ADVERTISEMENT
home / फैशन
#StopIt: फैशन की ये 10 गलतियां रोकें नहीं तो…!!

#StopIt: फैशन की ये 10 गलतियां रोकें नहीं तो…!!

फैशन अपने आप को express करने का तरीका है, इसे केवल show world से जोड़कर नहीं देखा जा सकता। यूं तो ये हमारी रोजमर्रा की ज़िन्दगी का हिस्सा है फिर भी हम कुछ गलतियां अनजाने में ही सही कर जाते हैं। कौन सी हैं ये गलतियां और इन्हें कैसे avoid करें, आपका साथ देने के लिए हम हैं न।

1. Wrinkled Shirt

आपकी शर्ट का पैटर्न भले ही trendy हो लेकिन अगर आप wrinkled shirt पहन रही हैं तो आप अपना charm खो देंगी। बात जब शर्ट की हो तो well ironed shirt आपकी presentation को कई गुना बढ़ा देती है।

2. बहुत ज्यादा Makeup

fashion-mistakes-2
दिन में कभी भी बहुत ज्यादा makeup न लगाएं। इस शौक को night functions और events के लिए छोड़ दें। याद रखें face और arms का अलग-अलग रंग सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खीचेंगे अगर आप दिन में बहुत makeup लगा लेंगी।

3. ज्वैलरी का overload

हर organ के लिए बने ज्वैलरी पीस एक साथ पहनना कभी भी समझदारी भरा कदम नहीं होता। नेकपीस और ईयरिंग में से एक बार में एक ही statement piece पहनें। क्या और कब पहनना है इसे decide करने के लिए इस बात पर ध्यान दें कि occasion क्या है।

ADVERTISEMENT

4. Unfit Pants

fashion-mistakes-4
अपने फिगर और हाइट को ध्यान में रखें बिना कोई भी pant पहन लेना। जितना जल्दी हो सके ऐसी सभी pants को अपने wardrobe से निकाल बाहर करिए जो आपके misfit दिखाती हैं। या अब इन्हें alter के बाद ही पहनें।

5. रंगत खो चुके shoes

शूज हमारे लुक को boost और ruin करने में अहम रोल प्ले करते हैं। तो प्लीज़ पुराने और घिस चुके shoes को निकाल फेकिंए। इनके प्रति लगाव आपके लिए किसी fashion disaster का कारण हो सकता है।

6. मैचिंग सेंटर न बनें

fashion-mistakes-6
शूज़, बैग और ड्रेस सब कुछ एक रंग का। क्या सच में ऐसा करना जरुरी है? सोचिए आप फैशन फिएस्टा दिखना चाहती हैं या matching center? इसलिए एक-दूसरे को compliment करते हुए shades चुनें।

7. शॉर्टस का मतलब हमेशा sexy नहीं

हम समझते हैं कि आपको glamorous दिखना पसंद है। लेकिन किसी भी party में mini skirt के साथ mini top वो भी deep neckline! ये आपको glamorous नहीं uncomfortable बनाएगा। साथ ही over do लगेगा। बेहतर है कि एक long और एक mini पीस सलेक्ट करें। ये आपको बैलेंस लुक और कंफर्ट दोनों देगा।

ADVERTISEMENT

8. नाखून और उंगलियां

fashion-mistakes-8
शेप में कटे हुए nails और साफ-सुथरी हाथ-पैर की उंगलियां काफी आकर्षक लगती हैं। ये न केवल आपकी खूबसूरती को बढ़ाती है बल्कि आपके hygiene sense को भी बताती हैं। बेहतर है nails के लिए एल्कोहल फ्री रिमूवर प्रयोग करें ताकि इनमें dryness न आए।

9. फिर वही गलती

Lingerie का मिसफिट होना ऐसी गलती है जिसे हम अक्सर करते हैं। सबसे बड़ी गलती तो यह है कि हम जानते हैं कि हमें ज्यादा टाइट या लूज़ ब्रा नहीं पहननी है, फिर भी…इसलिए lingerie से जुड़े फैशन डिजास्टर से बचने के लिए जरूरी है कि इसमें invest किया जाए।

10. खुशबू शॉप

fashion-mistakes-10
मन और माहौल दोनों को महकाने के लिए परफ्यूम जरुरी है। लेकिन इसका यह मतलब बिलकुल नहीं होता कि आप इतना परफ्यूम apply कर लें कि खूशबू शॉप लगने लगें। इसलिए परफ्यूम apply करते वक्त ध्यान रखें कि यह कफ, कॉलर और आर्मस में ही लगाना है। साथ ही hard perfume चुनने से बचें।

Images: shutterstock

ADVERTISEMENT
05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT