ADVERTISEMENT
home / Shoes
Things to consider before buying shoes in hindi

अगर आप भी ऑनलाइन शूज की कर रही हैं शॉपिंग तो इन 10 बातों का जरूर रखें ध्यान

जूते (Shoes) या फिर शूज और सैंडल (Sandel) खरीदना हर लड़की या फिर महिला को पसंद होता है। जितने कपड़े उतने शूज, एक लड़की की क्लोसेट में होना बहुत ही जरूरी होता है। हर एक ड्रेस के साथ या फिर पेयर के साथ उन्हें अलग तरह के कपड़े पहनना पसंद होता है। हालांकि, आज के वक्त में लोग मार्केट जाने की बजाए ऑनलाइन ही शॉपिंग करते हैं और ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग (Online shopping) ही प्रिफर करती हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ कमाल की टिप्स लाए हैं। इन टिप्स की मदद से आप अपने लिए ऑनलाइन बेस्ट शूज आसानी से खरीद सकती हैं।

ऑनलाइन शूज खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान-

सही साइज

ऑनलाइन जूते खरीदने का सबसे मुश्किल स्टेप यही होता है। ऑनलाइन जूतों का सही साइज चुन पाना बहुत ही मुश्किल होता है। इस वजह से हमेशा शूज खरीदने से पहले साइज गाइड को अच्छे से चेक करें। साथ ही आपको बता दें कि हर एक ब्रांड का साइज अलग होता है और अलग-अलग देशों में भी साइज अलग होता है। इस वजह से सही फिट के लिए आपको ब्रांड द्वारा दी गई मेजरिंग गाइडलाइन को फॉलो करना चाहिए।

पॉलिसी चेक

ध्यान रखें कि आप ऑर्डर करने से पहले ब्रांड की एक्सेंज और रिटर्न पॉलिसी को ठीक तरह से चेक कर लें। यदि आपको पता होगा कि आप जूते वापस कर सकती हैं तो आपके लिए काफी रिलीफिंग होगा।

ADVERTISEMENT

आते ही जूतों को करें ट्राई

ध्यान रखें कि आप जूते डीलिवर होते ही उन्हें ट्राई करें। इससे आपको पता चल जाएगा कि जूते आपको फिट आएंगे कि नहीं और यदि जूते आपको फिट नहीं आते हैं तो आपके पास उन्हें वापस करने का अधिक समय भी होगा।

प्रोडक्ट स्पेसिफिकेशन

ध्यान रखें कि आप जूतों को बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए मैटीरियल और हील हाइट आदि की सारी डिटेल पढ़ें। जूतों की डिटेल आपके सवालों को दूर करेगी और यदि फिर भी आपको कुछ समझ ना आए तो आप ऑर्डर करने से पहले कस्टमर केयर को कॉल कर सकते हैं।

https://hindi.popxo.com/article/buy-celebrity-style-fashion-belts-online-in-hindi

आपका स्टाइल

इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका जूतों का स्टाइल क्या है और आप किस तरह के जूतों में सबसे अधिक कम्फर्टेबल रहते हैं। हमेशा उन्ही जूतों का चुनाव करें जो आपको बहुत अधिक आरामदायक लगें।

ADVERTISEMENT

फर्स्ट ट्रायल

यदि आप किसी नए ब्रांड के जूते खरीद रही हैं, जिन्हें आपने पहले कभी ट्राई नहीं किया है तो पहले एक ही पेयर खरीदें और उसके साइज, क्वालिटी और कंफर्ट को देखें। यदि आप उस ब्रांड के जूते से संतुष्ट हों तो आप अन्य जूते भी उस ब्रांड के ऑर्डर कर सकती हैं।

घर में ही जूतों को करें ट्राई

किसी भी प्रकार के डैमेज से बचाने के लिए जूतों को घर के अंदर साफ जगह पर ही ट्राई करें। इससे आप आसानी से जूतों को वापस कर सकती हैं और आपको किसी तरह की परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।

सिक्योर पेमेंट

यदि वेबसाइट आपको सिक्योर पेमेंट का ऑप्शन नहीं देती है तो भूलकर भी उस वेबसाइट से जूते ना खरीदें और यदि आपको कोई शक हो तो कस्टमर केयर पर संपर्क करें।

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/tips-to-apply-red-lipstick-in-hindi

रिव्यू और रेटिंग

इसके अलावा जूतों को खरीदने से पहले उनके रिव्यू और रेटिंग भी जरूर चेक कर लें।

https://hindi.popxo.com/article/shweta-tiwari-shocking-transformation-in-hindi

क्रेडिबिलिटी चेक

यदि आप ब्रांड या फिर वेबसाइट की क्रेडिबिलिटी को चेक करना चाहती हैं तो उनके सोशल मीडिया हैंडल को देखें। इससे आपके सभी सवाल दूर हो जाएंगे। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
17 Feb 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT