Love

Uff! उसे Irritate कर रही हैं आपकी ये 12 बातें!

Garima Singh  |  May 5, 2016
Uff! उसे Irritate कर रही हैं आपकी ये 12 बातें!

आपके कुछ शौक ‘उसे’ आपसे दूर कर सकते हैं!! आपका special one कैसा होना चाहिए इसे लेकर आपकी wish-list खासी लंबी है। साथ ही आप नहीं चाहती कि आपका guy वो काम करे जो आपको नापसंद हैं। आज हम आपको बता रहे हैं वो काम जो लड़कों को सख्त नापसंद होते हैं और लड़कियां उन्हें खासी priority देती हैं। अब आपको ध्यान देना होगा कि कहीं आप तो ऐसा कुछ नहीं कर रही हैं जो आपके और उसके बीच की दूरी का कारण बन जाए!!

1. आपकी वो टिक-टॉक

आपको हील पहनना पसंद है, हो भी क्यों न आप इसमें ज्यादा सेक्सी और gorgeous नज़र आती हैं। लेकिन जब आप उसके साथ outing के दौरान अपनी वो पसंदीदा पेंसिल हील पहनकर तैयार हो जाती हैं और पार्किंग से वेन्यू तक जाने में आप कई बार उसे बोल देती हैं कि आपको चलने में दिक्कत हो रही है… आप उसके साथ मूवी के लिए गई हैं और आपकी हील की टिक-टॉक से हॉल में मौजूद लोग आपकी तरफ देखने लगते हैं। उसके टोकने के बाद भी जब ये चीजें repeat हों तो…

2. ये मेहनत किसलिए

हर रोज़ नेलपेंट लगाती हैं, आप हर वो काम करने से बचती हैं जिसमें आपके nails को हार्म पहुंचने या creak होने का डर हो। क्या आपको पता है कि उसे ये लंबे नाखून बिल्कुल पसंद नहीं।

3. झनकती हुई आप

आपको वो बीट्स वाला key-ring पसंद है जिसे आपने अपने पर्स की चेन में टाई कर रखा है। आप हाथ में कई मेटल चूड़ियां या ब्रेसलेट कैरी करती हैं। यहां तक की आपको एंकलेट भी बीट्स वाली पहनना ही पसंद है…sorry dear! इनका साउंड आपको जितना पसंद है, उसे इतना ही नापसंद हो सकता है।

4. बड़ा हैंड बैग

ये trend में है इसलिए आप इसे कैरी कर रही हैं। fashionista होने का आपका ये अंदाज़ हर जगह चल सकता है पर यहां नहीं क्योंकि अक्सर लड़कों को लड़कियों के बड़े बैग पसंद नहीं आते।

5. फूलों का बागीचा

आपका perfume कितना ही nice क्यों न हो अगर इसका पता दूर से ही चल जाता है तो ये उसे पसंद नहीं आता।

6. सिग्नल क्लियर होना चाहिए

ये ज्यादातर गर्ल्स की खूबी होती है कि वो अपनी feelings को express करने को लेकर confuse रहती हैं। आप अपनी बातों और व्यवहार से जताती तो हैं कि आप उसे पसंद करती हैं लेकिन ऐसे भी दिखाती हैं कि उसे लेकर आपके मन में कोई special emotions नहीं हैं। इस तरह का confusion लड़कों को पसंद नहीं होता।

7. Demanding नेचर

ज्यादातर guys को demanding नेचर पसंद नहीं होता। फिर चाहे ये gift के मामले में हो या आपकी किसी प्लानिंग को लेकर।

8. कमियां गिनाना

कभी उसके दोस्तों की तो कभी अपने दोस्तों की, आप लगातार उसे लोगों की कमियां गिनाती रहती हैं। सिर्फ उसे ही क्यों, ज्यादातर लोगों को यह व्यवहार पसंद नहीं आता।

9. हर बात की पूछताछ

हो सकता है आप सिर्फ उसे बेहतर तरीके से समझने के लिए ऐसा करती हों लेकिन उसकी हर activity पर सवाल करना उसे पसंद नहीं आता।

10.  ये जरूरी सलीका

जरूरी नहीं हर बात पर आपकी और उसकी thinking मैच करे। तो उसके किसी भी सवाल पर केवल इसलिए हां मत कहिए क्योंकि आपको लगता है कि वो वैसा करना चाहता है। या फिर आपके न कहने पर उसे बुरा लग जाएगा। दरअसल वो आपको जानना और समझना चाहता है। तो वही कहो जो आपको सही लगे।

11. जबरदस्ती का दखल

ये सही है कि आप उसको उसकी फिक्र रहती है लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप उसे खाने-पीने, सोने और कपड़े पहनने का पाठ पढ़ाती रहें।

12. खूबसूरत दिखना है

हर लड़का ये तो चाहता है कि उसकी पार्टनर beautiful लगे लेकिन आपके चेहरे का ज्यादा मेकअप और मेकअप में बहुत टाइम लगाना… ये दोनों ही उन्हें सख्त नापसंद होते हैं।

Gifs: Tumblr.com

यह भी पढ़ें: लड़के चाहते हैं लड़कियां जानें Sex के बारे में ये 17 बातें

यह भी पढ़ें: ये 7 काम वो आपकी दीवानगी में ही कर सकता है

Read More From Love