लाइफस्टाइल

वो 11 बातें, जो आपको अपने बच्चों से कभी नहीं बोलनी चाहिए, पड़ता है नकारात्मक असर

Megha Sharma  |  Nov 16, 2023
वो 11 बातें, जो आपको अपने बच्चों से कभी नहीं बोलनी चाहिए, पड़ता है नकारात्मक असर

सभी पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए बेस्ट ही चाहते हैं और हमेशा अपने बच्चों की खुशियों के बारे में सोचते हैं। हालांकि, फिर भी कई बार माता-पिता जाने-अनजाने या फिर गुस्से में कुछ ऐसी बातें अपने बच्चों को बोल देते हैं जो उन्हें काफी बुरी लगती हैं। इतना ही नहीं इन बातों का बच्चों पर गहरा प्रभाव भी होता है और कहीं न कहीं ये बच्चों की मेंटल हेल्थ को भी प्रभावित करती है। ऐसे में ये बहुत जरूरी है कि आप अपने बच्चों से सोच समझ कर बात करें। इतना ही नहीं गुस्से में भी आपको अपने शब्दों का बेहद ध्यान रखना चाहिए। हम ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बच्चे की परवरिश के दौरान ये ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि उन्हें ऐसा लगे कि उनकी बात आपके लिए मायने रखती है। इस वजह से भूलकर भी अपने बच्चों को नीचे बताई गई बातें न बोलें। 

1. ”काश तुम तुम्हारे भाई/बहन जैसे होते”। 

अगर आप अपने बच्चों में कंपैरिजन करते हैं तो इससे बच्चों के बीच खटास आ जाती है। 

2. ”ये बहुत स्टुपिड था”।

अगर आप नेगेटिव लेबल का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके बच्चे के सेल्फ-कॉन्फिडेंस पर नकारात्मक प्रभाव होता है। 

3. ”तुम बहुत सेंसिटिव हो”।

अगर आप बच्चों द्वारा उनकी भावना शेयर करने पर गलत तरह से रिएक्ट करते हैं तो वो आपसे खुलकर अपनी फीलिंग्स के बारे में कभी बात नहीं कर पाएंगे। 

4. ”तुम हमेशा…” या ”तुम कभी नहीं…”

इस तरह की बातें बच्चों में फ्रस्ट्रेशन या फिर रिसेंटमेंट का कारण बनती हैं। 

5. ”मैं तुमसे बहुत निराश हूं”। 

इस तरह की स्टेटमेंट कभी भी बच्चों पर अच्छा प्रभाव नहीं डालती हैं। इसकी जगह आपको बच्चे की वॉर्थ की जगह उनके व्यवहार पर ध्यान देना चाहिए। 

6. ”तुम बहुत मोटे” या फिर ”तुम बहुत पतले हो”।

अपने बच्चे की अपीयरेंस के ऊपर कमेंट करने से उन्हें बॉडी इमेज ईशू होने लगते हैं। 

7. ”तुम ये समझने के लिए बहुत छोटे हो”।

आपको अपने बच्चे की काबीलियत पर कभी शक नहीं करना चाहिए या फिर उम्र के मुताबिक किसी चीज को लेकर अपना फैसला तुरंत नहीं सुनाना चाहिए। अगर उन्हें कोई चीज समझनी है और आपको लगता है कि वो इसके लिए अभी छोटे हैं तो आप उन्हें आसान भाषा में वो चीज समझा सकते हैं। 

8. ”मैं बहुत बिजी हूं”। 

अगर आप बार-बार अपने बच्चों को बोलते हैं कि आप बहुत व्यस्त हैं तो उन्हें लगने लगेगा कि आपकी जिंदगी में उनके लिए कोई जगह नहीं है। 

9. ”क्योंकि मैंने ऐसा कहा था…”।

एक्सप्लेन न करने की वजह से बच्चों को चीजें समझने या फिर उन्हें सीखने में परेशानी हो सकती है। आपको अपने बच्चे से खुद की इज्जत डिमांड करने की जगह इसे कमाना चाहिए। 

10. ”तुम बुरे बच्चे हो”। 

इस तरह की बात बोलने से बच्चे की किसी तरह की मदद नहीं होती है। इसकी जगह उन्हें गिल्ट महसूस हो सकता है। 

11. मैंने तो तुम पर गिव अप कर दिया है। 

ऐसा बोलने से बच्चे का मोटीवेशन या फिर उम्मीद खत्म होती है। इस वजह से आपको उन्हें ऐसा कभी नहीं बोलना चाहिए। 

Read More From लाइफस्टाइल