“Relationship” सभी की लाइफ का अहम हिस्सा होता है! रोमांटिक relationship में commit करना किसी भी लेडी के लिए बहुत बड़ी बात होती है। सभी रिश्ते अलग तरह के होते हैं, लेकिन सभी में कुछ चीज़ें समान होती हैं – फिर चाहे आपका रिश्ता नया हो या पुराना, आप शादीशुदा हो या ना हो – और ये चीज़ें हर औरत अपने रिश्ते में चाहती है। लेकिन सच ये है कि हर औरत ये चीज़ें “deserve” करती है और उसे ये मिलनी ही चाहिए। तो क्या है वो चीज़ें, जानने के लिए आगे पढिए!
1. बहुत सी “हंसी और खुशी”
2. “ईमानदारी और सच्चाई” का हो साथ
जिस रिश्ते में सच्चाई और ईमानदारी होती है, वो रिश्ता हर परिस्थिति में मजबूत बनाए रहता है। इसलिए आपके relationship ये बेहद ज़रूरी है!
3.“विश्वास” है कीमती
4. “Understanding” से बनेगी बात
जो आपकी अच्छी-बुरी सब बातों को समझे, situations को समझे और आपके साथ मिलकर, समझदारी से आगे बढ़े।
5. “आज़ादी” के पंख
6. “बेझिझक” जीने का एहसास
जी हां, जिसके साथ आप सारी नादानियां और silly बातें बिना हिचके कर सकें। आपको ये नहीं सोचना पड़े कि वो क्या सोचेगा? या उसके सामने मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए! रिश्ता तो वही है जब आप अपने पार्टनर के साथ silly से silly चीज़ भी बेझिझक एंजॉय करें!
7. “छोटी-छोटी बातें” होती हैं बड़ी
8. जो आपको “सुने”
जब आपको कोई ज़रूरी बात करनी हो या ऑफिस में किसी ने आपका काम खराब किया हो, तब गुस्सा होने या आपको चुप करने कि जगह वो आपको अपनी undivided attention दे और आपकी पूरी बात प्यार से सुने।
9. हर कदम साथ
10. रिश्ते की “Security”
रिश्ते में Secure करना एक बुनियादी ज़रूरत है। आपको अपने पार्टनर पर ये भरोसा होना चाहिए जैसे कि आप उसके साथ upset या गुस्सा हो सकती हैं, बिना इस डर के कि आपका रिश्ता खत्म हो सकता है।
11. Partner का टाइम
किसी भी रिश्ते को गहरा बनाने और चलाने के लिए, उसे समय देना बेहद ज़रूरी है – चाहे रिश्ता नया हो या पुराना। इसलिए आपको अपने पार्टनर और आपके रिश्ते को भी समय और attention देनी चाहिए।
12. “खुलकर करें बातचीत”
13. जिसके लिए “आपका साथ” हो कीमती
एक दूसरे से मिलकर आप दोनों को अच्छा लगे, खुशी हो, excitement हो – चाहे रिश्ता नया हो या पुराना! आपके खराब मूड में भी वो आपको अच्छा महसूस कराए…जो आपकी और आपके साथ कि कद्र करे!
14. “आप जैसी हैं, वैसे ही आपको अपनाए”
15. Intimacy भी है ज़रूरी
Physical Intimacy के साथ ही इमोशनल intimacy भी बेहद ज़रूरी है। ये आप दोनों की Bonding को और गहरा बनाती है।
16. “सम्मान” के बिना है सब बेकार
17. वो हो आपका “बेस्ट फ्रेंड”
आपका बॉयफ्रेंड, पति…होने से पहले आपका पार्टनर आपका सबसे अच्छा दोस्त होना चाहिए। ये दोस्ती का रिश्ता आपके रिश्ते को मजबूत और गहरा करेगा क्योंकि आप दोनों के बीच कोई हिचक, डर etc नहीं होगा। इसलिए अपने पार्टनर को सबसे पहले अपना बेस्ट फ्रेंड बनाए! ☺
तो लेडिज, ये छोटी लेकिन ज़रूरी चीज़ें हम सभी अपने रिश्ते में deserve करते हैं! यही चीज़ें रिश्ते को कामयाब भी बनाती हैं!!
Gifs: giphy
यह भी पढ़ें: 20s में Single हैं? लोगों की ये 8 बातें करें बिल्कुल Ignore!
यह भी पढ़ें: #LoveForever: इन 15 बातों से जानें कितना गहरा है आपका रिश्ता
Read More From रिलेशनशिप
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए परफेक्ट होते हैं इन 4 राशियों के लोग, इनकी वफादारी की दी जाती है मिसाल
Archana Chaturvedi