जीका वायरस अब तक कई देशों को खतरे की चपेट में ले चुका है और भारत के भी कई राज्यों में पैर पसारता जा रहा है। राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड के बाद अब ये वायरस यूपी यानि कि उत्तर प्रदेश में भी दस्तक दे चुका है। इसकी खबर मिलते ही सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही सभी अस्पतालों में भी जीका वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए विशेष सुविधायें उपलब्ध कराई जाने का भी सरकार की ओर से आदेश दिया गया है। आपको बता दें कि जीका वायरस इस समय एक ग्लोबल खतरा बनता जा रहा है। ब्राजील में लगभग 15 लाख लोग इससे प्रभावित हैं। इसीलिए हर किसी को इस वायरस से बचने के उपाय और लक्षण जरूर पता होने चाहिए।
क्या है जीका वायरस पर डॉक्टर्स की राय
अपोलो हॉस्पिटल की मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर राधिका के अनुसार, ”जीका वायरस डेंगू के जैसे ही एक मच्छर से फैलता है और इसके लक्षण आमतौर पर संक्रमित होने के 2 से 12 दिनों के अंदर दिखने लगते हैं। लेकिन जरूरी नहीं है कि हर मरीज में ये शुरुआती लक्षण दिखें ही। अगर कोई गर्भवती महिला जीका वायरस के संपर्क में आती है तो उसके होने वाले बच्चे के दिमागी विकास में रुकावट हो सकती है। प्रभावित व्यक्ति को गिलिन- बैरे सिंड्रोम होने का खतरा भी बढ़ सकता है, जिसके चलते लकवा होने की आशंका रहती है।”
ये भी पढ़ें – क्या आपको पता हैं हेल्थ से जुड़े ये 10 फैक्ट्स
जीका वायरस से जुड़ी कुछ अहम बातें
– जीका वायरस रोग को रोकने के लिए फिलहाल कोई वैक्सीन मौजूद नहीं है। लेकिन इसे कंट्रोल करने के लिए कई तरह के वैक्सीन बनाए जा रहे हैं।
– जीका को रोकने का एक ही तरीका है मच्छरों से बचाव।
– जीका वायरस दिन के समय में एडीज मच्छर के काटने से फैलता है।
– जीका वायरस फैलाने वाले मच्छरों ने डेंगू और चिकनगुनिया वायरस भी फैलाए हैं।
– मच्छरों के अलावा असुरक्षित शारीरिक संबंध और संक्रमित खून से भी जीका बुखार या वायरस फैलता है।
ये भी पढ़ें – पीरियड के ब्लड कलर से जानिए क्या बीमारी है आपको
जीका वायरस के लक्षण –
जीका वायरस के लक्षण डेंगू बुखार की ही तरह होते हैं, जैसे थकान, बुखार, लाल आंखें, जोड़ों में दर्द, सिरदर्द और शरीर पर लाल चकत्ते होना।
ये भी पढ़ें -अगर बिना कपड़े पहने सोना पसंद है तो जरूर पता होनी चाहिए आपको ये 7 बातें
WHO के अनुसार जानिए जीका वायरस से बचाव करने के तरीके –
– मच्छरों से बचने के लिए पूरे शरीर को ढककर रखना चाहिए।
– कोशिश करें कि हल्के रंग के ही कपड़े पहनें।
– जीका वायरस के संक्रमण को रोकने का सबसे अच्छा उपाय है मच्छरों की रोकथाम।
– अपने घर के आस- पास सफाई रखें। गंदा पानी जमा न होने दें।
– अगर आपको जीका वायरस के लक्षण महसूस हो रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, बिल्कुल भी देरी न करें।
– खून को जांचे बिना शरीर में ना चढ़वाएं।
ये भी पढ़ें -सावधान! मोमोज़ खाने का शौक आपको कर सकता है बहुत बीमार
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag