अपनी मदद करें

क्या वाकई आपके सपनों का भी कुछ मतलब होता है? जानिए यहां…

Garima Singh  |  May 5, 2016
क्या वाकई आपके सपनों का भी कुछ मतलब होता है? जानिए यहां…

हम सभी सपने देखते हैं। कभी खुली आंखों से तो कभी बंद आंखों से, Right! खुली आंखों से यानी जागते हुए सपने देखना तो हम सभी के control में होता है लेकिन बंद आंखों से यानी सोते हुए सपने देखने पर हमारा कोई control नहीं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि सोते हुए देखे गए Dream का भी कोई मतलब हो सकता है! जैसे अगर हमने सपने में कोई जानवर, किसी की शादी, किसी की Death या भगवान देखें हैं तो इसका क्या मतलब होता है?? दरअसल ऐसी पुरानी मान्यताएं और old sayings हैं। सपनों के बारें में …

1. सपने में खाना देखना

सपने में खाने की चीजें देखने का मतलब होता है कि आपके profession या कारोबार से जुड़ी कोई अच्छी खबर आपको मिलने वाली है। वहीं सपने में अपने आप को खाना खाते हुए देखने का मतलब माना जाता है कि आप बीमार होने वाले हैं! (तो डरना किसलिए बस अपनी extra care शुरू कर दीजिए!)

2. किसी की Death देखना

कहा जाता है कि Dream में किसी की death देखने का मतलब होता है कि उस व्यक्ति की उम्र और बढ़ गई है! तो अगर आप अपने किसी dear one के लिए ऐसा देख लें तो डरने की नहीं बल्कि खुश होने की जरूरत है!

3. देवी-देवता देखना

सपने में भगवान को देखने का मतलब होता है कि आप जिन कामों के लिए कब से efforts कर रहे हैं वो पूरे होने वाले हैं। साथ ही अगर देवी मां आपको कुछ देते हुए दिखाई दें तो इसका मतलब होता है कि आपको कोई बड़ी post मिलने वाली है, आपका यश बढ़ने वाला है।

4. सपने में ढोलक बजाते हुए देखना

अगर कोई girl सपने में खुद को ढोलक बजाते हुए देखती है तो ये इस बात को indicate करता है कि उसकी जल्द शादी होने वाली है। अगर कोई married male खुद को ढोल बजाते हुए देखता है तो इसका मतलब होता है कि उसके घर में जल्द बेबी आने वाला है।

5. चूहा देखना

अगर आपने सपने में मरा हुआ चूहा देखा है तो मन खराब करने की कोई जरूरत नहीं है। इस बात का मतलब होता है कि लंबे समय से चली आ रही आपकी परेशानियां जल्द ही खत्म होने वाली हैं।

6. तितली

सपने में खुद को तितली के पीछे भागते हुए देखते हैं और उसे पकड़ लेते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपकी शादी उसी से होगी जिससे आप करना चाहते हैं। (मतलब थोड़ा effort करेंगे तो parents मान ही जाएंगे…उसके भी और आपके भी!)

7. किसी जानवर को देखना

सपने में किसी हिंसक जानवर को देखने का मतलब होता है कि आपकी life में दिक्कतें बढ़ने वाली हैं। अगर आप जानवर को खुद पर हमला करते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि ये दिक्कतें जल्द ही बढ़ ही जाएंगी। अगर आप उस जानवर को किसी और पर हमला करते हुए देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपकी life में कोई miss happening होने वाली है।( so be careful!)

8. मशीन देखना

अगर आप सपने में offices में use होने वाली machines देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपको अपने कारोबार में लाभ होने वाला है।

9. आंखें

अगर आपने सपने में अपनी आंखें लाल देखी हैं तो इसका मतलब होता है कि आप जल्द बीमार होने वाली हैं और अगर आपने अपनी आंखें सूजी हुई देखी हैं लेकिन किसी तरह का दर्द नहीं महसूस किया तो इसका मतलब होता है कि आपकी life पहले से ज्यादा happy होने वाली है!

Gifs: Tumblr.com

यह भी पढ़ें:  #LoveForever: इन 15 बातों से जानें कितना गहरा है आपका रिश्ता

यह भी पढ़ें: #DreamWithMe: आंखें नहीं हौसले सपने दिखाते हैं!

Read More From अपनी मदद करें