पिछले 7 सालों से भारतीय एंटरटेनमेंट की दुनिया में पाकिस्तानी एक्टर्स के काम करने को लेकर लगे बैन को आखिरकार हटा दिया गया है। इसी के साथ अब एक बार फिर फैंस इन 11 पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को इंडियन सिनेमा में काम करते हुए देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। फवाद खान से लेकर माहिरा खान और राहत फतह अली खान तक ऐसे कई सेलेब्स हैं जो पहले भी हिंदी सिनेमा और स्टेज पर अपनी कलाकारी का जादू दिखा चुके हैं।
इस वजह से हम यहां ऐसे 11 पाकिस्तानी एक्टर्स और सिंगर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें हम दोबारा से भारतीय सिनेमा में देखने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।
1. फवाद खान

भारत में कई लोग फवाद खान को काफी पसंद करते हैं और इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। उनका शानदार टैलेंट, करिज्मैटिक ऑन-स्क्रीन प्रिसेंस और उनकी पर्सनेलिटी। फवाद की पर्सनेलिटी के कारण लोग उन्हें ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों तरह से ही काफी पसंद करते हैं। सोनम कपूर के साथ खूबसूरत फिल्म से फवाद खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और यह उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट भी साबित हुआ था।
2. हानिया आमिर

पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल हानिया आमिर को भारत में लोग कई कारणों की वजह से पसंद करते हैं। वह बेहद कंविसंली अलग-अलग किरदारों को निभा लेती हैं। मशहूर पाकिस्तानी प्रोजेक्ट्स जैसे कि परवाज है जुनून और इश्किया के जरिए भारत के लोग भी उन्हें जानने लगे हैं। हामिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं जहां वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में शेयर करती रहती हैं। इसके जरिए भारतीय भी उनसे कनेक्ट कर पाते हैं।
3. माहिरा खान

इंडियन माहिरा खान को बहुत पसंद करते हैं। बता दें कि माहिरा खान पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल हैं। माहिरा की एक्टिंग फैंस को काफी पसंद है और उनकी एक्टिंग के जरिए लोग उनसे कनेक्ट कर पाते हैं। माहिरा ने शाहरुख खान की फिल्म रईस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपनी एक्टिंग के अलावा, ग्रेस और एलिगेंस और अपने करिज्मा की वजह से भी वह फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं।
4. इमरान अब्बास

इमरान अब्बास ने कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है और भारतीय ऑडियंस के बीच अपनी एक पहचान बनाई हैं। उनके कुछ प्रोजेक्ट्स में ‘खुदा और मुहब्बत’, ‘ए-दिल है मुश्किल’ और ‘क्रिएचर’ शामिल है।
5. सारा खान

अलविदा से लेकर तुम्हारे हैं तक सारा खान ने इन पाकिस्तानी शो में अपना शानदार टैलेंट दिखाया है और हमारे दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। भारतीय दर्शक होने के नाते हम इंडियन प्रोजेक्ट्स में उन्हें देखने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।
6. इक़रा अजीज हुसैन

“सुनो चंदा” में इक़रा अज़ीज़ हुसैन के मनमोहक प्रदर्शन ने भारतीय दर्शकों के बीच व्यापक प्रशंसा और प्रत्याशा जगा दी है, जो उन्हें इंडियन प्रोजेक्ट्स में देखने की उम्मीद करते हैं।
7. आतिफ असलम

आतिफ असलम के दिल को छू लेने वाले म्यूजिक और भारतीय आर्टिस्ट्स के साथ उनके कोलैबोरेशन ने भारत में उनके फैन बेस को काफी बढ़ाया है। इसके बाद अब एक बार फिर से फैंस इंडियन सॉन्ग में उनकी आवाज को सुनने के लिए बेताब हैं।
8. अली ज़फर

अपने डाइवर्स टैलेंट जैसे कि सिंगिंग और एक्टिंग के कारण बॉलीवुड में अली ने अपनी खास जगह बनाई है। उन्होंने ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ और ‘किल दिल’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम भी किया है।
9. सनम सईद

सनम सईद को भारतीय दर्शक पाकिस्तानी शो जिंदगी गुल्जार है के लिए जानते हैं। इसमें सनम ने कशफ का किरदार निभाताय था और इसके बाद अब इंडियन फैंस उन्हें बॉलीवुड में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
10. अली सेठी

अली सेठी उस वक्त फेम में आए, जब उन्होंने मीरा नायर की “रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट” में फरीदा खानम की ग़ज़ल ‘दिल जलाने की बात करते हो’ को सुनाया। इसने भारतीय दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया है। उनके मशहूर ट्रैक्स बॉडर्स के बाहर भी काफी पसंद किए जा रहे हैं और इस वजह से भारत में भी संगीत प्रेमियों के दिल में उन्होंने खुद के लिए खास जगह बनाई है।सेठी कोक स्टूडियो पाकिस्तान के एक स्टार से इंडियन्स के लिए एक पसंदीदा कलाकार बन गए।
11. सबा क़मर

सबा क़मर फिल्म हिंदी मीडियम में अपने किरदार के लिए जानी जाती हैं। इस फिल्म में वह इरफान खान के साथ नजर आई थीं और फिल्म में उनकी एक्टिंग को फैंस ने काफी पसंद भी किया था।