कभी अकेले बाहर जाते हुए या कहीं से आते हुए आपको डर या घबराहट महसूस हुई है? आजकल के इस unsafe माहौल में ऐसा महसूस करना बहुत आम सी बात हो गई है, खासकर लेडीज़ के लिए; फिर चाहे आप कितनी भी accomplished या independent औरत हों। Sadly, ये कड़वा सच है! और इसलिए हमें अपनी पर्सनल सेफ्टी को हल्के में नहीं लेना चाहिए! बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स का कहना है कि हमला होने पर सबसे पहली चीज़, जो आपको करनी चाहिए, वो है – “escape” यानि कुछ भी करके वहां से भागना – लेकिन इसके लिए आपको कुछ करना होगा, जिससे आपको भागने का समय मिल सके। अब सभी के पास तो सेल्फ -डिफेन्स या आत्म-रक्षा की ट्रेनिंग नहीं होती है, लेकिन हैंडबैग ऐसी चीज़ है, जो अमूमन सभी के पास हर वक़्त रहता है और कुछ ऐसी बेसिक चीज़ें हैं, जो आपके हैंडबैग में मौजूद होती हैं या होनी चाहिए, जिन्हें आप मुश्किल वक़्त के समय इस्तेमाल कर सकती हैं। क्या हैं वो चीज़ें, जानने के लिए आगे पढ़ें!
1. Handy स्प्रे
2. कलम की ताकत
कलम यानि pen भी आपके काम आ सकता है। कैसे? अगर आप किसी पर pen से ज़ोर से हमला करती हैं, तो इसकी पॉइंटेड टिप सामने वाले को गहरा ज़ख्म देने का दम रखती है और अगर आप गर्दन, कलाई या जांघ (thigh) को टारगेट करती हैं, तब तो इसका असर और भी ज़्यादा होता है। वो कहते हैं ना कि “कलम में तलवार से भी ज़्यादा ताकत होती है”!
3. पॉकेट नाइफ
4. चाबियों का गुच्छा
आपके घर, गाड़ी, etc की चाबियां भी काम की होती हैं। चाबियों के गुच्छे की एक-एक चाबी को दो उंगलियों के gap के बीच रखें और मुट्ठी बना लें, और सामने वाले पर अटैक कर दें; ये एक तरह की पॉइंटेड knuckle रिंग की तरह काम करेगी। इसे अगर ज़ोर से चेहरे (आंख, ठुड्डी, नाक या कान) पर मारा जाए, तो ये बहुत असरदार होता है। ज़ोर से नाक पर मारने से, सामने वाले को चक्कर आ जाते हैं। तो लेडीज़ अपनी पूरी ताकत से इसका इस्तेमाल करने पर आपको भागने का समय मिल जाएगा!
5. मशहूर pepper स्प्रे
6. पोर्टेबल पैनिक अलार्म
ये ऐसे अलार्म होते हैं, जो हाई डेसिबल साउंड पैदा करते हैं यानि बहुत तेज़ और तीखी आवाज़ करते हैं। जब भी आप किसी मुसीबत में हों, तो इस अलार्म का बटन दबा दें, ये इतनी तेज़ आवाज़ करेगा कि काफी दूर तक लोगों को सुनाई देगी और हो सकता है ऐसी आवाज़ सुनकर ही सामने वाला भाग जाए! ये key chain की तरह भी मिलते हैं और इसलिए इन्हें carry करना काफी आसान होता है।
7. सेफ्टी स्टन गन
8. सेफ्टी app
मोबाइल तो आप हमेशा अपने पास रखती ही हैं! तो अपने मोबाइल में एक सेफ्टी app (जैसे damini, meAgainstrape, smartshehar safety, etc) ज़रूर इंस्टॉल करें। आपके मुसीबत में होने पर ये आपके दिए हुए इमरजेंसी कॉन्टेक्ट्स पर SMS, आपकी लोकेशन के साथ भेज देगा, जिससे आपकी मदद के लिए लोग आ सकते हैं। इसके अलावा कुछ apps में आप कुछ सेकंड की रिकॉर्डिंग या पिक्चर भी सेव और send कर सकती हैं। कुछ apps को आप स्पीड डायल पर भी रख सकती हैं, जिससे एक बटन दबाते ही आपका app अपना काम शुरू कर देगा।
Images: Shutterstock.com
यह भी पढ़ें: Tanning से बचने के लिए आज़माएं ये 7 आसान टिप्स!
यह भी पढ़ें: गर्मियों में ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल!
Read More From फैशन
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
PICS: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, इन 9 एक्ट्रेसेस से लें विंटर जैकेट इंस्पीरेशन
Megha Sharma
आलिया भट्ट के जंपसूट लुक्स हमेशा होते हैं Stylish और Sassy, देखें एक्ट्रेस के 7 Pics
Garima Anurag