रखेंगी।

तोहफा दें

कई देशों में लोग एक बहुत ही मशहूर कॉन्सेप्ट को फॉलो करते हैं, जिसके तहत वो अपनी पत्नी के इस एफर्ट के लिए उनकी सराहना करते हैं और अपने इस gesture के जरिए बताते हैं कि वो उनके लिए कितना मायनें रखती हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि लेबर और डिलीवरी किसी भी महिला के लिए काफी मुश्किल होती है और इस वजह से आप अपनी पार्टनर को ये उपहार दे सकते हैं। कई लोग अपनी पत्नी को कार देते हैं या फिर ज्वेलरी देते हैं। आप चाहें तो उन्हें पोस्ट-नैटल वॉरड्रोब या फिर उनके पसंद के जूते भी गिफ्ट कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT

हम जानते हैं कि प्यार को किसी भी चीज से नहीं खरीदा जा सकता है लेकिन इस तरह की रिटेल थेरेपी आपकी पत्नी के मूड को उस वक्त अच्छा कर सकती है जब उन्हें ब्लोटिड या फिर मॉर्निंग सिकनेस महसूस हो रही हो।

23 Feb 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT