हमारे समाज में virginity बहुत important मानी जाती है। Virginity को हम इतनी तरजीह देते हैं कि इससे जुड़ी हर बात हमें भीतर तक झकझोर देती है। इसे ‘वक्त से पहले’ खोने के बाद हमें लगता है हमने अपनी लाइफ का सबकुछ ही खो दिया। Girls! वक्त की ज़रूरत है कि आप ऐसी दकियानूसी सोच से बाहर आएं। हम बता रहे हैं आपको वो चीज़ें जो आप अपनी virginity खोने के बाद भी नहीं खोतीं।
1.आप नहीं खोतीं अपना character
2. आपका standard भी नहीं गिरता है
Virginity खोने से standard का कोई लेना-देना नहीं है। ऐसा नहीं है कि virginity खोते ही आप अपने होश-ओ-हवास खो देती हैं और खुद की पसंद का लड़का चुनने लायक नहीं रहती हैं।
3. और अपना ‘worth’ तो बिल्कुल भी नहीं
4. या फिर आपका Innocence
मानने वाले यही मानते हैं कि जब तक आप virgin हैं आप सीधी-सादी हैं पर सेक्स के बाद आप में वो सीधापन नहीं रह जाता। आप अब adult हो जाती हैं। अब आप खुद सोचिए कोई इंसान भला रातों-रात mature कैसे हो सकता है?
5. आप की dignity को भी कुछ नहीं होता
6. Moral values का इनसे कोई मतलब नहीं
सेक्स के बाद अगर आपकी सोच, आपके विचार और आपकी मान्यताएं नहीं बदलतीं तो आपके moral values कैसे बदल सकते हैं? एक unethical इंसान सेक्स के बाद भी unethical ही रहता है और ethical इंसान के ethics भी सेक्स के बाद वैसे के वैसे रहते हैं।
7. आप नहीं खोतीं है अपनी respect
Confident रहें, क्योंकि यही आपको बनाता है। 🙂
Gifs: tumblr.com, giphy.com
यह स्टोरी POPxo हिंदी के लिए Riwa Singh ने लिखी है।
यह भी पढ़ें: 10 Situations जब आप ज़रूर जायें gynaecologist के पास
यह भी पढ़ें: Relax! इन 17 बातों को लेकर परेशान न हों Sex Life में
Read More From अपनी मदद करें
खुद को पैम्पर करने के लिए Amazon से खरीदें ये 7 सेल्फ केयर प्रोडक्ट्स, कीमत 1000 रुपये से भी कम
Archana Chaturvedi